गोवा में आज 14 फरवरी वोट डाले जा रहे हैं। राज्य में जारी मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक चुनावी रैली के दौरान ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर जोरदार हमला किया। कानपुर देहात के अकबरपुर रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी के एक नेता जो गोवा में चुनाव पहली बार लड़ रहे हैं, उनसे पूछा गया कि गोवा में आपकी पार्टी का कोई वजूद तो है नहीं, आप यहां चुनाव लड़ने क्यों आए हो। उन्होंने जो जवाब दिया वो देश के इलेक्शन कमीशन के लिए भी गौर करने जैसा है। हिन्दुस्तान के मतदाताओं को भी गौर करने जैसा है। उन्होंने जवाब दिया कि हमने तो इस पार्टी से इसलिए गठबंधन किया है, क्योंकि हम गोवा में हिंदू वोटों को बांटना चाहते हैं।
टीएमसी नेता की ओर से हिंदू वोट बंटवारे को लेकर कही गई बात पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग को इसको संज्ञान में लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप देखिए क्या हिम्मत। क्या यह सेक्युलरिज्म है क्या? आप खुलेआम कहें कि हिंदू वोट बांटना चाहते हैं, तो किसके वोट इकट्ठा करना चाहते हो? मैं गोवा के लोगों से कहना चाहता हूं कि यह मौका है इस तरह की राजनीति को दफना देने का।”
देखिए वीडियो-
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने गोवा में चुनाव लड़ने के लिए महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के साथ गठजोड़ किया है। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार के साथ एक इंटरव्यू में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी दावा किया कि उनकी पार्टी की रणनीतियों में से एक बीजेपी को झटका देने के इरादे से हिंदू वोटों को बांटना था। उन्होंने दावा किया कि गोवा में एमजीपी का बीजेपी से सीधी लड़ाई है, उनका टीएमसी के साथ गठबंधन हिंदू वोटों के एकजुट होने से रोकने के लिए है, जिससे बीजेपी को बढ़त नहीं मिलेगी।
टीएमसी उम्मीदवार के साथ बयान के बाद पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा के इंटरव्यू की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
“Secularism” SoP In India
1) Divide Hindus on caste lines –
2) Unite non-Hindu votebank by using polarising issues like Hijab – openly appeal to Muslims “Ek ho jao”
TMC openly admitting how it is splitting the Hindu votes & consolidating votebankhttps://t.co/ntJmXWMQxF pic.twitter.com/ZUiGdfcple
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) February 13, 2022
प्रधानमंत्री @narendramodi ने कानपुर के अकबरपुर में टीएमसी पर सीधा हमला बोला… पीएम ने कहा चुनाव आयोग को इस विषय में संज्ञान लेना चाहिए कि कैसे कोई एक धर्म के लोगों को टारगेट कर चुनाव लड़ने की बात कह सकता है। pic.twitter.com/0k0n2j0SmL
— Amod Rai आमोद राय (@AmodRaiLive) February 14, 2022
चुनाव आयोग को गोवा में टीएमसी नेता के बयान पर गौर करना चाहिए जिसमें उन्होंने कहा है कि वे गोवा में कुछ दलों से इसलिए गठबंधन कर रहे हैं ताकि हिंदू वोटों को बांटा जा सके. ये कैसा लोकतंत्र है! यह बात पीएम @narendramodi ने कानपुर देहात की अपनी रेली में कही है.
#UPElections2022— Rana Yashwant (@RanaYashwant1) February 14, 2022
Mamata Banerjee’s TMC in Goa is working to divide the Hindu votes… This is their “secularism”.
People of Bengal and Goa, which is polling today, should realise their nefarious agenda. pic.twitter.com/p7xXns7yu3
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 14, 2022
“Our agenda is to split Hindu votes”, says TMC Goa In-Charge Mohua Moitra.
So, “Appeasement Politician” Mamata Banerjee came all the way from Bengal to Goa to split Hindu votes.
This is how the Anti – Hindu parties work.
— C T Ravi ?? ಸಿ ಟಿ ರವಿ (@CTRavi_BJP) February 13, 2022
“We have come to #Goa to divide Hindu votes” said #TMC in Goa. pic.twitter.com/yBZQc6An19
— Debjani Bhattacharyya ?? (@DebjaniBhatta20) February 14, 2022