अभी देश राजस्थान में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या को भूल नहीं पाया है। वहीं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कन्हैयालाल की तरह हुई घटना ने हड़कंप मचा दिया है। नैनी स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहे जिहादी ने इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा के कंडक्टर की गर्दन पर चापड़ से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बस कंडक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बस कंडक्टर का इलाज चल रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद भागते हुए जिहादी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वो इस्लामिक नारा लगाते हुए एक काफिर को मार डालने की बात कर रहा है। वहीं यूपी पुलिस ने जल्द कार्रवाई करते हुए जिहादी का एनकाउंटर किया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
#प्रयागराज में एक सनसनीख़ेज़ वारदात में यूनाईटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में बी टेक के छात्र लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा की चापड़ से गर्दन काट दी।
कंडक्टर गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती।बस ड्राइवर मंगला प्रसाद यादव ने बताया छात्र अपने बैग में चापड़ लेकर आया… pic.twitter.com/peBC2nMcS0
— ANUPAM MISHRA (@scribe9104) November 24, 2023
दरअसल शुक्रवार (24 नवंबर, 2023) की सुबह नौ बजे यूपी के प्रयागराज जिले में बस किराए को लेकर बीटेक छात्र लारेब हाशमी का बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा से विवाद हो गया। हाशमी ने चलती बस में कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया। इस दौरान कंडक्टर को बचाने आए लोगों पर भी हाशमी ने हमला किया। अचानक हुई घटना से बस में अफरा-तफरी मच गई। इसका फायदा उठाकर जिहादी बीटेक छात्र हाशमी बस से उतर कर फरार हो गया। इसके बाद जिहादी ने भड़काऊं धार्मिक नारा लगाते हुए एक वीडियो बनाया, जिसमें वो कह रहा है, “वो मुसलमानों को गाली दे रहा था। मैंने उसे मारा है। वो बचेगा नहीं, मरेगा। लब्बैक या रसूल अल्लाह, जिसने हुजूर के खिलाफ बात कही है, हम उसे मार देंगे। ये हुकूमत मोदी की और योगी की नहीं है। हमारे दिल पर बस अल्लाह का राज रहेगा। ये मुसलमानों अपनी जान हुजूर के लिए कुर्बान कर दो। लाशों के ढेर लगा देंगे। इंशा अल्लाह…अल्लाह हू अकबर…अल्लाह हू अकबर।”
UP : प्रयागराज में “इस्लाम के अपमान” पर https://t.co/NRkVBN44ts के छात्र लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर की काटी गर्दन
◆ छात्र ने ख़ुद वीडियो बना कर शेयर किया
Prayagraj | #Prayagraj | #UttarPradesh | Lareb Hashmi | #LarebHashmi pic.twitter.com/dnGD2Odire
— News24 (@news24tvchannel) November 25, 2023
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई करने में कोई देरी नहीं की। पुलिस ने हमले का आरोपी बीटेक छात्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जब घटना में इस्तेमाल हुए हथियार को रिकवर करने के लिए ले जा रही थी, तभी जिहादी छात्र ने पुलिस पर फायर कर दिया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिससे जिहादी छात्र के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल जिहादी को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भार्ती काराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अब जिहादी अपने पैरों पर कभी ठीक से नहीं चल पाएगा। पुलिस के मुताबिक लारेब हाशमी के आतंकी कनेक्शन को लेकर जांच की जा रही है। पुलिस की एक टीम लारेब के घर असवा हाजीगंज सोरांब भेजी गई है। पुलिस उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उसके परिजनों और इंजीनियरिंग कॉलेज में भी पूछताछ करेगी।
प्रयागराज में ओबीसी वर्ग से आने वाले बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा की चापड़ से गर्दन काटने वाले आतंकी बीटेक छात्र लारेब हाशमी का एनकाउंटर। pic.twitter.com/kXTZVjrfaz
— Prashant Umrao (@ippatel) November 24, 2023
इस समय गंभीर रूप से जख्मी कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा एसआरएन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। हरिकेश के पिता और मां भी अस्पताल में मौजूद हैं। परिजनों के मुताबिक हरिकेश की हालत में सुधार हो रहा है। हरिकेश के पिता ने शासन और प्रशासन से आरोपी लारेब हाशमी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राम शिरोमणि फूलपुर तहसील के सेमरी गांव के रहने वाले हरिकेश के गरीब और बेबस पिता ने बेटे के इलाज के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है।
प्रयागराज
सिटी बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर हमले का मामला
एसआरएन अस्पताल के आईसीयू में हरिकेश है भर्ती
परिजनों के मुताबिक हरिकेश की हालत में है सुधार
हरिकेश के पिता और मां भी अस्पताल में मौजूद हैं
पिता ने आरोपी लारेब हाशमी पर कार्रवाई की मांग की pic.twitter.com/znpY222cOS
— Dinesh shukla (Journalist) 🇮🇳 (@Dinehshukla) November 25, 2023
प्रयागराज में हुई इस घटना से जहां पूरा देश हैरान और परेशान है, वहीं सेकुलर और लिबरल गैंग चैन नींद सो रहा है। उन्होंने इस हमले पर अपनी आंखें बंद कर ली हैं। अगर यही वारदात किसी मुस्लिम या दलित युवक के साथ हुआ होता तो यहीं गैंग आज सोशल मीडिया में आग उगल रहा होता। यह खबर अब तक अंतराष्ट्रीय बन चुकी होती। भारत के अल्पसंख्यक खतरे में आ जाते। लेकिन सभी खामोश है, क्योंकि हमला करने वाला मुस्लिम समुदाय से है और घायल होने वाला हिन्दू है। यह गैंग ऐसी घटनाओं में मौन रह कर जिहादियों और इस्लामिक कट्टरपंथियों का हौसाल बुलंद करते हैं। मुस्लिम तुष्टिकरण की वजह से जिहादियों और उनके अपराध को संरक्षण दिया जाता है।
चलती बस में अचानक बेहद गरीब बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा और ड्राइवर नंदन यादव पर चापड़ से बर्बर हमला हुआ, पर ज़्यादातर ज़ुबानें खामोश हैं, क्यूँ
क्यूँकि हमलावर दरिंदा लारैब हाशमी है !! pic.twitter.com/8VNHj7XlMN
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) November 25, 2023
गौरतलब है कि सर तन से जुदा करने का ये मामला थमाने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पहले कन्हैयालाल, उमेश कोल्हे, निशंक राठौड़, प्रवीण नेट्टारू की बेरहमी से हत्या कर दी गई। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले एक हिंदू युवक पर बर्बर जानलेवा हमला हुआ। देश में इस्लामिक आतंकवाद के उभार का यह एक अलग ही दौर दिखाई दे रहा है… जब पैगंबर पर एक टिप्पणी को लेकर कई हत्याएं हो चुकी हैं और कई जानलेवा हमले हो चुके हैं। वहीं इसी समय में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान की घटनाएं भी हो रही हैं लेकिन हिंदू उस कट्टरता को नहीं अपना रहे जिसे मुसलमान दिखा रहे हैं। अगर हिंदु भी सहिष्णुता छोड़ कर उस कट्टरता को ओढ़ लेंगे तो फिर क्या होगा, यह सोचने वाली बात है। क्या बारूद में आग लगाने, PFI, ISI के मंसूबों को पूरा करने में सहयोग देने वाले तथाकथित धर्मनिरपेक्ष गैंग, खासकर लेफ्ट लिबरल कबाल आज के माहौल पर अपनी बात रखेंगे।
Maharashtra, Ahmednagar, Karjat 10-15 Muslims attacked Prateek Pawar with knives and other weapons for putting DP and status on social media in support of Nupur Sharma and protesting against Kanhaiyalal's murder! Praveen hospitalized in critical condition pic.twitter.com/hpVvqS3hmP
— Satyaagrah (@satyaagrahindia) August 7, 2022
#PrateekPawar case update
Karjat police have arrested 8 more accused in this case.
Now, total arrested are 14. #Ahmednagar pic.twitter.com/MLN17KgDp6
— Dinesh Mourya (@dineshmourya4) August 7, 2022
महाराष्ट्र के अहमदनगर में नूपुर के समर्थक पर तलवार और हॉकी स्टिक से हमला
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले प्रतीक पवार पर हमला हुआ। इस युवक पर करीब 15 मुस्लिम युवकों ने तलवार और हॉकी स्टिक से हमला किया, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रतीक का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चला। ये मामला अहमदनगर के कस्बे कर्जत इलाके का था और घटना 4 अगस्त को हुई थी। हमले में प्रतीक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रतीक कई दिनों तक आईसीयू में रहा। युवकों के पास हॉकी स्टिक, तलवार और अन्य हथियार थे। इन हमलावरों ने प्रतीक से कहा कि तुम हिंदू होने का दिखावा कर रहे हो, इसलिए तुम्हारे ऊपर हमला हो रहा है। इस हमले में प्रतीक बेहोश हो गया और हमलावरों को लगा कि वो मर गया है। हालांकि प्रतीक को जब हॉस्पिटल ले जाया गया तो उसकी सांसे चल रही थीं। डॉक्टरों का कहना था कि प्रतीक को गंभीर चोटें लगी हैं और उसकी पसलियां बुरी तरह टूट गई हैं। उसके 35 टांके भी लगे।
https://twitter.com/Nupurfan_/status/1556490600538525696
ज़ुबैर ने जो सर तन से जुदा करने की आग लगाई उसका शिकार हुआ एक और मासूम हिंदू… महाराष्ट्र में प्रॉफिट मोहब्बत के वंशजों ने एक हिंदू को तलवारों से मार कर घायल किया…..#zubair को हो रही थी इन हत्या के लिए दोषी करार देना चाहिए
— 🧚 GEMS OF NEW BUDDHIST 🧚 (@Namrata4753) August 7, 2022
प्रतीक पवार ने कोल्हे और कन्हैया लाल के बारे में पोस्ट लिखा था
पीड़ित के चचेरे भाई प्रज्योत पवार ने बताया कि प्रतीक एक सामाजिक कार्यकर्ता है और सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख्ता रहता है। उसने कोल्हे और कन्हैया लाल के बारे में पोस्ट लिखा था। इस बीच उसे 15 से 20 लोगों की भीड़ ने पीटा जब वह अकेला था। भीड़ ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया। उसे कन्हैया लाल और उमेश कोल्हे के बारे में पोस्ट करने और नूपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए धमकी भरे फोन भी आए थे।
शरिया कानून से नहीं चलेगा महाराष्ट्र: नितेश राणे
भाजपा विधायक नितेश राणे ने इस मामले में कहा कि नुपुर शर्मा के विवादित बयान पर पार्टी पहले ही कार्रवाई कर चुकी है। यह एपिसोड पूरी तरह से बंद हो गया है, लेकिन फिर भी घटनाएं रुक नहीं रहीं। पहले उदयपुर, फिर अमरावती और अब अहमदनगर में हिंदू पर हमला किया गया है। राणे ने चेतावनी दी कि अगर हिंदुओं पर इस तरह के हमले जारी रहे तो हमारे हाथ भी बंधे नहीं हैं। अगर फिर ऐसा हुआ तो हमें भी अपनी तीसरी आंख खोलनी होगी। यह अंबेडकर की धरती है और हम शरिया कानून का पालन करने के लिए बाध्य नहीं हैं।
कर्नाटक में प्रवीण नेट्टारू की हत्या
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टार की 26 जुलाई की रात को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। प्रवीण भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव थे। प्रवीण बेल्लारे क्षेत्र के पास एक पोल्ट्री की दुकान चलाते थे। 26 जुलाई को रात में जब वह घर लौट रहे थे तभी करीब 9 बजे उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया। गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण प्रवीण ने दम तोड़ दिया। प्रवीण ने 29 जून को राजस्थान में मारे गए कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। ऐसा बताया जा रहा है कि उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में प्रवीण ने फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिसके कारण उन्हें निशाना बनाया गया। प्रवीण ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि राष्ट्रवादी विचारधारा का सपोर्ट करने के लिए एक टेलर की गला काटकर हत्या कर दी गई और इसका वीडियो भी बनाया गया। इसके बाद पीएम मोदी को भी टारगेट किया गया है। यह घटना ऐसे राज्य में हुई है, जहां कांग्रेस सरकार है। प्रवीण ने विपक्षी दलों से सवाल करते हुए लिखा था कि क्या अब इस मामले में कोई कुछ बोलेगा?
मध्य प्रदेश में निशांक के पिता को फोन पर मैसेज मिला- सर तन से जुदा…
मध्य प्रदेश में भोपाल-नर्मदापुरम रेलखंड पर मिडघाट और बरखेड़ा के बीच पटरी पर 24 जुलाई की रात करीब सात बजे ओरिएंटल कालेज के बीटेक के छात्र निशांक का शव मिला। सड़क किनारे से उसका स्कूटर और मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया। शव मिलने से दो घंटे पहले छात्र के ही मोबाइल से उसके पिता को एक वाट्सएप संदेश भेजा गया था, जिसमें लिखा गया कि ‘राठौर साहब, बहुत बहादुर था आपका बेटा, गुस्ताख ए-नबी की एक सजा, सर तन से जुदा’। हालांकि इस मामले में अभी ये पता नहीं चल पाया है कि निशांत ने नुपुर का समर्थन किया था या नहीं। लेकिन उसके पिता को फोन पर मिला मैसेज इस ओर इशारा करते हैं कि उसको मारने में जिहादियों का हाथ है। 20 साल का निशांक मूलत: सिवनी मालवा का रहने वाला था। उसके पिता उमाशंकर राठौर सहकारिता विभाग में आडिटर हैं।
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या
राजस्थान में कट्टरता की हदों को पार करते हुए उदयपुर में एक दर्जी कन्हैयालाल का ‘सर तन से जुदा’ कर दिया। उसका कुसूर सिर्फ इतना ही था कि उसने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। दो हत्यारों ने न सिर्फ उसकी गला रेतकर दिनदहाड़े हत्या कर डाली, बल्कि नृशंसता से की इस हत्या का वीडियो भी बनाया है। इतना ही नहीं एक धर्म से संबंधित हत्यारों ने कत्ल के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। आरोपी 28 जून को कन्हैयालाल की दुकान में कपड़े सिलवाने गए थे। यहां नाप लेते वक्त आरोपियों ने कन्हैया पर हमला कर दिया और बेरहमी से हत्या कर दी। जांच में पता चल रहा है कि कन्हैया लाल का हत्यारा रियाज राजस्थान में दावत-ए इस्लामी का स्लीपर सेल खड़ा कर रहा था।
महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या
महाराष्ट्र के अमरावती में रहने वाले केमिस्ट उमेश कोल्हे की बीती 21 जून को गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या तब हुई जब रात के समय उमेश कोल्हे अपने मेडिकल स्टोर से घर लौट रहे थे। यह हत्याकांड कन्हैयालाल की हत्या से एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है। नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट की वजह से कोल्हे की निर्मम हत्या की गई है। उमेश कोल्हे महाराष्ट्र के अमरावती जिले में अमित मेडिकल नाम से एक मेडिकल स्टोर चलाते थे। 54 वर्षीय कोल्हे 21 जून की रात को जब बेटे संकेत और बहू वैष्णवी के साथ अलग-अलग बाइक पर अपने घर जा रहे थे। तभी घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उनकी गर्दन पर पीछे से चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। घटना के बाद उनके बेटे और बहू ने उन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया। हालांकि उनकी जान नहीं बचाई जा सकी, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। उमेश कोल्हे ने व्हाट्सएप पर नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जो गलती से एक मुस्लिम सदस्यों के ग्रुप में चला गया। जिनमें कुछ उनके ग्राहक भी थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक ने पुलिस को बताया कि उनके मुताबिक यह पैगंबर का अपमान था। इसलिए उनकी हत्या की गई।
मध्य प्रदेश के रीवा में मुकेश तिवारी पर हमला
मध्य प्रदेश के रीवा में नुपुर शर्मा के समर्थक पर जानलेवा हमला किया गया। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले मुकेश तिवारी के ऊपर हमला करने वाला मुस्लिम कट्टरपंथी उनके दोस्त का ही भाई है। मुकेश की गलती इतनी थी कि वो सोशल मीडिया पर हिंदूवादी पोस्ट करते थे और नुपूर के समर्थन वाले पोस्ट पर कमेंट करते थे। उनके भाई आरएसएस से जुड़े हैं। मुकेश एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया वह हर रोज की तरह 23 जुलाई को घर से ऑफिस जाने के लिए निकले, लेकिन तभी उनके दोस्त के भाई मोहम्मद सुलेमान ने उन्हें कॉल करके कहा कि उसे कोई जरूरी बात करनी है। मुकेश जब बताई हुई जगह पर पहुंचे तो वहां सुलेमान ने उन्हें लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। मुकेश का कहना है कि वह सुलेमान को जानते थे इसलिए उसके बुलाने पर उसके घर गए। उनके अनुसार- सुलेमान ने पहले कुर्सी पर बैठाया और बाद में डंडे से मारना शुरू कर दिया। जिहादी बार-बार एक ही प्रश्न पूछ रहे थे, क्या वो दोबारा ऐसे पोस्ट करेंगे?
मध्य प्रदेश के आगर में आयुष पर हमला
20 जुलाई की दोपहर उज्जैन रोड में रॉयल ढाबे के पास आगर मालवा के फलमारीपुरा के रहने वाले 26 वर्षीय आयुष अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे तभी मुस्लिम हमलावर अमल, अरबाज, आसिफ, सरफराज, चिकी, अम्मू मेवाती, अमन, सोहेल, मुन्ना मेवाती, सलमान, फिरदौस, समीर और साजिद ने उनका रास्ता रोक लिया। आयुष को चारों तरफ से घेरने के बाद टायर खोलने वाले औजार और चाकू से उनपर हमला करने लगे। पीड़ित लहूलुहान हो गया। कट्टरपंथी आयुष को जान से मार देते लेकिन किसी तरह आयुष अपनी जान बचाकर भाग निकला और लोगों से मदद मांगी। आयुष बुरी तरह जख्मी हो गया था और उसके शरीर से खून बह रहा था। आसपास के लोगों ने उसकी जान बचा ली और हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। जिसके बाद आयुष को उज्जैन रेफेर कर दिया गया। आयुष बजरंग दल का प्रखंड संयोजक है। उसने नूपुर शर्मा को मिल रहीं जान से मारने और रेप की धमकियों के खिलाफ उनका समर्थन करते हुए 16 जून को ज्ञापन दिया था। इसी से इलाके के कट्टरपंथी नाराज हो गए थे और आयुष को जान से मारने के लिए पहुंचे थे।
बिहार के सीतामढ़ी में अंकित पर चाकुओं से हमला
बिहार के सीतामढ़ी का युवक अंकित झा 19 जुलाई को अपने मोबाइल पर नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था। इसी दौरान चार मुस्लिम युवकों ने उसके शरीर में चाकू से छह बार गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अंकित ने बताया कि वो अपने दोस्त के साथ एक दुकान पर बैठकर मोबाइल में स्टेटस देख रहा था। उसमें नूपुर शर्मा का वीडियो था। पीछे से कुछ लोग आए और पूछा कि नूपुर शर्मा के समर्थक हो। मैंने जैसे ही हां कहा, चाकू मारने लगे। बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर अंकित पर 6 बार चाकू से हमला किया गया। चाकू मारने के बाद मुस्लिम युवकों ने अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाया और वहां से फरार हो गए।
बिहार के आरा में नूपुर के समर्थन में पोस्ट पर पिटाई
नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने पर बिहार के भोजपुर जिले के आरा में एक युवक को जमकर पीटा गया था। एक चाय की दुकान पर 20-30 युवकों ने उसे घेरकर लात-घूंसों से पीटा था। चाय की दुकान में भी तोड़फोड़ की और दुकानदार को भी मारा। बिहार के आरा के दीपक ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था। इसके बाद रईस नाम के लड़के ने उसके पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इस पर विवाद बढ़ गया। रईस अपने साथ करीब 20 से 30 लोगों को ले आया। सभी ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। लात-घूंसों से जमकर दीपक को पीटा गया। चाय की दुकान में तोड़फोड़ के साथ दुकानदार से भी मारपीट की गई।
मध्य प्रदेश के सीहोर में जान से मारने की धमकी
सीहोर के रोहित सालवी ने 11 जून को नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट डाली थी। कुछ लोग गणेश मंदिर के पास उसके घर पर मारपीट करने भी पहुंच गए थे। ये लोग पड़ोसी को रोहित समझकर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। रोहित घर आया, तब उसके पड़ोसी ने बताया कि कुछ लोग उसे मारने आए थे। इसके बाद एक बार फिर वही लोग आए और रोहित को डराने-धमकाने लगे। रोहित ने इसकी शिकायत थाना कोतवाली में की थी। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर कस्बा निवासी साहिल और चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।