केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को एक बार फिर आईना दिखाया है। शनिवार को ईरानी ने हिटलर विषय पर बात करने के लिए राहुल गांधी को कहा कि आप 42 साल देर हैं।
‘पप्पू’ बन गए राहुल
दरअसल स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के उस बयान का जवाब दिया है जो उन्होंने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान दिया था। राहुल ने भाजपा की एनडीए सरकार को तानाशाह सरकार बताते हुए कहा था कि, हिटलर ने एक बार कहा था कि वास्तविकता पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखो ताकि तुम जब चाहो उसमें बदलाव कर सको। आज ऐसा ही हो रहा है। राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा झूठ को छिपाने की कोशिश कर रही है। जिससे वह भारत एक बार फिर राजतंत्र को वापस ला सके और कोई उनसे सवाल न करे। जहां लोगों को ताकत से कुचल दिया जाता है और उनकी आवाज को दबा दिया जाता है। जहां गरीब और कमजोर लोगों को कुचल दिया जाता है।
Hitler,once wrote: Keep a firm grasp on reality, so you can strangle it at any time
This is what is happening today-strangulation of reality— Office of RG (@OfficeOfRG) July 21, 2017
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को तुरंत आईना दिखाते हुए कहा, ”आप इस मुद्दे पर 42 साल लेट हो गए हैं। यह बताने की जरूरत नहीं कि कौन हिटलर से प्रेरित थे। किसने देश में इमरजेंसी लगाई और किसने लोकतंत्र का गला घोंटा।
@OfficeOfRG u r 42 yrs late on this 1.No prizes for guessing who was inspired by Hitler, imposed the emergency & trampled over democracy.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 21, 2017
स्मृति ईरानी ने अपने एक और ट्वीट में कहा, “एक निराशाजनक भविष्य कांग्रेस के लिए इंतजार कर रहा है, न कि देश के लिए।”
@OfficeOfRG a bleak future awaits the Congress Party, not our Nation!
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 21, 2017
दरअसल राहुल गांधी ने रोहित वेमुला सुसाइड केस, दादरी कांड और नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा, ”देश के राजा के आसपास मौजूद किसी की भी हिम्मत नहीं है कि उनसे सही बात कह सके।” इसका जवाब में धमाकेदार व्यंगात्मक अंदाज में स्मृति ईरानी ने लिखा, “आप ने जो भी किया उसके लिए आपका धन्यवाद. भाजपा से भक्तिपूर्वक।”
However, thank you @officeofRG for all that you do. Sincerely from the BJP!??
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 21, 2017
स्मृति ईरानी के ट्वीट के बाद तो ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। स्मृति ईरानी के समर्थन और राहुल गांधी पर तंज के सैकड़ों ट्वीट किए गए। इनमें से कुछ आपके सामने हैं।
Aap ye chote bache ki kun le rahi ho? Bhag jayega apni Nani ke ghar…aab toh nani china mein hein ???
— Dr N Patel (@hindustanse) July 21, 2017
Now people are getting smart, He tried in Rajasthan and failed few days back…Jai ho Hindustani ko
— Dr N Patel (@hindustanse) July 21, 2017
Indira Gandhi imposed Emergency in 1975 one who bear those horrible days severing by remind atrocities everyone was kept in prison No FOE
— MLMANDOWARA (@MLMANDOWARA) July 22, 2017
And Sonia Gandhi has a real link to Hitler through historical ties pic.twitter.com/uwY5iLBoj1
— Nitin Kapoor (@NitinKapoor2020) July 21, 2017
हाहाहा पप्पू का चप्पू बना दिया
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) July 21, 2017
हमवतन सोनिया गांधी
और मुस्सोलिनि अपने देशो
तब तक लोकप्रिय रहे जब तक की
उसे बरबाद नही कर दिया।— neel (@neelesh403) July 21, 2017
— Sachin Sharma⏺ (@sachinredbull) July 21, 2017
Even Mark Twain also written a quote for the people like U, who think that they have big skull with sharp wisdom, but actually they have not pic.twitter.com/U8DgPftJ3R
— कुलदीप (@majorkps) July 22, 2017
Expecting something substantial from Upanishads ? but Italian hangover forced him to remember Hitler?@satyaprakashty1 @vezhamukhan
— Sangeeta Tyagi (@sangeeta_tyagi) July 22, 2017