Home चुनावी हलचल राजस्थान बीजेपी का सबके लिए संकल्प-पत्र: युवाओं को 2.5 लाख नौकरियां, महिलाओं...

राजस्थान बीजेपी का सबके लिए संकल्प-पत्र: युवाओं को 2.5 लाख नौकरियां, महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर, केजी से पीजी तक पढ़ाई फ्री, किसानों को 12000 रुपये सालाना और भी बहुत कुछ…

SHARE

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को अपना संकल्प-पत्र जारी किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव संकल्प-पत्र का विमोचन करते हुए पार्टी का विजन बताया। बीजेपी के घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा को अहम स्थान दिया गया। प्रत्येक जिले में महिला थाना, हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स, गरीब लड़कियों को केजी से पीजी तक की फ्री पढ़ाई, छात्राओं को स्कूटी आदि कई सुविधाएं देने का वादा किया गया है। वहीं आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए रसोई गैस की कीमतें भी कांग्रेस की गारंटी वाली कीमत से भी कम 450 रुपये में उपलब्ध कराने का वादा किया है। किसानों को 12 हजार रुपये सालाना देने के साथ ही बीजेपी ने वादा किया है कि गेहूं की फसल 2700 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदी जाएगी। इसके साथ ही जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए एक कमेटी बनवाई जाएगी। भाजपा ने ERCP को पूरा करने का वादा भी किया है इसके साथ ही पेपर लीक समेत गहलोत सरकार के सभी घोटालों की जांच के लिए SIT बनाएंगे।, अब तक कांग्रेस सरकार ERCP को लेकर भाजपा पर हमलावर थी।

गहलोत के परिवार को 11 हजार करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला : नड्‌डा
घोषणा पत्र जारी करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक के रिकॉर्ड बने हैं। वृद्ध पेंशन योजना में भी 450 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परिवार को 11 हजार करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट फैमिली से रिसीव हुआ है, यह बताता है कि कांग्रेस किस तरह से परिवारवाद-भ्रष्टाचार को बढ़ाती है। भाजपा की सरकार आने के बाद गहलोत सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए SIT गठित की जाएगी। इसके तहत पेपर लीक, जल जीवन मिशन, वृद्धा पेंशन घोटाले समेत सभी घोटालों की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में हुए घोटालों पर कार्रवाई का ऐलान कर चुके हैं।मप्र की लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर लाडो प्रोत्साहन योजना
पीएम मोदी के विजन के अनुरूप बीजेपी ने संकल्प पत्र में माताओं-बहनों और बेटियों पर खास फोकस किया है। बीजेपी ने केजी से पीजी तक पढ़ाई फ्री करने का वादा किया है। साथ ही रसोई गैस महज 450 रुपए में उपलब्ध कराने की बात कही है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने संकल्प पत्र विमोचन कार्यक्रम में रसोई गैस की कीमतों के वादे वाला पोस्टर हाथ में लिए नजर आई। इसके अलावा मप्र की लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत 2 लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड हर नवजात बेटी को दिया जाएगा। छठी क्लास में 6 हजार रुपये, नौंवी क्लास में 8 हजार रुपये, 10वीं क्लास में 10 हजार, 12वीं क्लास में 14 हजार रुपये, प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपये और 21 साल की होने पर 1 लाख रुपये अकाउंट में डिपॉजिट होगा। यह योजना मप्र की लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर शुरू की जाएगी।महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए कई अहम पहल
• प्रदेश की सभी गरीब परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे।
• मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत कक्षा 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान करेंगे।
• लखपति दीदी योजना शुरू करेंगे। इसमें 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उनकी वार्षिक आय कम से कम ₹1 लाख करना सुनिश्चित करेंगे।
• राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) के अंतर्गत 3 महिला पुलिस बटालियन पदमिनी, काली बाई एवं अमृता देवी शुरू करेंगे।
• सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को ₹450 में एलपीजी सिलेंडर प्रदान करेंगे।
• पीएम मातृ वंदना योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को ₹5,000 से बढ़ाकर ₹8,000 करेंगे एवं इसका 100% कवरेज सुनिश्चित करेंगे।बीजेपी का अन्नदाताओं के लिए ‘खुशहाल किसान’ का शानदार प्लान
• पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ाकर ₹12,000 प्रतिवर्ष करेंगे।
• मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सभी लघु सीमांत, बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे।
• ₹20,000 करोड़ के साथ एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू करेंगे। इससे प्रदेश में छंटाई एवं ग्रेडिंग यूनिट, कोल्ड चेन चेम्बर्स, गोदाम, प्रोसेसिंग सेंटर आदि का निर्माण करेंगे।
• गेहूं की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के ऊपर बोनस प्रदान करके ₹2,700 प्रति क्विंटल पर खरीदने की व्यवस्था करेंगे।
• एमएसपी पर ज्वार एवं बाजरा की खरीद की व्यवस्था करेंगे एवं श्री अन्न प्रमोशन एजेंसी की स्थापना करेंगे।
हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे।
• हम बाड़मेर, जालौर और जोधपुर अनार बेल्ट में नए प्रोसेसिंग क्लस्टर्स स्थापित करेंगे।
• हम ₹100 करोड़ के निवेश के साथ ऊंट संरक्षण और विकास मिशन शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत राज्य पशु ऊंट के पालन और संरक्षण के लिए किसानों को सहायता प्रदान करेंगे।
युवा और बेरोजगारों के लिए 2.5 लाख सरकारी नौकरियां की सौगात
• प्रदेश के प्रत्येक संभाग में आई.आई.टी. की तर्ज पर राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्थापित करेंगे।
• आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को डीबीटी के माध्यम से स्कूल बैग, किताबें एवं यूनिफॉर्म खरीदने के लिए ₹1,200 की वार्षिक सहायता प्रदान करेंगे।
• राजस्थान खेल आधुनिकीकरण मिशन शुरू करेंगे. जिसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों समेत पूरे प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण एवं नवीनीकरण करेंगे।
• युवाओं के लिए अन्य वादे : JEE-NEET की फ्री कोचिंग देंगे
• जोधपुर में फूड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी स्थापित करेंगे।
• प्रदेश का पहला एविएशन विश्वविद्यालय स्थापित करेंगे।
• 402 पीएम श्री स्कूलों का मिशन मोड में निर्माण कराएंगे।
• प्रदेश में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) का परिसर स्थापित करेंगे।
• 6th क्लास पास सभी जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल प्रदान करेंगे।
• जरूरतमंद मेधावी 12वीं पास छात्रों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान करेंगे।
• प्रदेश में आत्महत्या की दर को कम करने के लिए कोटा, जोधपुर और जयपुर जैसे शहरों में जिला स्तर पर युवा साथी केंद्र स्थापित करेंगे।
• जरूरतमंद युवाओं के लिए JEE, NEET, CLAT, UPSC, RPSC जैसी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था करेंगे।

दो मेडिसिटी की स्थापना के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कई वादे
• मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पीपीपी मॉडल पर 2 मेडिसिटी स्थापित करेंगे।
• हर जिले में डायलिसिस यूनिट स्थापित करेंगे।
• 150 करोड़ के निवेश से बीकानेर में कैंसर इलाज के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करेंगे।
• हर ग्राम पंचायत में सब सेंटर एवं प्राइमरी हेल्थ सेंटर को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में स्थापित करेंगे।
• सभी जिला अस्पतालों में 20 हजार नए बेड की व्यवस्था करेंगे।
• प्रत्येक ब्लॉक में ब्लड बैंक की स्थापना करेंगे।

प्रदेशभर से संकल्प पत्र समिति को मिले 1.03 करोड़ सुझाव: मेघवाल
संकल्प पत्र समिति के संयोजक और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि बीजेपी ने घोषणा पत्र के लिए 17 अगस्त को संकल्प पत्र समिति का गठन किया था। इस समिति में उनके सहित 25 सदस्यों को शामिल किया गया था। समिति का दावा है कि उसने करीब ढाई महीने तक अलग-अलग तरीकों से लोगों से संपर्क करके उनके सुझाव प्राप्त किए। समिति ने इस दौरान 1 करोड़ 23 लाख लोगों से संपर्क किया, जिनसे उसे 1 करोड़ 3 लाख सुझाव प्राप्त हुए। उन्हीं सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह संकल्प पत्र तैयार किया गया है।

Leave a Reply