Home समाचार राहुल गांधी के बयान का हो रहा हर तरफ विरोध, लोग कर...

राहुल गांधी के बयान का हो रहा हर तरफ विरोध, लोग कर रहे हैं माफी की मांग

SHARE

सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी एक बार फिर अपने बयान को लेकर विरोध का सामना कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार, 8 जनवरी को कहा था कि यह देश पुजारियों का नहीं बल्कि तपस्वियों का है। कांग्रेस सांसद के इस बयान पर पुजारियों ने विरोध जताते हुए कहा है कि उन लोगों का अपमान किया है, जो पूजा के कार्य में जुटे हुए हैं। पुजारियों का कहना है कि राहुल गांधी ने देश की सनातन परंपरा का अपमान किया है। सुनिए राहुल गांधी ने क्या कहा-

राहुल गांधी के बयान पर विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि कांग्रेस आखिर अपने हिंदू द्रोही चरित्र से कब बाहर निकलेगी। पिछले 70 वर्षों में जिसने हिंदू समाज को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रखा। मुस्लिम तुष्टिकरण और ईसाई मिशनरियों को इतना प्रोत्साहन दिया कि वो हिंदू द्रोह की किसी भी पराकाष्ठा पर उतर आए। अब जब हिंदुत्व की बहार आई है तो वह हिंदू, हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र के विषय पर व्याख्यान दे रहे हैं। कोर्ट के ऊपर जनेऊ दिखाने लगे। उन्होंने कहा कि वो चुनावी हिंदू कहते हैं कि हम पुजारी नहीं तपस्वी हैं। पुजारी और तपस्वी में अंतर क्या है यह तो बता दो। हिंदू समाज को बांटना, काटना और छांटना, ये कांग्रेस की पुरानी परिपाटी रही है। क्या पुजारी इतने निकृष्ट होते हैं? कम से कम उस बच्चे को जनेऊ पहनाना था तो सही ढंग से पहना देते। छोटे से मासूम बच्चे को नंगा करके सिर्फ जनेऊ दिखाने के लिए, उल्टा जनेऊ पहना दिया। उपर से पुजारियों की निंदा करते हो।

सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी के बयान को शेयर कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे यह साफ हो गया है कि राहुल गांधी सिर्फ दिखावे के लिए तिलक लगाते हैं और जनेऊ धारण करते हैं। सोशल मीडियापर लोगों का कहना है कि राहुल गांधी का बयान ब्राह्मणों का अपमान करने वाला है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply