Home कोरोना वायरस स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कोरोना वैक्सीन की नहीं है कोई...

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कोरोना वैक्सीन की नहीं है कोई कमी, भ्रम फैलाने वालों को चेताया

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विश्व का सबसे बड़ा मुफ्त वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन रिकॉर्ड संख्या में नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। 38 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद कई विपक्षी नेता जनता में भ्रम फैलाने में जुटे हैं केंद्र सरकार वैक्सीनेशन के कार्य को ठीक से नहीं चला रही है। इन आरोपों का जवाब देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मोर्चा संभाला है और एक के बाद एक कई ट्वीट कर पूरी स्थित को साफ किया है। उन्होंने विभिन्न राज्य सरकारों और नेताओं के बयान एवं पत्रों से मिली जानकारियों का जवाब देने के साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि इस मुद्दे पर निरर्थक बयानबाजी कर भ्रम फैलाना ठीक नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री श्री मांडविया ने कहा कि सरकारी और निजी अस्पतालों के जरिए टीकाकरण हो सके, इसलिए जून महीने में 11.46 करोड़ वैक्सीन की डोज राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराए गए थे। साथ ही जानकारी दी कि जुलाई के महीने में इस उपलब्धता को बढ़ाकर 13.50 करोड़ किया गया है। उन्होंने बताया कि जुलाई में राज्यों में वैक्सीन के कितने डोज उपलब्ध कराई जाएगी, इसकी जानकारी केंद्र सरकार ने राज्यों को 19 जून, 2021 को ही दे दी थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक 27 जून व 13 जुलाई को केंद्र की ओर से राज्यों को जुलाई के पहले व दूसरे सप्ताह के लिए उन्हें हर दिन की वैक्सीन उपलब्धता की जानकारी बैच के हिसाब से एडवांस में ही दी गई। उन्होंने कहा कि राज्यों को यह अच्छी तरह से पता है कि उन्हें कब और कितनी मात्रा में वैक्सीन डोज मिलेंगे। साथ ही समझाया कि केंद्र सरकार ने ऐसा इसलिए किया है ताकि राज्य सरकारें जिला स्तर तक वैक्सीनेशन का काम सही योजना बनाकर कर सकें और लोगों को कोई परेशानी नहीं हो।

श्री मांडविया ने आगे कहा कि अगर केंद्र पहले से ही अपनी तरफ से ये जानकारियां एडवांस में दे रही है और इसके बावजूद भी हमें कुप्रबंधन और वैक्सीन लेने वालों की लंबी कतारें दिख रही हैं तो यह बिल्कुल स्पष्ट है कि समस्या क्या है और इसकी वजह कौन है। मीडिया में भ्रम व चिंता पैदा करने वाले बयान देने वाले नेताओ को इस बात पर आत्म-निरीक्षण करने की जरूरत है क्या उन्होंने शासन प्रक्रिया व इससे सबंधित जानकारियों से इतनी दूरी बना ली है कि वैक्सीन आपूर्ति के संदर्भ में पहले से ही दी जा रही जानकारियों का उन्हें कोई अता-पता नहीं है?

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिख कर निर्देश दिया है कि वो भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोरोना दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराएं। उन्होंने लिखा है कि अनलॉक होने के बाद ऐहतियात बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश के कई इलाकों में हिल स्टेशंस से लेकर ट्रांसपोर्ट तक में लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है, जिसे नियंत्रित किए जाने की ज़रूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि भीड़ न तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रही है और न ही लोग मास्क लगाने को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने याद दिलाया कि अभी तक कोरोना की दूसरी लहर ख़त्म नहीं हुई है, ऐसे में ‘दवाई भी और कड़ाई भी’ का पालन करते हुए कोरोना दिशानिर्देशों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। जाहिर है कि मंगलवार को पीएम मोदी ने भी पर्यटक स्थलों पर भीड़भाड़ को लेकर चेताया था।

Leave a Reply