प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को न्यूयार्क में कैरेबियन देशों के नेताओं के साथ इंडिया-कैरिकॉम की बैठक में हिस्सा लिया। यह न्यूयॉर्क में पहला भारत-कैरिबियाई नेता शिखर सम्मेलन था। इस बैठक में 15 कैरेबियाई देशों के नेताओं ने भाग लिया।
बैठक की मेजबानी भारत ने की। इसमें जलवायु परिवर्तन से निपटने के साथ ही इस समूह में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में भारत-कैरिकॉम बैठक में हिस्सा लेने के उनके निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए कैरिकॉम नेताओं का आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और कैरिकॉम राष्ट्र, जलवायु परिवर्तन और सामाजिक आर्थिक मुद्दों जैसे गरीबी उन्मूलन जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अतीत के अनुभवों, वर्तमान की आवश्यकताओं और भविष्य की आकांक्षाओं के साथ इन चुनौतियों से निपटने के लिए ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया।