Home समाचार राष्ट्रपति ट्रंप और मेलानिया ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

राष्ट्रपति ट्रंप और मेलानिया ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

1576
SHARE

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का अहमदाबाद में जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गले लगाकर राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप का रोड शो शुरू हुआ। रोड शो के दौरान ट्रंप ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। साबरमती आश्रम पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्रम के बारे में जानकारी दी। साबरमती आश्रम में ट्रंप ने पत्नी मेलानिया और प्रधानमंत्री मोदी के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति ट्रंप और मेलानिया ने यहां चरखा भी चलाया। चरखे के बारे में जानकारी लेते हुए डोनाल्ड ट्रंप काफी खुश दिखाई दिए।


साबरमती आश्रम के विजिटर बुक में ट्रंप ने लिखा, ‘मेरे महान दोस्त मोदी, इस शानदार सफर के लिए शुक्रिया।’ विजिटर बुक में मेलानिया ट्रंप ने भी अपना संदेश लिखा

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बापू के तीन बंदरों के बारे में बताया। बापू के यह बंदर ‘बुरा न देखो’, ‘बुरा न सुनो’, ‘बुरा न बोलो’ के सिद्धांतों को दर्शाते हैं।

Leave a Reply