प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता ने देशों की सीमाओं को तोड़ दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के चाहने वाले और उन्हें पसंद करने वाले हर देश में मौजूद हैं। देश के आम लोगों के अलावा दूसरे देशों के दिग्गज नेता भी उनसे खुद का जुड़ाव महसूस करते हैं। कुछ लोग उनसे अगाध प्रेम करते हैं और इसे रिश्तों का नाम दे देते हैं। ऐसे ही लोगों में मैक्सिको संसद की अध्यक्ष एना लिलिया रिवेरा भी शामिल है। रिवेरा प्रधानमंत्री मोदी को अपना भाई मानती है। नौवें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली आई रिवेरा ने प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांध कर उनसे आशीर्वाद लिया। यह प्रधानमंत्री मोदी और एना लिलिया रिवेरा के साथ ही दो देशों के बीच मजबूत रिश्ते का प्रमाण है।
मैक्सिको संसद की अध्यक्ष एना लिलिया रिवेरा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधने का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में एना लिलिया रिवेरा को प्रधानमंत्री मोदी के हाथ पर राखी के प्रतीक के तौर पर रक्षासूत्र बांधते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी अपने हाथ पर राखी बंधवाते हैं और फिर रिवेरा के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी देते हैं। रिवेरा भी एक सुसंस्कृत बहन की तरह हाथ जोड़कर आशीर्वाद स्वीकार करती है। यह भाई-बहन के बीच के खास रिश्ते को दर्शता है। इसके साथ ही दो देश के बीच करीबी और मजबूत रिश्ते को भी बताता है।
Ana Lilia Rivera, President of the Mexican Senate a tied Rakhi on Prime Minister Narendra Modi’s hand at the #P20Summit.@P20India | @g20org pic.twitter.com/TA0kznv7BA
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 13, 2023
दरअसल पीएम मोदी ने शुक्रवार (13 अक्टूबर, 2023) को नौवें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी और किसी भी रूप में आतंकवाद मानवता के खिलाफ है और संघर्षों से किसी को फायदा नहीं होता है। प्रधानमंत्री मोदी ने संदेश दिया कि यह समय शांति और भाईचारे का है, क्योंकि एक विभाजित दुनिया बड़ी वैश्विक चुनौतियों का समाधान नहीं दे सकती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह शिखर सम्मेलन एक महाकुंभ है, क्योंकि यह दुनिया की संसदीय प्रथाओं के अभिसरण का प्रतिनिधित्व करता है। यह शिखर सम्मेलन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र (भारत) के लोगों की शक्ति का जश्न मनाने का एक मंच भी है। इस कार्यक्रम में जी20 सदस्यों और आमंत्रित देशों की संसदों के अध्यक्ष भाग ले रहे हैं।
Terrorism is an enemy of humanity. We must work together and fight this menace. pic.twitter.com/ZcDYhworCU
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2023
गौरतलब है कि एना लिलिया रिवेरा रिवेरा का जन्म 14 फरवरी 1973 को हुआ था। वह एक मैक्सिकन राजनीतिज्ञ हैं, जो 2023 से मेक्सिकन सीनेट के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। वह फिलहाल ट्लाक्सकाला राज्य से सीनेटर हैं। वह पी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत दौरे पर आई हुई हैं। वहीं भारत-मेक्सिको संबंध मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रहे हैं। यह दोनों देशों की आपसी समझ और बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार और सर्वांगीण सहयोग की विशेषता है। दोनों देश दुनिया की बड़ी उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं हैं। साथ ही दोनों देश समान सामाजिक-आर्थिक विकास प्राथमिकताओं और बाधाओं के साथ लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और बहुलवादी प्रणालियों के समान विश्व दृष्टिकोण रखते हैं।
यह पहला मौका नहीं है, जब किसी देश की संसद की महिला अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी से अपना अपनत्व जाहिर किया हो। इससे पहले विश्व के कई नेता अपना जुड़ाव प्रदर्शित कर चुके हैं…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी देखने को मिली। जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व व्यापार संगठन (WTO- डब्ल्यूटीओ ) की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला भी प्रधानमंत्री मोदी की मुरीद नजर आई। शिखर सम्मेलन की बैठक से इतर प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान डब्ल्यूटीओ प्रमुख ने उनके ऊपर लिखी गई ‘मोदी@2.0: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ किताब पर ऑटोग्राफ लिया।
सोशल मीडिया पर ऑटोग्राफ लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। लोग उसे जमकर शेयर कर रहे हैं।
During the G20 Summit in Delhi over the weekend, WTO Director-General Ngozi Okonjo-Iweala requested a signed copy of the book “Modi @ 20” from Prime Minister Modi. pic.twitter.com/ZujYlUKKEZ
— Sidhant Sibal (@sidhant) September 11, 2023
मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए- बाइडन
प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसक बन चुके हैं। इसी साल उन्होंने भी ऑटोग्राफ लेने की बात की थी। जापान में 20 मई 2023 को क्वाड बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जिस तरह से पीएम मोदी के पास आकर उनके गले लगे, उसे पूरी दुनिया ने देखा। इतना ही नहीं बाइडन ने कहा कि ‘उन्हें पीएम मोदी का ऑटोग्राफ ले लेना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि आप बहुत पॉपुलर हैं, मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि वह कैसे बड़ी भीड़ को मैनेज करते हैं।
‘I should take your autograph…’ US President Joe Biden to PM Modi https://t.co/4HQumjyDoV
— The Times Of India (@timesofindia) May 21, 2023
इसा तरह जून के महीने में अमेरिकी दौरे पर भी प्रधानमंत्री मोदी का जादू देखने को मिला था। पीएम मोदी ने 22 जून 2023 को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। करीब घंटे भर के उनके संबोधन के दौरान अमेरिकी सांसदों ने 79 बार तालियां बजाईं और 15 बार स्टैंडिंग ओवेशन दिया। यही नहीं, पीएम मोदी का भाषण खत्म होने के बाद उनके साथ सेल्फी लेने, ऑटोग्राफ लेने और उनसे हाथ मिलाने के लिए लोगों की लाइन लग गई। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी की संयुक्त सत्र संबोधन पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए। अमेरिकी संसद में पीएम मोदी को मिला यह सम्मान हर भारतीय के लिए गौरव की बात है।
पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने छुए पैर
प्रधानमंत्री मोदी मई 2023 में जापान दौरे के बाद फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का पैर छूकर भावुक स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने जेम्स मारापे को गले लगा लिया। पीएम मोदी का स्वागत इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके लिए पापुआ न्यू गिनी ने अपनी बरसों पुरानी परंपरा तोड़ी है। दरअसल, पापुआ न्यू गिनी में सूर्यास्त के बाद किसी भी नेता का औपचारिक स्वागत नहीं किया जाता है। पीएम मोदी सूर्यास्त के बाद पहुंचे थे और परंपरा को तोड़कर उनका भव्य स्वागत किया गया।
Modi Is The Boss- ऑस्ट्रेलियाई पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने 23 मई,2023 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय समुदाय के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज ने कहा कि पीएम मोदी BOSS हैं। उनका स्वागत करना सौभाग्य Luck की बात है। आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को देखा था लेकिन उन्हें भी वह स्वागत नहीं मिला था जो आज पीएम मोदी को मिला है।