कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों द्वारा शासित महाराष्ट्र में कोरोना के केस में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई चीन का वुहान बनने की राह पर अग्रसर है। मुंबई में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 50,085 हो गई है। वहीं कोरोना के पहले मुख्य केंद्र रहे वुहान में कुल 50,340 केस रेकॉर्ड किए गए थे।
मुंबई में भी सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक 64 मौतें हुईं जबकि पूरे महाराष्ट्र में 109 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। मुंबई के बाद देश में दूसरा नंबर दिल्ली का है जहां 29,943 कोरोना मरीज हो चुके हैं। दिल्ली में भी सोमवार को 62 मौत हुई।
अगर पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो सोमवार को कोविड-19 के 2553 नए मामले सामने आए और 109 अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 88,528 और मरने वालों की संख्या 3169 हो गई।
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,65,960 हो गई है। सोमवार को 9,395 नए मामले सामने आए। हालांकि शनिवार और रविवार के मुकाबले सोमवार को केस कुछ कम थे। शनिवार को 10,434 कोरोना केस थे जबकि रविवार को 10,785 केस आए थे लेकिन सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक 271 मौत हुई।
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुंबई शहर में कोरोना मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए अब एक नया प्रोटोकॉल बनाया है। बीएमसी ने ये फैसला किया है कि कोरोना के लक्षण वाले संदिग्ध मरीज की पास्ट हिस्ट्री के अलावा अब उसके क्वारंटीन पीरियड में भी उसके संपर्क में आए लोगों की निगरानी की जाएगी। अब तक तय प्रोटोकॉल में उन मरीजों की टेस्टिंग की जाती थी, जो कि लक्षण वाले मरीज से बीते दो दिनों में मिले हो। लेकिन लक्षण पाए जाने के अगले 14 दिनों में भी मरीज के संपर्क में आए लोगों को अब स्क्रीनिंग के लिए भेजा जाएगा।