Home समाचार जिनको फायदे मिलते थे उनका चिल्लाना स्वाभाविक- प्रधानमंत्री मोदी

जिनको फायदे मिलते थे उनका चिल्लाना स्वाभाविक- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 9 फरवरी को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में कांग्रेस पर जमकर तंज कसा। प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान विपक्षी सांसद नारेबाजी करते रहे लेकिन उन्होंने नारेबाजी के बीच अपना भाषण जारी रखा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की पहचान हमारे पुरुषार्थ के कारण बनी है। हम स्थाई समाधान की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। हम एक-एक चीज को छूकर आगे भागने वाले नहीं हैं। हम मूलभूत आवश्कताओं और स्थाई समाधान की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम देश को विकास का मॉडल दे रहे हैं। देश हमारे साथ है। हमने लोगों का विश्वास जीता है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की तत्कालीन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने इस प्रकार की कार्यशैली और कल्चर विकसित किया कि देश ने एक भी चुनौती का स्थाई समाधान करने का न कभी सोचा कि न कभी प्रयास किया। प्रधानमंत्री ने कहा, पहले देश में परियोजनाओं को अटकाना, लटकाना आदत बन गई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बार-बार देश नकार रही है लेकिन कांग्रेस और उसके साथी अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रही है। जनता इसे देख रही है और उनको हर मौके पर सज़ा भी दे रही है।

विपक्षी सांसदों के हंगामे पर जनधन, आधार और मोबाइल। ये वो त्रिशक्ति है, जिससे पिछले कुछ वर्षों में 27 लाख करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से सीधा हितधारकों के खातों में गए हैं। इससे 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक रुपया जो किसी इको-सिस्टम के हाथों में जा सकता था वो बच गया। अब जिनको पुराने इको सिस्टम के फायदे मिलते थे, उनका चिल्लाना स्वाभाविक है।

देखिए प्रधानमंत्री के संबोधन का वीडियो-

Leave a Reply