Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन का उद्घाटन

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 अक्टूबर को नई दिल्ली के नवनिर्मित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर यशोभूमि में 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) का उद्घाटन करेंगे। इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी जी20 की भारत की अध्यक्षता के तहत भारत की संसद द्वारा की जा रही है।

पी20 शिखर सम्मेलन का विषय “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद” है। इस कार्यक्रम में जी20 के सदस्य देशों और आमंत्रित देशों की संसदों के अध्यक्ष भाग लेंगे। 9-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी संघ के जी20 का सदस्य बनने के बाद अफ्रीका के सभी देशों की संसद पहली बार पी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेगी।

इस पी20 शिखर सम्मेलन के दौरान होने वाले विषयगत सत्र चार विषयों पर केन्द्रित होंगे- सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से लोगों के जीवन में बदलाव, महिलाओं के नेतृत्व में विकास, एसडीजी में तेजी और सतत ऊर्जा बदलाव। शिखर सम्मेलन के समापन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 14 अक्टूबर को समापन भाषण देंगे।

प्रकृति के साथ सामंजस्य में हरित एवं टिकाऊ भविष्य की दिशा में पहल के बारे में विचार-विमर्श करने हेतु 12 अक्टूबर 2023 को लाइफ- पर्यावरण के लिए जीवन शैली पर शिखर सम्मेलन-पूर्व संसदीय फोरम का भी आयोजन किया जाएगा। जून 2022 में पीएम मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘लाइफ’ जन आंदोलन एक विश्वव्यापी प्रयास है जो सतत जीवन शैली की हिमायत करने और हमारे पर्यावरण के संरक्षण के लिए समर्पित है।

विचार-विमर्श का समापन एक संयुक्त वक्तव्य को स्वीकारने के साथ होगा। इसमें जी20 देशों से समानता, समावेशिता और शांति सुनिश्चित करने के तरीकों से प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान प्रदान करने का आग्रह किया जाएगा।

Leave a Reply