Home समाचार जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार दिल्ली, देखिए...

जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार दिल्ली, देखिए तस्वीरें-

SHARE

भारत जी-20 शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। शिखर सम्‍मेलन के लिए विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडलों का आना जारी है। 9 से 10 सितम्बर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए विश्व के तमाम बड़े राष्ट्राध्यक्ष और नेता भारत पहुंच रहे हैं। ये विश्व नेता इस दौरान जलवायु परिवर्तन, भूराजनीति और बहुपक्षीय सहयोग के साथ वैश्विक विकास की तमाम चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

यह शिखर सम्मेलन सभी जी20 प्रक्रियाओं और बैठकों की परिणति के रूप में काम करेगा जो मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और सिविल सोसायटी के बीच वर्ष भर आयोजित की जाती रही हैं। शिखर सम्मेलन के समापन पर जी20 नेताओं की घोषणा स्वीकार की जाएगी, जिसपर विभिन्न बैठकों के दौरान पहले चर्चा की गई है।

भारत ने इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता अधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर, 2022 को ग्रहण की थी। इसकी थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ या ‘एक पृथ्वी-एक परिवार-एक भविष्य’ है। यह जी20 शिखर सम्मेलन भारत के लिए वैश्विक मामलों में अपनी भूमिका प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर है। 20 सदस्य देशों वाले इस समूह में कई विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी करीब 15 द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं। देखिए जी20 शिखर सम्मेनलन से संबंधित कुछ तस्वीरें-

Leave a Reply