देश में टीकाकरण कवरेज 38.76 करोड़ से अधिक हो चुका है। 14 जुलाई को सात बजे सुबह तक की रिपोर्ट के अनुसार कुल 38,76,97,935 टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 37,14,441 टीके लगाये गए। इसके साथ ही अब तक कुल 3,01,04,720 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 41,000 मरीज स्वस्थ हुए हैं। यह कुल रिकवरी दर का 97.28 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में 38,792 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 17 दिनों से लगातार 50,000 से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं। सक्रिय मामले आज 4,29,946 हैं और सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों के अब केवल 1.39 प्रतिशत हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में कुल 19,15,501 टेस्ट किए गए। कुल मिला कर अभी तक 43.59 करोड़ से अधिक 43,59,73,639 जांचें की गई हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.25 प्रतिशत है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.10 प्रतिशत है। लगातार 23वें दिन दैनिक पॉजिटिविटी दर तीन प्रतिशत से कम रही है।
केंद्र सरकार द्वारा अब तक वैक्सीन की 39.59करोड़ से अधिक कुल 39,59,21,220 खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की गई हैं। बेकार हो जाने वाली खुराकों को मिलाकर कुल 38,07,68,770 खुराकों की खपत हो चुकी है। अब भी राज्यों और निजी अस्पतालों के पास टीके की 1.51 करोड़ से अधिक खुराकें बची हैं, जिन्हें लगाया जाना है।