प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 8 जनवरी, 2024 को दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है, उसे अपनी योजनाओं से जोड़ रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि देश की यात्रा बन चुकी है। सपनों, संकल्पों और भरोसे की यात्रा बन चुकी है।
समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है, उसे अपनी योजनाओं से जोड़ रही है: PM @narendramodi pic.twitter.com/NWc2Pgskbv
— PMO India (@PMOIndia) January 8, 2024
उन्होंने कहा कि 2-3 दिन पहले ही विकसित भारत संकल्प यात्रा ने अपने 50 दिन पूरे किए हैं। इतने कम समय में इस यात्रा से 11 करोड़ लोगों का जुड़ना अपने आप में अभूतपूर्व है।
2-3 दिन पहले ही विकसित भारत संकल्प यात्रा ने अपने 50 दिन पूरे किए हैं।
इतने कम समय में इस यात्रा से 11 करोड़ लोगों का जुड़ना अपने आप में अभूतपूर्व है: पीएम @narendramodi #ViksitBharatSankalpYatra#HamaraSankalpViksitBharat pic.twitter.com/jIuUkbBbaI
— MyGovIndia (@mygovindia) January 8, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए। कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है। इसलिए मोदी की गारंटी की ये गाड़ी गांव-गांव जा रही है
विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए।
कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं।
ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है।
इसलिए मोदी की गारंटी… pic.twitter.com/QHy9UdfLll
— MyGovIndia (@mygovindia) January 8, 2024
देश भर के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस यात्रा को लेकर गांव हो या शहर, हर जगह उत्साह देखा जा रहा है। मुंबई जैसा महानगर हो या मिजोरम का दूर-सुदूर का गांव, करगिल के पहाड़ हों या फिर कन्याकुमारी का समुद्री तट, देश के कोने-कोने में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंच रही है। जिन गरीब लोगों का जीवन सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के इंतजार में बीत गया वो आज एक सार्थक बदलाव देख रहे हैं। किसने सोचा था कि कभी सरकारी कर्मचारी, सरकारी अफसर खुद गरीब के दरवाजे पर पहुंचकर पूछेंगे कि आपको सरकारी योजना का लाभ मिला या नहीं? लेकिन ये हो रहा है और पूरी ईमानदारी से हो रहा है। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के साथ, सरकारी दफ्तर, जनप्रतिनिधि, देशवासियों के पास, उनके गांव-मोहल्ले पहुंच रहे हैं। अभी जिन लोगों से मेरी बात हुई है, उनके चेहरे पर भी इसका संतोष दिख रहा है।
“#विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा को लेकर गांव हो या शहर, हर जगह उत्साह देखा जा रहा है”: प्रधानमंत्री @narendramodi
#ViksitBharatSankalpYatra #HamaraSankalpViksitBharat #ViksitBharat2047 #ViksitBharatKaSankalp @PMOIndia @HSVB2047 @ianuragthakur @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/1ottyuz4Hb
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) January 8, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने दाल किसानों को एक बड़ी सुविधा दी है जिसमें वो ऑनलाइन माध्यम से सरकार को सीधे दालें बेच पाएंगे। अभी ये सुविधा सिर्फ अरहर दाल के लिए ही दी गई है लेकिन आने वाले समय में दूसरी दालों के लिए भी इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।
सरकार ने दाल किसानों को एक बड़ी सुविधा दी है जिसमें वो ऑनलाइन माध्यम से सरकार को सीधे दालें बेच पाएंगे
अभी ये सुविधा सिर्फ अरहर दाल के लिए ही दी गई है लेकिन आने वाले समय में दूसरी दालों के लिए भी इसका दायरा बढ़ाया जाएगा
– प्रधानमंत्री @narendramodi pic.twitter.com/UIeOT4PoM6
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) January 8, 2024
संबोधन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थियों से भी बात की। उन्होंने लाभार्थियों से उनके अनुभवों को जाना। इस कार्यक्रम में देश भर के अलग-अलग हिस्सों से किसान जुड़े।
उत्तर बस्तर कांकेर, छत्तीसगढ़ की भूमिका के साथ संवाद
प्रधानमंत्री @narendramodi के साथ संवाद में छत्तीसगढ़ के कांकेर ज़िले की भूमिका ने बताया कि उन्हें केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ कैसे मिला#ViksitBharatSankalpYatra #HamaraSankalpViksitBharat #ModiKiGuarantee @PMOIndia @MIB_India @girirajsinghbjp pic.twitter.com/JaeD2FKsxK
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 8, 2024
आंध्र प्रदेश के सैयद ख्वाज़ा मोइनुद्दीन के साथ बातचीत
प्रधानमंत्री @narendramodi के साथ संवाद में आंध्र प्रदेश के नंद्याला की 102 साल पुरानी प्राथमिक खेती सहकारी संस्था से जुड़े सैयद ख्वाज़ा मोइनुद्दीन ने बताया कि उनके पास आज तक अनाज भंडारण के लिए गोदाम नहीं था; अब सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिलने पर उनकी संस्था ने किसानों के लिए… pic.twitter.com/93Wd6UOcyZ
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 8, 2024
आइजोल, मिजोरम से वीएल शुयाया राल्ते से बात
प्रधानमंत्री @narendramodi के साथ संवाद कार्यक्रम में 2017 से जैविक खेती कर रहे मिज़ोरम के किसान ने साझा किए अपने अनुभव #ViksitBharatSankalpYatra #HamaraSankalpViksitBharat #ModiKiGuarantee @PMOIndia @MIB_India @girirajsinghbjp pic.twitter.com/LLTcdipIYq
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 8, 2024
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश से लक्ष्मी प्रजापति
प्रधानमंत्री @narendramodi के साथ संवाद कार्यक्रम में टेराकोटा शिल्प से जुड़े गोरखपुर के लक्ष्मी प्रजापति एक जिला एक उत्पाद (ODOP) योजना से मिले लाभ के बारे में जानकारी साझा की#ViksitBharatSankalpYatra #HamaraSankalpViksitBharat #ModiKiGuarantee @PMOIndia @MIB_India… pic.twitter.com/1D8EdGxeZl
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 8, 2024
गुरदासपुर, पंजाब से गुरबिंदर सिंह बाजवा के साथ बातचीत
प्रधानमंत्री @narendramodi के साथ संवाद में पंजाब के गुरदासपुर के किसान गुरविंदर सिंह ने कृषि से जुड़ी केंद्र सरकार की योजनाओं से किसानों को हो रहे लाभ के बारे में बताया#ViksitBharatSankalpYatra #HamaraSankalpViksitBharat #ModiKiGuarantee @PMOIndia @MIB_India @girirajsinghbjp pic.twitter.com/DLNzznSx6Q
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 8, 2024