Home समाचार भारत पहुंचते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जीवन में क्या हुआ,...

भारत पहुंचते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जीवन में क्या हुआ, जो पहले कभी नहीं हुआ

1915
SHARE

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन पर अहमदाबाद में उनका और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया का भव्य स्वागत किया गया। अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोटेरा स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम  (22 किमी) तक लोग, उनके स्वागत में खड़े रहे। इसके अलावा विश्व के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा लोग उन्हें सुनने के लिए उपस्थित रहे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्हाइट हाउस के सोशल मीडिया डायरेक्टर Dan Scavino Jr. डोनाल्ड ट्रंप के भव्य स्वागत पर अभिभूत दिखे। उन्होंने एक के बाद तीन लगातार ट्वीट कर इस ऐतिहासक स्वागत को भव्य बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह अविश्वसनीय है और ऐसा उन्होंने कभी नहीं देखा है। Dan Scavino Jr. ने अपने ट्वीट में वीडियो और स्टेडियम के रास्ते में लोगों की भीड़ की तस्वीरें भी शेयर कीं।  

 

Leave a Reply