प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 अगस्त को लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए शेयर बाजार में निवेश करने करने वालों को एक गुरु मंत्र दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि शेयर मार्केट में रुचि रखने वालों को ये गुरुमंत्र है कि जिस सरकारी कंपनी को विपक्ष गाली दे, उसमें दांव लगा दीजिए सब अच्छा होगा। प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कहा कि मेरा पक्का विश्वास हो गया है कि विपक्ष के लोगों को एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है। ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे, उसका भला होगा। ये लोग जिसको गाली देते हैं उसका भला होता है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज मैं सदन में कुछ सीक्रेट बताना चाहता हूं। मेरा पक्का विश्वास हो गया है कि विपक्ष के लोगों को एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है, हां, सीक्रेट वरदान मिला हुआ है जी। और वरदान ये कि ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे, उसका भला ही होगा। एक उदाहरण तो आप देखिए-मौजूद है। 20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ, क्या कुछ नहीं किया गया, लेकिन भला ही होता गया। तो आपको बड़ा सीक्रेट वरदान है जी। और मैं तीन उदाहरण से ये सीक्रेट वरदान को सिद्ध कर सकता हूं।’
#WATCH विपक्ष के लोगों को एक रहस्यमयी वरदान मिला हुआ है कि जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा। ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने खड़ा है। 20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ पर भला ही होता चला गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/yNRAMDiDfd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2023
पीएम मोदी ने कहा, ‘आपको ज्ञात होगा कि इन लोगों ने कहा था बैंकिंग सेक्टर डूब जाएगा, बैकिंग सेक्टर तबाह हो जाएगा, देश खत्म हो जाएगा, देश बर्बाद हो जाएगा, न जाने क्या-क्या कहा था। और बड़े-बड़े विद्वानों को विदेशों से ले आते थे, उनसे कहलवाते थे, ताकि इनकी बात कोई न माने तो शायद उनकी मान ले। हमारे बैंकों के सेहत को ले करके भांति-भांति की निराशा, अफवाह फैलाने का काम इन्होंने पुरजोर किया। और जब इन्होंने बुरा चाहा बैंकों का तो हुआ क्या, हमारे पब्लिक सेक्टर्स बैंक, नेट प्रॉफिट दोगुने से ज्यादा हो गया। इन लोगों ने फोन बैंकिंग घोटाले के बात की- इसके कारण देश को एनपीए के गंभीर संकट में डुबो दिया था। लेकिन आज जो उन्होंने एनपीए का अंबार लगाकर गए थे उसको भी पार कर-करके हम एक नई ताकत के साथ निकल चुके हैं। और आज श्रीमती निर्मला जी ने विस्तार से बताया है कितना प्रॉफिट हुआ है।
पीएम मोदी ने बैंकिंग सेक्टर पर विपक्ष के अटकलों को याद दिला कहा-दोगुना हुआ प्रॉफिट pic.twitter.com/hXyZbEV6EP
— NDTV Videos (@ndtvvideos) August 10, 2023
चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, ‘दूसरा उदाहरण हमारे डिफेंस के हेलिकॉप्टर बनाने वाली सरकारी कंपनी एचएएल। ये एचएएल को ले करके कितनी भली-बुरी बातें इन्होंने करी थीं, क्या कुछ नहीं कहा गया था, एचएएल के लिए। और इसका दुनिया पर बहुत नुकसान करने वाली भाषा का प्रयोग किया गया था। और एचएएल तबाह हो गया है, एचएएल खत्म हो गया है, भारत की डिफेंस इंडस्ट्री खत्म हो चुकी है। ऐसा न जाने क्या-क्या कहा गया था, एचएएल के लिए। इतना ही नहीं, जैसे आजकल खेतों में जा करके वीडियो शूट होता है, वैसा ही उस समय एचएएल फैक्टरी के दरवाजे पर मजदूरों की सभा करके वीडियो शूट करवाया गया था और वहां के कामगारों को भड़काया गया था, अब तुम्हारा कोई भविष्य नहीं है, तुम्हारे बच्चे मरेंगे, भूखे मरेंगे, एचएएल डूब रहा है। देश के इतने महत्वपूर्ण इंस्टीट्यूट का इतना बुरा चाहा, इतना बुरा कहा, वो सीक्रेट- आज एचएएल सफलता की नई बुलंदियों को छू रहा है। एचएएल ने अपना अब तक का सबसे ज्यादा राजस्व रजिस्टर किया है।’
आजकल खेतों में जाकर वीडियो शूट होता है। वैसे ही HAL फैक्ट्री पर सभा करके वीडियो शूट किया गया था और कामगारों को भड़काया गया था।
इनके बुरा सोचने की वजह से आज HAL सफलता की नई बुलंदियों को छू रहा है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/j3xutHUvSa
— BJP (@BJP4India) August 10, 2023
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘जिसका बुरा चाहते हैं, वो कैसे आगे बढ़ता है, मैं तीसरा उदाहरण देता हूं। आप जानते हैं एलआईसी के लिए क्या-क्या कहा गया था। एलआईसी बर्बाद हो गई, गरीबों के पैसे डूब रहे हैं, गरीब कहां जाएगा, बेचारे ने बड़ी मेहनत से एलआईसी में पैसा डाला था, क्या-क्या- जितनी उनकी कल्पना शक्ति थी, जितने उनके दरबारियों ने कागज पकड़ा दिए थे, सारे बोले लेते थे। लेकिन आज एलआईसी लगातार मजबूत हो रही है। शेयर मार्केट में रुचि रखने वालों को भी ये गुरु मंत्र है कि जो सरकारी कंपनियों के लोग गाली दें ना, आप उसमें दांव लगा दीजिए, सब अच्छा ही होगा।’
LIC को लेकर कुछ लोग झूठ फैला रहे थे, लोकसभा में पीएम मोदी ने आज ऐसे लोगों की पोल खोलते हुए कहा कि एलआईसी लगातार मजबूत हो रही है। शेयर बाजार के निवेशकों को मंत्र देते हुए कहा कि जिस भी सरकारी कंपनियों को विपक्ष कोसे आप उसके शेयर खरीद लीजिए, आपके लिए अच्छा रहेगा।… pic.twitter.com/N3fqtQ7KzV
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) August 10, 2023
अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये लोग देश की जिन संस्थाओं की मृत्यु की घोषणा करते हैं, उन संस्थाओं का भाग्य चमक जाता है। और मुझे विश्वास है कि ये जैसे देश को कोसते हैं, लोकतंत्र को कोसते हैं, मेरा पक्का विश्वास है, देश भी मजबूत होने वाला है, लोकतंत्र भी मजबूत होने वाला है, और हम तो होने ही वाले हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं, जिन्हें देश के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं। इन लोगों को देश के परिश्रम पर विश्वास नहीं है, देश के पराक्रम पर विश्वास नहीं है। कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि हमारी सरकार के अगले टर्म में, तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी टॉप अर्थव्यवस्था बनेगा।