Home समाचार सनातन को खत्म करना चाहता है INDI Alliance- प्रधानमंत्री मोदी

सनातन को खत्म करना चाहता है INDI Alliance- प्रधानमंत्री मोदी

1102
SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि विपक्षी INDI Alliance सनातन को खत्म करना चाहता है। गुरुवार 14 सितंबर को मध्य प्रदेश के बीना में एक कार्यक्रम के दौरान 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्षी गठबंधन INDI Alliance उस सनातन को खत्म करना चाहते हैं जिसने हजारों वर्षों से भारत को जोड़े रखा है, ये लोग मिलकर अब उसे खंड-खंड करना चाहते हैं। ये लोग सनातन को हटाकर देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है, अपनी एकजुटता से उनके मंसूबों को नाकाम करना है।

उन्होंने कहा कि इन्होंने एक I.N.D.I. Alliance बनाया है। लोग इसे घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है। लेकिन इन्होंने मुंबई की बैठक में अपनी नीति जरूर तय कर दी है। इंडी अलायंस की नीति है भारत की संस्कृति पर हमला करो। भारतीयों की आस्था पर हमला करो। भारत को जिस विचारधारा ने हजारों वर्षों से जोड़ा है, उसे तबाह करो। जिस सनातन ने उन्हें अस्पृष्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया, इंडी गठबंधन के लोग उस सनातन को समाप्त करना चाहते हैं। इंडी गठबंधन के निशाने पर अब भारत की ये सनातन शक्ति है, भारत की सनातन संस्कृति है।

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बीना में बनने वाला ये आधुनिक पेट्रो-केमिकल कॉम्प्लेक्स इस पूरे क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई पर ला देगा। इससे यहां नई-नई इंडस्ट्री आएंगी, यहां के किसानों, यहां के छोटे उद्यमियों को मदद तो मिलेगी ही, युवाओं को रोजगार के भी हजारों मौके मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में हर देशवासी ने अपने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए ये जरूरी है कि भारत आत्मनिर्भर हो, हमें विदेशों से कम से कम चीजें मंगानी पड़ें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पुरानी पीढ़ी के लोगों को याद होगा कि कैसे कांग्रेस ने इसी बुंदेलखंड को सड़क, बिजली और पानी जैसी सुविधाओं से तरसा कर रख दिया था। आज भाजपा सरकार में हर गांव तक सड़क पहुंच रही है, हर घर तक बिजली पहुंच रही है। जब यहां कनेक्टिविटी सुधरी है, तो उद्योग-धंधों के लिए भी माहौल बना है। आज बड़े-बड़े निवेशक यहां आना चाहते हैं, यहां फैक्ट्रियां लगाना चाहते हैं। अगले कुछ वर्षों में मध्य प्रदेश, औद्योगिक विकास की नई ऊंचाई छूने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जी20 की सफलता का श्रेय मोदी को नहीं बल्कि आप सबको जाता है। ये आप सबका सामर्थ्य है, ये 140 करोड़ भारतवासियों की सफलता है। ये भारत की सामुहिक शक्ति का प्रमाण है। इस सफल आयोजन में सम्मिलित होकर जो विदेशी मेहमान गए हैं, वो आज आप सबका गुणगान कर रहे हैं।

 

Leave a Reply