Home समाचार पश्चिम बंगाल में लगातार दूसरे दिन हिंसा जारी, गृहमंत्री अमित शाह ने...

पश्चिम बंगाल में लगातार दूसरे दिन हिंसा जारी, गृहमंत्री अमित शाह ने हालात की ली जानकारी, ममता बनर्जी के विवादित बयान से उठे सवाल, क्या धर्म के आधार पर हो चुका है भारत का आंतरिक बंटवारा ?

SHARE

पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन शुरू हुई हिंसा लगातार दूसरे दिन भी जारी है। शुक्रवार को नमाज के बाद फिर हिंसा भड़क उठी। मुस्लिमों की भीड़ सड़क पर उतर कर हिन्दुओं के घरों को निशाना बना रही है। घर के छतों से लोगों पर पथराव हो रहे हैं। हिन्दुओं के मंदिरों और दुकानों में तोड़फोड़ और हमले हो रहे हैं। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इलाके में मौजूद हैं। इसके बाद भी पत्थरबाजी की घटनाएं हो रही हैं। भीड़ इतना उग्र हो चुकी है कि पुलिस के सामने मीडिया कर्मियोंं पर भी पत्थर फेंक रही है। इससे हावड़ा शहर के लोग दहशत में है। मीडिया में हिंसा की खबरें आने से केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है।

अमित शाह ने राज्यपाल और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष से की बात

पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा से राज्य के हालात काफी खराब हो चुके हैं। पुलिस दंगाइयों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान ने आग में घी डालने का काम किया है। पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर केंद्र सरकार की भी नजर है। हावड़ा में हुए हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से फोन पर बात की और हालात की जानकारी ली। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को फोन किया और पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी ली। वहीं राज्यपाल सीवी बोस भी हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाले हैं।

एनआईए से जांच कराने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका 

राज्य में बिगड़ते हालात और हिंसा की जांच को लेकर पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को हाईकोर्ट का रूख किया। उन्होंने इस घटना की जांच एनआईए से कराने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। शुभेंदु अधिकारी ने हावड़ा और डालखोला में हिंसा की घटनाओं के संबंध में एक जनहित याचिका दायर कर इन क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग की। कार्यवाहक न्यायमूर्ति ने जनहित याचिका दायर करने की अनुमति दी और उसे 3 अप्रैल को सूची के शीर्ष पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया।

ममता बनर्जी ने मुस्लिम इलाके का कर दिया बंटवारा

इस हिंसा के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो बयान दिया, वो देश की एकता और अखंडता के लिए काफी खतरनाक है। ममता बनर्जी बार बार हावड़ा और इस्लामपुर को मुस्लिम इलाका बताकर बचाव कर रही है और हिन्दुओं पर मुस्लिम इलाकों को टारगेट करने का आरोप लगा रही है। ममता ने कहा कि मेरे आंख और कान खुले हैं। मुझे सब दिख रहा। मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि मुस्लिम बहुल इलाकों से शोभा यात्रा को लेकर ना जाएं, उनको सावधानी बरतनी चाहिए। मैंने कहा था कि रामनवमी पर रैली निकाली गई तो हिंसा हो सकती है। ममता ने आरोप लगाया कि हावड़ा, पार्क सर्कस और इस्लामपुर जो कि मुस्लिम बहुल इलाके हैं ये बीजेपी के टारगेट पर हैं। इसस पता चलता है कि ममता के राज्य में धर्म के आधार पर इलाकों का बंटवारा हो चुका है। लोगों का कहना है कि ममता बनर्जी आज इलका कह रही है, कल जिला, परसों राज्य, फिर देश कहेंगी।

ममता ने मुस्लिमों का बचाव करते हुए हिन्दुओं को बता दिया हमलावर

ममता ने मुस्लिमों का बचाव करते हुए कहा कि रमजान का वक्त है। मुस्लिम इस वक्त कुछ गलत काम नहीं करते हैं। इससे एक दिन पहले ममता बनर्जी ने धमकी देते हुए कहा था कि बीजेपी का एक गुंडा नेता कह रहा था कि रामनवमी की रैली में वो हथियार लेकर चलेंगे। रामनवमी की रैली को नहीं रोकूंगी। लेकिन अगर किसी मुस्लिम के घर पर हमला होता है तो मैं कार्रवाई करूंगी। यानी ममता पीड़ित हिन्दुओं को हमलावर बताकर धर्मनिरपेक्ष भारत में मुस्लिम इलाके से शोभा यात्रा निकालने की सजा दे रही है। ममता बनर्जी के मुताबिक हिन्दुओं को मुस्लिम इलाकों से होकर अपनी शोभा यात्रा नहीं निकालनी चाहिए। 

हावड़ा और इस्लामपुर में शोभा यात्रा के दौरान हिंसा और आगजनी

गौरतलब है कि रामनवमी के दिन गुरुवार को हावड़ा के शिबपुर में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल ने शोभा यात्रा निकाली थी। हावड़ा शहर के शिबपुर इलाके से जब शोभा यात्रा गुजर रही थी, उस समय यात्रा में शामिल लोगों पर छत से पथराव किया गया। इसके बाद हुई आगजनी में कई गाड़ियों में आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। इसके अलावा कुछ पुलिस वाहनों सहित कई कार में आग लगा दी गई। गुरुवार को उत्तरी दिनाजपुर जिले में इस्लामपुर शहर के डालखोला में भी रामनवमी पर निकाले गए जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी। अब तक इस हिंसा में दो लोगों के मारे जाने की खबर हैं, वहीं दोनों घटनाओं में 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

Leave a Reply