Home समाचार हमारी योजनाओं से बदल रहा है दलित, वंचित और पिछड़े समाज के...

हमारी योजनाओं से बदल रहा है दलित, वंचित और पिछड़े समाज के मेरे परिवारजनों का जीवन- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 13 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दलित, पिछड़े और वंचित समाज के कल्याण से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार की योजनाएं दलित, वंचित और पिछड़ा समाज तक पहुंच रही हैं, इन योजनाओं से इनका जीवन बदल रहा है, ये सकारात्मक बदलाव मन को सुकून देता है, और व्यक्तिगत तौर पर मुझे भावुक भी करता है। उन्होंने कहा कि जब मुझे विपक्ष के लोग गाली देते हैं और कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है, तो मुझे सबसे पहले आपकी ही याद आती है। जिसके पास आप जैसे भाई-बहन हैं, उसे कोई कैसे कह सकता है कि उसका कोई परिवार नहीं है। मेरे पास तो आप सबके रूप में करोड़ों दलितों, वंचितों और देशवासियों का परिवार है। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं जब आप कहते हैं- ‘मैं हूं मोदी का परिवार’।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य रखा है। और जो वर्ग दशकों तक वंचित रहा, उसके विकास के बिना भारत विकसित नहीं हो सकता। कांग्रेस की सरकारों ने देश के विकास में वंचित वर्ग के महत्व को कभी समझा ही नहीं। इन लोगों को कांग्रेस ने हमेशा सुविधाओं से वंचित रखा गया। 2014 में हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास के विजन के साथ काम करना शुरू किया। जिन लोगों ने सरकार से उम्मीद छोड़ दी थी, सरकार उनके पास पहुंची और देश के विकास में उन्हें भागीदार बनाया।

सभा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज जब हम 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देते हैं, तो उसका सबसे बड़ा लाभ वंचित समाज को ही मिलता है। आज जब हम 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की गारंटी देते हैं, तो सबसे बड़ी संख्या में इन्हीं लोगों का जीवन बचता है। छप्पर, झोपड़ी और खुले में रहने को मजबूर हमारे दलित, आदिवासी और पिछड़ा परिवारों ही संख्या ही देश में सबसे ज्यादा थी। मोदी ने दस वर्षों में करोड़ों पक्के मकान गरीबों को दिए। मोदी ने करोड़ों घरों में शौचालय बनवाए। आज उन्हें इज्जतघर मिला है, उन्हें उनका सम्मान मिला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप भी जानते हैं कि गैस का चूल्हा पहले किन घरों में होता था। मोदी ने उज्ज्वला योजना चलाकर मुफ्त गैस कनेक्शन दिये। ये मुफ्त गैस कनेक्शन सभी वंचितों को मिले हैं। आज मेरे वंचित वर्ग की माताओं-बहनों को लकड़ी के धुएं से आजादी मिली है। उन्होंने कहा कि देश में बड़ी संख्या में घुमंतू और अर्ध-घुमंतू समुदाय के लोग हैं, उनके कल्याण के लिए भी कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। नमस्ते योजना के जरिए सफाई कर्मचारी भाई-बहनों का जीवन बेहतर हो रहा है। हम मैला ढोने की अमानवीय प्रथा को खत्म करने में भी सफल हो रहे हैं। हम इस दंश को झेलने वाले लोगों के लिए सम्मान जनक जीवन जीने की व्यवस्था भी बना रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकारी एससी-एसटी, ओबीसी, वंचित वर्ग को आगे लाने के लिए हर तरह से प्रयास कर रही है। विभिन्न संस्थाओं से वंचित वर्ग को जो मदद मिलती है, इन 10 वर्षों में हमने उसे दोगुना किया है। अकेले इसी साल सरकार ने एससी समाज के कल्याण के लिए करीब 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए दिये हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में लाखों करोड़ रुपए केवल घोटालों के नाम से सुनने में आते थे। हमारी सरकार ये पैसा दलित, वंचित के कल्याण के लिए, और देश के निर्माण के लिए खर्च कर रही है।

उन्होंने कहा कि वंचित वर्गो के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार को भी भाजपा सरकार प्राथमिकता दे रही है। हमारी सरकार की मुद्रा योजना के तहत गरीबों को करीब 30 लाख करोड़ रुपए की मदद दी गई है। ये मदद पाने वाले ज्यादातर युवा एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के ही हैं। स्टैंडअप इंडिया योजना से एससी और एसटी वर्ग में आंत्रप्रन्योरशिप को बढ़ावा मिला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं का सबसे बड़ा लाभ दलित और वंचित समाज को ही मिला है। लेकिन मोदी जब दलित, वंचित समाज की सेवा के लिए कुछ भी करता है, तो ये इंडी गठबंधन वाले लोग सबसे ज्यादा चिढ़ जाते हैं। कांग्रेस वाले कभी नहीं चाहते कि दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों का जीवन आसान बने। वो तो आपको बस तरसाकर ही रखना चाहते हैं। ये जानते हैं कि दलित, वंचित पिछड़ा समाज के युवा अगर आगे आएंगे तो इनकी परिवारवादी राजनीति की दुकान बंद हो जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये लोग सामाजिक न्याय का नारा देकर समाज को जातियों में तोड़ने का काम तो करते हैं, लेकिन असली सामाजिक न्याय का विरोध करते हैं। इसी कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर का विरोध किया था। इन्होंने लोहिया और बीपी मंडल का भी विरोध किया था। कर्पूरी ठाकुर जी का भी निरादर किया। और जब हमने उन्हें भारत रत्न दिया, तो इंडी गठबंधन के लोगों ने उसका भी विरोध किया। अपने परिवार के लोगों को तो ये लोग खुद भारत रत्न दे देते थे। लेकिन, बाबा साहब को इन्होंने कई दशक तक भारत रत्न नहीं मिलने दिया था। उन्हें ये सम्मान भाजपा के समर्थन वाली सरकार ने दिया। शीर्ष पदों पर वंचित वर्ग के लोग पहुंचे, इसके लिए भाजपा का प्रयास जारी रहेगा। मोदी आपको ये गारंटी देता है, आने वाले 5 वर्षों में वंचित वर्ग के विकास और सम्मान का ये अभियान और तेज होगा। आपके विकास से हम विकसित भारत का सपना पूरा करेंगे।

Leave a Reply