Home समाचार कांग्रेस की दोहरी राजनीति! 2010 में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को खारिज...

कांग्रेस की दोहरी राजनीति! 2010 में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को खारिज करने वाले आज कर रहे लागू करने का वादा

SHARE
फोटो सोशल मीडिया

पंजाब से हजारों किसान फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य-एनएसपी की गारंटी मांगते हुए एक बार फिर आंदोलन के लिए दिल्ली आ रहे हैं। किसानों की इस मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे इसे लागू करेंगे। लेकिन आपको हैरानी होगी कि अभी फसलों की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी लागू करने का वादा करने वाली कांग्रेस, इसके पहले जब उनकी अपनी सरकार थी तो इससे साफ इनकार कर दिया था। अभी किसान आंदोलन को हवा देने के लिए राहुल गांधी सहित कांग्रेस के तमाम नेता स्वामीनाथन रिपोर्ट की एमएसपी वाली जिस सिफारिश को लागू करने का वादा कर रहे हैं, उसी सिफारिश को 2010 में कांग्रेसी सरकार ने खारिज कर दिया था। उस समय बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर के सवाल पर तत्कालीन कृषि मंत्री केवी थॉमस ने राज्यसभा में यह कहते हुए स्वीकार करने से इनकार कर दिया था कि इसका अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा था कि अगर इसे लागू किया तो इसका बाजार पर बुरा असर होगा और इकॉनोमी प्रभावित होगी। ऐसे में अब केंद्र में बीजेपी की सरकार होने पर कांग्रेस के इस दोहरापन पर आप क्या कहेंगे। सोशल मीडिया पर तो लोग कांग्रेस को फटकार लगा रहे हैं। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं।

Leave a Reply