Home समाचार प्रियंका वाड्रा का मजदूर घोटाला, चारा घोटाले की दिलाई याद!

प्रियंका वाड्रा का मजदूर घोटाला, चारा घोटाले की दिलाई याद!

SHARE

बसों की सूची में दिए बाइक, तिपहिये और कारों के भी नंबर

मजदूरों और गरीबों के प्रति नेहरू-गांधी परिवार की सहानुभूति एक बार फिर दिखावा साबित हो गई है। प्रवासी मजदूरों के पलायन पर राजनीतिक रोटी सेंक रही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा ने मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 1000 बसें उपलब्ध कराने का दावा किया था। जब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रियंका वाड्रा की इस मांग को स्वीकार कर लिया, तो बसें मुहैया कराने में कांग्रेस के पसीने छूटने लगे। जैसे-तैसे कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान और पंजाब सरकार की मदद से 1000 बसों की सूची तो उत्तर प्रदेश सरकार को दे दी, लेकिन यह सूची भी फर्जी निकली। जांच में पाया गया कि कांग्रेस द्वारा दी गई सूची में कई बाइक, थ्री-व्हीलर और कारों के नंबर भी हैं। जाहिर है, 1000 बसें उपलब्ध कराने का कांग्रेस का दावा नकली साबित हुआ है।

प्रियंका के मजदूर घोटाले की टाइमलाइन

प्रियंका ने 1000 बसें देने की बात कही थी
यूपी के गृह सचिव ने प्रियंका को लिखा पत्र
मंगलवार तक उपलब्ध कराएं 1000 बसें
नोएडा, गाजियाबाद के डीएम बसों को रिसीव करेंगे
बसों की लिस्ट में ऑटो, बाइक के नंबर शामिल

क्या था चारा घोटाला

लालू राज में 900 करोड़ रुपये का घोटाला
स्कूटर, मोपेड पर ढोया गया करोड़ों का चारा
स्कूटर पर बैल, भैंस, गाय ले जाने के नाम पर उगाही
फर्जी गाड़ियों के नंबर पर करोड़ों का घोटाला
सजायाफ्ता लालू प्रसाद अब भी जेल में

Leave a Reply