Home नरेंद्र मोदी विशेष राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने कमर कसी, नए बीजेपी...

राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने कमर कसी, नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आठ हजार ‘नमो वॉलेंटियर्स’ उतारेंगे, प्रदेशभर में 11 लाख पन्ना प्रमुखों को करेंगे और एक्टिव

SHARE

इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राजस्थान बीजेपी ने नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने के साथ ही कमर कस ली है। पार्टी थिंक टैंक ने प्रदेश की बागडोर युवा सांसद सीपी जोशी को सौंपने के कारण युवाओं में खासा जोश है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि सांसद सीपी जोशी अद्भुत कार्यों के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘राम’ के समान मानते हैं। सीपी जोशी के नेतृत्व में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा 8 हजार अल्पकालीन विस्तारकों को मैदान में उतारने जा रही है। इन्हें ‘नमो वॉलेंटियर्स’ का नाम दिया गया है। ये 11 लाख पन्ना प्रमुखों से लेकर 50 हजार बूथों के लिए काम कर रही टीम से समन्वय करेंगे। नाम और काम के क्रॉस वेरिफिकेशन के साथ पहचान पत्र भी जारी करेंगे। इससे गांव की अंतिम ईकाई के मतदाताओं तक बीजेपी विधानसभा चुनाव में पैठ बनाएगी।बीजेपी ने सीपी जोशी को बागडोर देकर चुनाव के लिए सर्व समाज को साधा
सांसद सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त कर बीजेपी ने सर्व समाज को साधने की कोशिश की है। दरअसल, बीजेपी राजस्थान में अन्य जातियों के तो बड़े नेता हैं, लेकिन से कोई ब्राह्मण चेहरा प्रभावी भूमिका में नहीं है। बीजेपी ने जोशी को बागडोर देकर प्रदेश के साथ ही मेवाड़ पर भी पकड़ बरकरार रखने की कोशिश की है। ये दोनों ही वोट बैंक के नज़रिए से राजस्थान में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। राजस्थान में ब्राह्मणों की तादाद 80 से 85 लाख बताई जाती है। हाल ही जयपुर में हुई ब्राह्मण महापंचायत में सीपी जोशी की मंच पर मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ अच्छी ट्यूनिंग दिखाई दी थी।कटारिया के राज्यपाल बनने के बाद जोशी मेवाड़ में भी पार्टी को मजबूत करेंगे

उदयपुर विधायक रहे गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाने के बाद मेवाड़ में बीजेपी के पास कोई बड़ा और प्रभावी चेहरा नहीं था। उदयपुर से चुनाव लड़ने वाले कटारिया का लंबा राजनीतिक करियर रहा है और वे लेकसिटी के साथ-साथ पूरे मेवाड़ में खासा दखल रखते थे। बताते हैं कि गृह मंत्री अमित शाह और कटारिया ने भी सीपी जोशी की अध्यक्ष के लिए पैरवी की है। इसलिए सीपी जोशी को प्रदेश में पार्टी की कमान सौंपकर उनका कद बढ़ाया गया है। उन्हें नई जिम्मेदारी देकर पार्टी ने मेवाड़ में खुद को भी मजबूत किया है। इससे मेवाड़ के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है। मेवाड़ ही नहीं पूरे राज्य के ब्राह्मण समाज में इससे सियासी मैसेज गया है। भाजपा के स्थापना दिवस को राज्य भर में कमलोत्सव के रूप में मनाया जाएगा
प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के 8,392 शक्तिकेंद्र हैं। इन्हीं केंद्रों को ध्यान में रखते हुए विस्ताराकों को पहले फेज में 1 से 13 अप्रैल तक मैदान में उतारा जा रहा है। इस बीच छह अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस के तहत इसे कमलोत्सव का नाम दिया है। बूथ समितियों को भी निर्देश हैं कि 6 अप्रैल को सभी बूथों पर झंडा लगाया जाए। इसके अलावा भाजपा ने इसकी मॉनिटरिंग और वर्किंग के लिए 100 वरिष्ठों को जिम्मा दिया है। जिलों से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को ये जिम्मेदारी अलग से दी गई है। काबिले गौर है कि विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कोई सीएम फेस घोषित नहीं किया है और वह पीएम मोदी और उनकी दूरदर्शी योजनाओं के आधार पर ही चुनाव लड़ने का मन बना रही है।नेताओं के बजाए मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के होर्डिंग लगाएं
विधानसभा चुनाव में चूंकि सात-आठ माह ही बचे हैं। इसलिए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी राज्य के सभी 1186 मंडलों में पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह सक्रिय और गतिशील करने में जुटे हैं, ताकि जन-जन के बीच केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। जोशी ने इसी सप्ताह कार्यभार संभालते ही इस बात के संकेत दे दिए थे। उन्होंने कहा था कि नेताओं के चेहरों के होर्डिंग-पोस्टर लगाने के बजाए कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वो मोदी सरकार की योजनाओं के पोस्टर लगाएं। ताकि जनता को फिर से स्मृति हो कि मोदी सरकार उनके लिए कितना काम कर रही है।

संसद में जोशी ने पीएम मोदी को राम और राष्ट्रपति को शबरी की उपमा दी थी
काबिले गौर है कि संसद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सीपी जोशी ने राष्ट्रपति को शबरी और पीएम मोदी को राम कहा था। सीपी जोशी ने तब कहा था, ‘त्रेतायुग में माता शबरी भगवान राम के स्वागत के लिए आतुर थीं। वैसे ही आदरणीय राष्ट्रपति महोदया आज जब संसद में प्रवेश कर रही थीं, तब ऐसा लग रहा था कि उस जैसे प्रभु श्रीराम माता शबरी के स्वागत करने के लिए उनका अभिनंदन करने के लिए संसद के द्वार पर खड़े हैं।’ सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को आगे ले जाने के लिए दूरदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं। हमारा सौभाग्य है कि उनकी अगुवाई में G-20 देशों की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि G-20 देश सकल घरेलू उत्पाद का 85 फीसदी भागीदारी रखता है। वैश्विका व्यापार की बात करें तो इन देशों की हिस्सेदारी 75 फीसदी है। G-20 देश दुनिया की दो तिहाई आबादी का नेतृत्व करते हैं।

Leave a Reply