प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 9 फरवरी को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा पर जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने विकसित भारत का खाका दिया, लेकिन विपक्ष हंगामा कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारत को निराश करने की कोशिश कर रहे हैं। सदन में हंगामा कर रहे सांसदों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल, जो भी जिसके पास था, उसने दिया उछाल। प्रधानमंत्री ने कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा। इसलिए कमल खिलाने में आपका प्रत्यक्ष-परोक्ष जो भी योगदान है, उसके लिए मैं आपका भी आभार व्यक्त करता हूं। देखिए वीडियो-
प्रधानमंत्री मोदी के शायराना अंदाज में विपक्ष पर तंज करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तत्काल वायरल होने लगा। लोग इसे शेयर करके कांग्रेस सहित विपक्ष पर तंज कस रहे हैं। आप भी देखिए
“कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल,
जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल…”जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा। pic.twitter.com/9EwGfUqLmy
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) February 9, 2023
कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल।
जो भी जिसके पास था, उसने दिया उछाल।। 🔥 pic.twitter.com/72lwanREfH— Mihir Jha (@MihirkJha) February 9, 2023
जिस के पास जो था उसने दिया उछाल
उनके पास कीचड़ था मेरे पास गुलाल pic.twitter.com/eUAtgfmJs0— Political Kida (@PoliticalKida) February 9, 2023
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों का व्यवहार और वाणी न केवल सदन, बल्कि देश को निराश करने वाली है।
“कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल,
जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल…”जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा। pic.twitter.com/AsZ690Kia4
— Neetu Dabas 🇮🇳 (@INeetuDabas) February 9, 2023
कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल,
जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल…जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा।#PMInRajyaSabha #ModiInParliament #ParliamentSession pic.twitter.com/HVxjMhuMp3
— Know The Nation (@knowthenation) February 9, 2023
कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाल
जो भी जिसके पास था उसने दिया उछालराज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए पीएम @narendramodi
और इस दौरान लगातार जारी है AAP MP @SanjayAzadSln की आवाज़ में आवाज़ मिलाते विपक्षी सांसदों की नारेबाज़ी
‘मोदी-अडाणी भाई-भाई…’ pic.twitter.com/sVJP7TjF1e
— निरंजन मिश्रा (@Niranjan_journo) February 9, 2023