कनाडा ने भारत को भड़का कर खालिस्तानियोंं के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं। मोदी सरकार ने कनाडा के आरोपों को काफी गंभीरता से लिया है और उसे हर स्तर पर करारा जवाब देने का फैसला किया है। इसी के तहत भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 26 सितंबर, 2023 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से कनाडा को अंतरराष्ट्रीय कूटनीति का पाठ पढ़ाया। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद के मामले में अब कनाडा और पश्चिमी देशों का दोहरा मानदंड नहीं चलेगा। वहीं भारत में एनआईए ने खालिस्तानियों, गैंगस्टरों और उनके समर्थकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 51 जगहों पर छापेमारी की है। इससे पहले मोदी सरकार ने जांच और कार्रवाई में तेजी लाने के लिए एनआईए को मजबूत करने का फैसला किया। अब एनआईए, आईबी, रॉ, एटीएस की बड़ी मीटिंग होने वाली है। इससे पता चलता है कि सरकार किसी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। आने वाले समय में खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर्स के नेटवर्क को खत्म करने के लिए तेजी से सख्त कार्रवाई होगी।
Terrorist-gangster-smuggler nexus: NIA raids 51 places across 6 states in 3 cases
Read @ANI Story | https://t.co/XSy3sGWZXZ#NIA #Punjab #Khalistan pic.twitter.com/h0KBFJkmm5
— ANI Digital (@ani_digital) September 27, 2023
पाकिस्तान-खालिस्तान-ड्रग्स डीलर गठजोड़ पर प्रहार
भारत में खालिस्तान समर्थकों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई तेज हो गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार (27 सितंबर, 2023) की सुबह छह राज्यों की 51 जगहों पर छापेमारी शुरू की। इसमें पंजाब में 30, राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2, दिल्ली-एनसीआर और यूपी में 1-1 शामिल है। एनआईए ने यह कार्रवाई पाकिस्तान, खालिस्तानी आतंकियों और ड्रग्स डीलर्ज के गठजोड़ को खत्म करने के लिए की है। कई गैंगस्टरों से पूछताछ के दौरान भी ये सामने आया है कि इस गठजोड़ का इस्तेमाल टेरर फंडिंग, हथियार सप्लाई और भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाता हैं। दरअसल, भारत में बैठे आतंकी कनाडा और अन्य देशों में बैठे खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों को हवाला चैनल के माध्यम से हथियार और ड्रग्स भेजते हैं।
#WATCH | NIA raids underway in Punjab’s Bathinda
National Investigation Agency (NIA) is conducting raids across 6 states in 3 cases in 51 locations belonging to associates of Lawrence Bambiha and Arsh Dalla gangs: NIA pic.twitter.com/0YJqkq3mEO
— ANI (@ANI) September 27, 2023
एनआईए की हिरासत में अर्श डल्ला का करीबी सहयोगी जोरा
एनआईए की छापेमारी में पंजाब के फिरोजपुर से सूचीबद्ध आतंकवादी अर्शदीप डल्ला के करीबी सहयोगी जोन्स उर्फ जोरा नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली में यादविंदर उर्फ जशनप्रीत से पूछताछ हो रही है। उसके बैंक खातों में संदिग्ध लेनदेन का पता चला है। राजस्थान के सूरतगढ़ में एक छात्र नेता के आवास पर छापा मारा गया है। एनआईए की टीम उत्तराखंड के देहरादून जिले के क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र में एक गन डीलर के आवासीय परिसर में छापेमारी कर रही है। इसके अलावा लॉरेंस बिश्नोई, बंबीहा, और अर्शदीप डल्ला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित परिसरों पर तीन अलग-अलग मामलों में छापेमारी की जा रही है। हरियाणा के रोहतक में एनआईए की टीम गैंगेस्टर हिमांशु भाऊ के करीबियों के ठिकानों की तलाशी में जुटी हुई है।
#WATCH | Police in Ferozepur take a man into custody as NIA raids are underway at various locations of associates of Canada-based terrorist Arshdeep Singh Dala in Punjab pic.twitter.com/xRvqiMg7pr
— ANI (@ANI) September 27, 2023
संपत्तियों को सील, बैंक खातों को फ्रीज और गिरफ्तारी की कार्रवाई
एनआईए इस जांच में भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों की संपत्तियों को सील करने जा रही है। इसके साथ ही उनके बैंक खाते को भी फ्रीज कर दिया जाएगा और आतंकी संबंध पाए जाने पर गिरफ्तारी भी हो सकती है।एनआईए की जांच में हरियाणा और पंजाब में छिपकर बैठे गैंगस्टर्स के संबंध खालिस्तानी आतंकियों के साथ होने के सबूत मिले है। कनाडा में शरण लिए अर्शदीप डल्ला कथित तौर पर खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) का संचालन कर रहा है। वह भारत में अपने सहयोगियों की मदद से भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देता है। एनआईए अब गैंगस्टरों के ड्रग्स और आर्थिक साम्राज्य को तबाह करने की दिशा में काम कर रही है। इसमें एनआईए को अन्य सुरक्षा एजेंसियों का भी साथ मिल रहा है।
गैंगस्टर, ड्रग्स और खालिस्तानी आतंकियों के समर्थकों के खिलाफ पंजाब पुलिस और NIA का जॉइंट ऑपरेशन।
पंजाब में ड्रग्स और खालिस्तानियों की फंडिंग खत्म करने को लेकर छापेमारी
पंजाब, हरियाणा में एनआईए और पंजाब पुलिस छापेमारी
पंजाब के कई जगहों पर चल रही है छापेमारी@PunjabPoliceInd… pic.twitter.com/EC4wuTyy7p
— Amitpandey (@amitpandaynews) September 27, 2023
जांच और कार्रवाई में तेजी लाने के लिए एनआईए में 7 नए पद
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय खालिस्तानी आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए एक के बाद एक बड़े कदम उठा रहा है। इसकी क्रम में गृहमंत्रालय ने वर्क लोड कम करने, जांच और कार्रवाई में तेजी लाने के लिए एनआईए को और मजबूत करने का फैसला किया है। इसके तहत एनआईए में अब अधिकारी स्तर पर 7 नए पदों को मंजूरी दी गई है। इसमें एक अतिरिक्त महानिदेशक(एडीजी) और 6 महानिरीक्षक (आईजी) का पद शामिल है। अब एनआईए में दो एडीजी और 10 आईजी होंगे, जो मुख्यतौर पर आतंक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। वर्तमान में एनआईए में एक एडीजी और चार आईजी हैं। इनका काम खालिस्तान और इस्लामिक आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, सीमा पार भारत विरोधी गतिविधियों, साइबर आतंकवाद, रिसर्च, नकली मुद्रा से संबंधित मामलों, खुफिया जानकारी के साथ-साथ नीतिगत मामलों से संबंधित कामों की निगरानी करना है।
5-6 अक्टूबर को होगी एनआईए, आईबी, रॉ, एटीएस की बड़ी मीटिंग
कनाडा में शरण लिए खालिस्तानी आतंकियों और उनके शागिर्दों पर शिकंजा कसने के लिए मोदी सरकार ने जांच और सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया है। इसके लिए कवायद भी शुरू हो गई है। 5-6 अक्टूबर, 2023 को राजधानी दिल्ली में एनआईए,आईबी, रॉ और एटीएस की अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में इन सभी एजेंसियों के प्रमुख शामिल होंगे। इसमें एजेंसियों के बीच समन्वय पर गहन विचार विमर्श किया जाएगा। विदेशी धरती से खालिस्तानी आतंकी और गैंगेस्टर के गठजोड़ को तेड़ने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। कनाडा से जारी तनाव के बीच एनआईए ने 19 ऐसे खालिस्तानी आतंकियों की लिस्ट जारी की है, जो कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका, दुबई, पाकिस्तान सहित दूसरे देशों में शरण लिए हुए हैं। इन आतंकियों के संबंध में पुख्ता जांच कर जानकारी जुटाने के बाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई करने लिए पहल की जाएगी। कनाडा और दूसरे देशों में शरण लिए आतंकियों के प्रत्यर्पण के लिए प्रयास तेज होंगे।