Home समाचार Photos: प्रधानमंत्री मोदी ने फाइटर प्लेन तेजस से भरी उड़ान, कहा- हम...

Photos: प्रधानमंत्री मोदी ने फाइटर प्लेन तेजस से भरी उड़ान, कहा- हम किसी से कम नहीं

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 25 नवंबर को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के दौरे के दौरान लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। उड़ान के अनुभव को साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेजस पर सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उड़ान की तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘तेजस में सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की। यह अनुभव अविश्वसनीय और समृद्ध करने वाला था। इसने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को उल्लेखनीय रूप से बढ़ा दिया है और हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा की है।’

अपने अगले ट्वीट संदेश में उन्होंने लिखा, ‘मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’

प्रधानमंत्री मोदी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमटेड की फैसिलिटी में तेजस जेट की मैन्यूफैक्चिरिंग हबका निरिक्षण करने के लिए गए थे। उन्होंने एचएएल के विनिर्माण संयंत्र में चल रहे काम की समीक्षा की। मोदी सरकार के स्वदेशीकरण, आत्मनिर्भर भारत अभियान में तेजस विमान भी शामिल है। तेजस एक स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है। यह फाइटर जेट किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस में करीब 45 मिनट तक उड़ान भरी और इस दौरान कुछ देर के लिए कंट्रोल को भी खुद ऑपरेट किया। देखिए तस्वीरें-

Leave a Reply