Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक कर अम्फान चक्रवात की तैयारियों का लिया...

प्रधानमंत्री मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक कर अम्फान चक्रवात की तैयारियों का लिया जायजा

SHARE

देश में कोरोना महामारी संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बंगाल की खाड़ी की तरफ से आ रहा चक्रवात अम्फान की तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में देश के अलग-अलग हिस्सों में इस तूफान का क्या असर हो सकता है, इस पर बात हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा मौजूद रहे। भारत सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक में प्रधानमंत्री ने संभावित परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली और खतरे की स्थिति में क्या किया जाना चाहिए और इसकी क्या तैयारी है, इस बारे में भी उन्होंने विस्तार से चर्चा की। खबरों के मुताबिक बैठक में एनडीआरएफ के डीजी ने अम्फान को लेकर शुरू किए गए रेस्पॉन्स प्लान के बारे में जानकारी दी। डीजी ने बताया कि तूफान के इलाकों में 25 एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं और 12 टीमों को रिजर्व रखा गया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में 24 एनडीआरएफ टीमों को स्टैंडबाई में भी रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक अम्फान चक्रवात भारतीय तट सीमा से करीब 1000 किमी दूर है लेकिन 19 मई तक ये और समीप आ सकता है। चक्रवाती तूफान अम्फान अगले एक या दो दिन में सुपर साइक्लोन में बदल सकता है, जो कि खतरनाक साबित हो सकता है। भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान अगले 12 घंटों में और तेज होने की संभावना है। जो 18 मई यानी सोमवार को गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। 

 

Leave a Reply