Home समाचार मोदी राज में गरीबी में तेजी से गिरवाट, 27 करोड़ से घटकर...

मोदी राज में गरीबी में तेजी से गिरवाट, 27 करोड़ से घटकर हुई 8.4 करोड़

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अपनी नीतियों से देश में अमीरी और गरीबी के बीच की खाई पाटने के काम में लगी है। मई 2014 में देश की कमान संभालने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की हर नीति के केंद्र में आम आदमी, गरीब और मजदूर रहते हैं। इसका असर भी दिखाई देता है। गरीबी रेखा पर एक शोध पत्र के अनुसार, भारत में गरीबी 2011 में 27 करोड़ से घटकर 2017 में 8.4 करोड़ रह गई। 2011 में 14.9 प्रतिशत आबादी गरीबी में रहती थी, जो 2017 में घटकर 7 प्रतिशत हो गई।

आईएमएफ में कार्यकारी निदेशक सुरजीत भल्ला, पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद विरमानी और अर्थशास्त्री करण भसीन द्वारा तैयार शोध पत्र को नेशनल काउंसिल फॉर एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) के सामने पेश किया गया।

शोध पत्र में गरीबी में कमी का श्रेय उच्च विकास दर और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA), प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, पीएम किसान योजना और एलपीजी सब्सिडी जैसी सरकारी योजनाओं को दिया गया है। इसके अलावा शोधपत्र में बताया गया है कि 2014 से गरीबों के लिए आवास और शौचालयों के निर्माण जैसे कार्यों ने गरीबी को कम करने में प्रमुख भूमिका निभायी है।

इससे पहले भी कई संगठनों और अर्थशास्त्रियों ने भारत में गरीबी दूर करने की दिशा में किए गए कार्यों की सराहना की है। आइए डालते हैं एक नजर…

संयुक्त राष्ट्र ने भी माना- भारत में तेजी से कम हो रही है गरीबी

जुलाई 2019 में आई संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया कि भारत ने 2006 से 2016 के बीच 27.1 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। इस अवधि के दौरान गरीबी, खाना पकाने के लिए ईंधन, स्वच्छता और पोषण जैसे क्षेत्रों में अहम सुधार के साथ गरीबी में कमी दर्ज की गई। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और ऑक्सफोर्ड पावर्टी एंड ह्यूमन डिवेलपमेंट इनिशिएटिव की रिपोर्ट के अनुसार भारत में तेजी से गरीबी खत्म हो रही है। रिपोर्ट में 101 देशों में 1.3 अरब लोगों का अध्ययन किया गया। गरीबी का आकलन सिर्फ आय के आधार पर नहीं बल्कि स्वास्थ्य की खराब स्थिति, कामकाज की खराब गुणवत्ता और हिंसा का खतरा जैसे कई संकेतकों के आधार पर किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, ‘सबसे अधिक प्रगति दक्षिण एशिया में देखी गई। भारत में 2006 से 2016 के बीच 27.10 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले।’

गरीबी उन्मूलन के मामले में भारत अग्रणी
जनवरी 2019 में में संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष मारिया फर्नेंडा एस्पिनोसा ने भारत की सराहना करते हुए कहा कि वह गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में एक अग्रणी देश है। मारिया ने यह भी कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने, गरीबी उन्मूलन का एजेंडा और सतत विकास लक्ष्यों के प्रति इसकी मजबूत प्रतिबद्धता है। अपने पिछले भारत दौरे को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह यह देख कर अभिभूत हो गई थी कि देश में जमीनी स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों को किस तरह से क्रियान्वित किया जा रहा है। पिछले साल उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में भारत की सफलता दुनिया की तस्वीर बदल सकती है।

दुनिया में सबसे तेजी से भारत में खत्म हो रही है गरीबी
अमेरिकी शोध संस्थान ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से गरीबी में कमी ला रहा है। ब्रुकिंग्स ने अपनी रिपोर्ट ‘रिथिंकिंग ग्लोबल पोवर्टी रिडक्शन इन 2019’ में साफ कहा है कि दुनिया ने शायद भारत की इस उपलब्धियों को कम करके आंका है। रिपोर्ट के अनुसार 1.90 डॉलर प्रतिदिन से कम में अपना जीवकोपार्जन करने वाले लोगों की संख्या इस साल के अंत तक पांच करोड़ रह जाने की उम्मीद है, जबकि 2011 में ऐसे लोगों की संख्या लगभग 26.8 करोड़ थी। ब्रुकिंग्स ने कहा है कि 2019 की शुरुआत एक बहुत ही अच्छे खबर के साथ होगी क्योंकि अत्यधिक गरीबी आठ प्रतिशत से नीचे आ जाएगी। यह संपूर्ण मानव इतिहास में सबसे कम होगा।

चार साल में 5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर
‘ब्रुकिंग्स’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 2022 तक देश में अत्यंत गरीबों की संख्या महज 3 प्रतिशत रह जाएगी। ब्रुकिंग्स के अनुसार भारत में हर मिनट 44 लोग भयंकर गरीबी रेखा से बाहर निकल रहे हैं।

दुनिया में गरीबी घटने की सबसे तेज रफ्तार भारत में
ब्रुकिंग्स के ‘फ्यूचर डिवेलपमेंट’ ब्लॉग में प्रकाशित यह रिपोर्ट बताती है कि हर मिनट 44 भारतीय अत्यंत गरीबी की श्रेणी से बाहर निकलते जा रहे हैं, जो दुनिया में गरीबी घटने की सबसे तेज रफ्तार है। 

दरअसल बीते पांच सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गरीबी दूर करने के लिए एक के बाद एक कई योजनाओं की शुरुआत की। उसमें जन-धन योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि सहित तमाम अभियानों के चलते देश में गरीबी खत्म हो रही है।

आइए एक नजर डालते हैं उन योजनाओं पर जिन्होंने गरीबी दूर करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है… 

पीएम किसान सम्मान निधि : 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला पैसा

किसानों की आर्थिक हालत सुधारने के लिए मोदी सरकार ने पीएम-किसान सम्मान निधि देने की शुरुआत की है। इसके तहत देश के करोड़ों किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपये की मदद दी जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 8.35 करोड़ किसानों को लाभ मिल चुका है। लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कृषि मंत्री ने बताया कि इन किसानों के खाते में अब तक कुल मिलाकर 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम भेजी जा चुकी है। 

FARMER

जन धन योजना से आर्थिक सशक्तिकरण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 अगस्त, 2014 को गरीबों को बैंकों से जोड़ने के लिए जन धन योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत बैंक खातों तक पहुंच रखने वाले वयस्कों का प्रतिशत 2014 में 53 प्रतिशत था जो 2017 में बढ़कर 80 प्रतिशत हो गया। वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत पिछले पांच वर्षों में खोले गए नए जन धन बैंक खातों की संख्या पूरी अमेरिकी आबादी के बराबर है। जन धन योजना के तहत 20 फरवरी, 2020 तक  38 करोड़ नए बैंक खाते खोले जा चुके हैं।

जीवन ज्योति योजना से नई रोशनी
09 मई, 2015 को प्रधानमंत्री मोदी ने आम लोगों के परिजनों की मृत्यु की स्थिति में महत्वपूर्ण क्रांतिकारी योजना चलाई है। इसके तहत 12 रुपये सालाना और 330 रुपये सालाना की दो बीमा योजनाएं हैं, जो सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से बेहद अहम हैं। 12 जुलाई, 2019 तक के आंकड़ों के अनुसार 15 करोड़ 74 लाख लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा गया है।  वहीं  12 जुलाई, 2019 तक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 5 करोड़ 98 लाख लोग जुड़े हैं।

मुद्रा ऋण योजना से दूर हो रही गरीबी
मुद्रा योजना के तहत  20 फरवरी, 2020 तक 23.3 करोड़ लोगों को ऋण मुहैया कराया जा चुका है। इनमें करीब 50 प्रतिशत से अधिक लोन अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़े समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोगों को दिया गया है। महिलाओं को ऋण देकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी मुद्रा योजना के तहत बेहतरीन कार्य किया जा रहा है।

खुले में शौच से मुक्ति अभियान
देश में खुले में शौच एक बड़ी समस्या है। विशेषकर गरीबों के बस की बात नहीं होती थी कि वह शौचालय का निर्माण करा सके। 2014-2020 से बने शौचालयों की कुल संख्या 1947-2014 के बीच बनाए गए कुल शौचालयों से अधिक है। 2 अक्टूबर, 2014 को, ग्रामीण स्वच्छता कवरेज 38.7 प्रतिशत था। अक्टूबर 2019 तक ग्रामीण स्वच्छता कवरेज 100 प्रतिशत पहुंच गया। 6 लाख से अधिक गांवों को ओपन डेफेकेशन फ्री घोषित किया गया है। गौरतलब है कि 1947 से 2014 की अवधि में बनाए गए घरेलू शौचालय 6.37 करोड़ थे, जबकि मोदी सरकार में 18 फरवरी, 2020 तक 10.89 करोड़ से अधिक घरेलू शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है।

गरीबों के लिए सुनिश्चित आवास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2022 तक देश के हर परिवार को घर देने का वादा किया है। प्रधानमंत्री मोदी की इस महत्त्वाकांक्षी योजना को युद्धस्तर पर क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके लिये सरकार युद्धस्तर पर जुट गई है। 20 फरवरी, 2020 तक के आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.84 करोड़ घरों का निर्माण किया गया है, जिसका अधिकांश एससी, एसटी और ओबीसी लाभार्थियों को मिला है। 

उज्ज्वला योजना से धुएं से मुक्ति
1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू होने के बाद से उज्ज्वला योजना के तहत 18 फरवरी, 2020 तक 8 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन मिल चुका है। डब्ल्यूएचओ रिपोर्ट के अनुसार, अशुद्ध ईंधन से महिलाओं द्वारा श्वास धूम्रपान एक घंटे में 400 सिगरेट जलाने के बराबर है। यह भी अनुमान लगाया गया था कि भारत में लगभग 5 लाख मौत खाना पकाने के अशुद्ध ईंधन के कारण होते हैं। दरअसल भारत के करीब 24 करोड़ घर हैं, जिनमें से 41 प्रतिशत परिवार यानि लगभग 10 करोड़ परिवार योजना शुरू होने से पहले तक जीवाश्म ईंधन पर निर्भर थे। अब, एलपीजी कनेक्शन के साथ सरकार ने न केवल सात करोड़ परिवारों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया है बल्कि महिलाओं को अन्य तरीकों से अधिकार दिया है।

सुरक्षित मातृत्व अभियान में जननी की चिंता
वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) की शुरुआत हुई। इस अभियान के माध्यम से अब तक एक करोड़ से अधिक महिलाएं लाभांवित हो चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार अब तक 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को पीएमएसएमए का लाभ मिला है। योजना के अंतर्गत गर्भवती और स्‍तनपान कराने वाली माताओं को पहले दो जीवित शिशुओं के जन्‍म के लिए तीन किस्‍तों में 6000 रुपये का नकद प्रोत्‍साहन दिया जाता है।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की शुरुआत
गरीबों को सस्ती और सुलभ दवाएं सुनिश्चित करना इस सरकार की प्राथमिकता में रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति (2017) के तहत खोले गए 6 हजार प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्र के माध्यम से मामूली कीमतों पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं। जन औषधि स्टोर से गरीबों के लिए सस्ती दवाओं के साथ उन्हें मुफ्त जांच करवाने की सुविधा भी दी जा रही है।

एलईडी बल्ब योजना से दूर हो रहा अंधेरा
मोदी सरकार का लक्ष्य गरीबों तक बिजली के सस्ते संसाधन पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। इसी के तहत उजाला योजना की शुरुआत की गई। उजाला योजना के तहत, 35 करोड़, 09 लाख से अधिक एलईडी बल्ब वितरित किए गए हैं। इस योजना के माध्यम से 15,000 करोड़ रुपये से अधिक बचाए गए हैं। यह पहल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक विश्वसनीय नेतृत्व की स्थिति प्रदान करती है क्योंकि यह कदम जलवायु परिवर्तन के कारण बहुत फायदेमंद है। ईईएसएल के बाद से, सार्वजनिक ऊर्जा सेवा कंपनी ने थोक में एलईडी बल्बों की खरीद और वितरण किया, उजाला आने के बाद एलईडी बल्बों की कीमत 350 रुपये से घटकर 45 रुपये तक पहुंच गई।

सौभाग्य योजना से घर-घर बिजली
मोदी सरकार ने आते ही यह पता लगाया कि 18, 452 गांवों में आजादी के बाद से अब तक बिजली नहीं पहुंची है। 1 मई, 2018 तक हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया। प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर इस ओर युद्धस्तर पर काम हुआ और आज लगभग सभी गांवों में बिजली पहुंच गई है। इसके साथ ही लगभग चार करोड़ ऐसे घर हैं जिनमें बिजली नहीं है।सौभाग्य योजना के तहत अब हर घर बिजली पहुंचाने की योजना चल रही है। अक्टूबर, 2017 में योजना शुरू होने के बाद से 12 जुलाई, 2019 तक 2 करोड़ 62 लाख 84 हजार 350 घरों तक बिजली कनेक्शन पहुंचा दी गई है।

100 पिछड़े जिलों का उत्थान योजना
पिछड़ों और गरीबों के कल्याण के लिये मोदी सरकार कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी से लगता है कि सरकार ने सबसे पहले देश के सबसे पिछड़े 100 जिलों में ही पहले विकास की योजना बनाई है। इस योजना पर नीति आयोग बाकी संबंधित मंत्रालयों के सहयोग से काम करेगा। ये बात किसी से छिपी नहीं कि सबसे पिछड़े जिलों का मतलब क्या है? ये वो जिले होते हैं जहां आम तौर पर दलित और आदिवासियों की तादाद अधिक होती है। यानी मोदी सरकार की नजर जरूरतमंदों के उत्थान पर है, अपनी लोकप्रियता पर नहीं।

दिव्यांगों के लिए लग रहे रिकॉर्ड शिविर 
दिव्यांगों के लिए 2014 से पूर्व केवल केवल 55 शिविर आयोजित किए गए थे, जबकि पिछले पांच वर्षों में 6000 से अधिक शिविर आयोजित किए गए हैं। अलग-अलग लोग लंबे समय तक उपेक्षा के अधीन रहे हैं और इस सरकार ने सुलभ भारत जैसी पहलों के साथ दिव्यांग समुदाय पर नीतिगत ध्यान दिया है।

483 नए एकलव्य विद्यालयों को मंजूरी
मोदी सरकार ने जनजातीय शिक्षा पर जोर दिया है। जनजातीय क्षेत्रों में 483 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल खोलने की मंजूरी दी गई है। केंद्र में एनडीए सरकार बनने से पहले देश में महज 110 ईएमआरएस चल रहे थे। 

यूनिवर्सल सोशल सिक्योरिटी के तहत आएंगे 50 करोड़ लोग
देश में गरीबों और निचले तबके के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार अपनी सबसे बड़ी स्कीम पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले करीब 50 करोड़ लोगों को यूनिवर्सल सोशल सिक्योरिटी के तहत लाया जाएगा। श्रम मंत्रालय पिछले कुछ समय से इस स्कीम का खाका तैयार करने में जुटा था। इस स्कीम का फायदा उन लोगों को होगा जो अभी मेहनत-मजदूरी, दिहाड़ी काम या खेती करके रोटी-रोटी चलाते हैं। ऐसे लोगों को सरकार पेंशन देगी, अगर अचानक मौत या अक्षमता आ जाती है तो उसका मुआवजा भी मिलेगा। साथ ही लोगों के पास मेडिकल खर्चों और बेरोजगारी भत्ते का भी विकल्प होगा।

गरीबों के लिए स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत
आयुष्मान भारत योजना गरीबों और असहाय लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। 23 सितंबर को झारखंड की राजधानी रांची से प्रधानमंत्री के द्वारा प्रारंभ की गई यह योजना देश के करीब 50 करोड़ लोगों को लक्ष्य करके बनाई गई है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इस योजना की शुरुआत गरीबों और समाज के वंचित वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा और उपचार प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। दुनिया में मोदी केयर के नाम से विख्यात इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों यानी 50 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये के सालाना चिकित्सा बीमा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए मोदी सरकार ने देश भर में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने की भी योजना बनाई है, जिसके तहत 1.5 लाख वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत 1350 बीमारियों का इलाज हो रहा है। इस योजना के तहत 20 फरवरी, 2020 तक 85 लाख लोगों का इलाज हो चुका है।

Leave a Reply