Home कोरोना वायरस देश में लगातार घट रहे कोरोना के मामले, ठीक होने वालों की...

देश में लगातार घट रहे कोरोना के मामले, ठीक होने वालों की दर हुई 84.34 प्रतिशत

SHARE

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही ठीक होने वाले की दर लगातार बढ़ रही है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 84.34 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 76 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि ठीक होने वालों की कुल संख्‍या 55.86 लाख से ज्यादा हो गई है। इससे संक्रमित लोगों की संख्‍या कुल संक्रमित मामलों का सिर्फ 14.11 प्रतिशत रह गई है।

इस समय देश में 9.34 लाख रोगियों का उपचार किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 74,242 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से कुल संक्रमित लोगों की संख्‍या 66.23 लाख से अधिक हो गई है।

केन्‍द्र सरकार की कार्यनीति के प्रभावी कार्यान्‍वयन और टेस्‍ट-ट्रैक-ट्रीट में वृद्धि से ठीक होने वालों की संख्‍या बढ़ी है और मृत्‍यु दर में कमी आई है। देश में संक्रमण से मरने वालों की दर दुनिया में सबसे कम 1.55 प्रतिशत है।

देश में अब तक 8.11 करोड से अधिक नमूनों की जांच की गई है। केन्‍द्र सरकार और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर सुसंगठित तरीके से जांच की सुविधाओं को बढ़ा रहे हैं। भारत में जांच की क्षमता प्रतिदिन 15 लाख के आसपास पहुंच गई है।

कोरोना संबंधी तकनीकी सवाल technicalquery.covid19@gov.in और अन्‍य सवाल ncov2019@gov.in और @CovidIndiaSeva पर भेजे जा सकते हैं। कोरोना से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्‍तर जानने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: +91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें। कोरोना पर राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची इस तरह है-

Leave a Reply