Home समाचार AAP नेताओं का एक ही जुमला- बीजेपी विधायक तोड़ना चाहती है!

AAP नेताओं का एक ही जुमला- बीजेपी विधायक तोड़ना चाहती है!

SHARE

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए तरह-तरह की झूठी कहानियां गढ़ते रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अपने नेताओं को भारत रत्न और पद्म विभूषण तक देने की बात करते हैं। यही हाल AAP के अन्य नेताओं का है। ऐसा वे अपने घोटालों और भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए करते हैं। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वे एक और झूठी कहानी कहते रहे हैं कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ना चाहती है और सरकार गिराना चाहती है। बीजेपी पर यह आरोप अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह लगा चुके हैं। अब केजरीवाल के जेल जाते ही आतिशी ने भी यही आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर मिला। दिलचस्प बात यह है इन लोगों ने आज तक किसी ऑफर देने वाले का नाम नहीं बताया। इसी से पता चलता है कि झूठी कहानियां गढ़ना ही AAP का चरित्र हो गया है।  

आतिशीः मुझे बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर मिला
दिल्ली शराब घोटाले में AAP के तीन नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में है। अब इस मामले में केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज का भी नाम लिया है। इनका नाम सामने आने के बाद स्वभाविक रूप से जांच एजेंसी इनसे भी पूछताछ करेगी। ऐसे में AAP नेता आतिशी ने 2 अप्रैल को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए फिर वही राग अलापा। आतिशी ने कहा कि मेरे करीबियों के द्वारा बीजेपी की तरफ से मुझे अप्रोच किया गया और कहा गया बीजेपी ज्वाइन कर लो वरना आने वाले 1 महीने के अंदर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मेरे घर पर रेड करेगी और मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आतिशी ने यह भी कहा कि बीजेपी का इरादा है कि आनेवाले 2 महीने के अंदर मुझे, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अरविंद केजरीवालः AAP विधायकों को 25 करोड़ का दिया ऑफर
अरविंद केजरीवाल ने जनवरी 2024 में कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों के संपर्क में है और 25 करोड़ रुपये देने की बात भी कह रही है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है – ‘कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे। 21 MLAs से बात हो गयी है। औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे।’

मनीष सिसोदियाः AAP विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर
दिल्ली के शिक्षा मंत्री रहे मनीष सिसोदिया ने अगस्त 2022 में ट्वीट किया था- मुझे तोड़ने में फेल हो गए,तो अब AAP के अन्य विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर देकर, रेड का डर दिखाकर उन्हें तोड़ने की साजिश शुरू कर दी। BJP संभल जाए, ये अरविंद केजरीवाल जी के सिपाही है,भगत सिंह के अनुयायी है। जान दे देंगे पर गद्दारी नहीं करेंगे। इनके सामने आपकी ED CBI किसी काम की नही।

संजय सिंहः ‘आप’ के 4 विधायकों को दिया 20 करोड़ का ऑफर
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने अगस्त 2022 में कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार गिराने के लिए भाजपा 20/25 का खेल खेल रही है। आम आदमी पार्टी के विधायकों को टूट कर आने पर 20 करोड़ और तोड़ कर लाने पर 25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने चारों विधायक संजीव झा, अजय दत्त, सोमनाथ भारती और कुलदीप सिंह को आगे करते हुए कहा कि अब इन्हें ऑफर मिला है। लेकिन शायद उन्हें पता नहीं कि ये सभी अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं,बिकेंगे नहीं।

सौरभ भारद्वाजः AAP विधायकों को दिया गया 5 करोड़ का ऑफर
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने अगस्त 2022 में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीजेपी ने विधायकों को 5-5 करोड़ का ऑफर दिया है। इसी बात से इनकी झूठ की पोल खुल जाती है। एक तरफ मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने 20 करोड़ की बात कही वहीं सौरभ भारद्वाज ने 5 करोड़ के ऑफर की बात कही। प्रेस कांफ्रेंस में सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बीजेपी में आना को कहा गया और कहा गया कि आईये आपको मुख्यमंत्री बनाएंगे। AAP नेता ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है।

Leave a Reply