Home समाचार पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने लश्कर आतंकी अब्दुल्ला शाहीन को किया ढेर,...

पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने लश्कर आतंकी अब्दुल्ला शाहीन को किया ढेर, जिहादी गुरु के नाम से था कुख्यात

SHARE

पाकिस्तान गठन के बाद से ही आतंकवाद की खेती करता रहा और इससे सबसे ज्यादा पीड़ित भारत रहा है। आजादी के बाद से कांग्रेस के शासनकाल में इन आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की जगह उनके प्रति नरम रुख ही अपनाया गया। यह सब वोट बैंक की राजनीति और मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए किया गया। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह नया भारत है। अब दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है। यही वजह है कि इस साल अब तक पाकिस्तान में भारत के 27 दुश्मन मारे गए हैं, जो किसी न किसी रूप से आतंकवादी गतिविधि, भारत के खिलाफ युद्ध और आतंकवाद को बढ़ावा देने में जुटे थे। अब अज्ञात लोगों ने पाकिस्तान में लश्कर आतंकी अब्दुल्ला शाहीन को ढेर कर दिया है। अज्ञात गाड़ी से टक्कर में अब्दुल्ला शाहीन मारा गया। शाहीन को जिहादी गुरु के नाम से भी जाना जाता था। इसका मुख्य काम युवाओं को भड़काना और आतंक की ट्रेनिंग देना और आतंकवादियों की फौज तैयार करना था। वह युवाओं का ब्रेनवाश कर लश्कर में भर्ती करता था। 

पाकिस्तान में 2023 में अब तक 27 आतंकवादी ढेर
वर्ष 2023 में अब तक 27 भारत विरोधी आतंकवादी विदेशों में मारे जा चुके हैं। वहीं 2022 में पांच भारत विरोधी आतंकवादी मारे गए थे। पिछले कुछ महीनों में विदेशी धरती पर भारत विरोधी हरदीप सिंह निज्जर, अवतार सिंह खांडा, परमजीत पंजवार, रिपुदमन सिंह मलिक, हरविंदर रिंडा, सुखदूल सिंह, हैप्पी संघेड़ा के साथ ही अबू कासिम, जहूर मिस्त्री, अब्दुल सलाम भुट्टावी, सैयद नूर, एजाज अहमद, खालिद रजा, बशीर अहमद, शाहिद लतीफ, मुफ्ती कैसर फारूक, जियाउर रहमान, मलिक दाऊद, सुक्खा दुनिके, ख्वाजा शाहिद, मौलाना तारिक रहीम उल्‍लाह तारिक, साजिद मीर, अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान, मौलाना शेर बहादुर, अब्दुल्ला शाहीन और खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे जैसे आतंकियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। 

ये नया भारत है, एक-एक कर मरते जा रहे आतंकवादी
पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह भारत का कद बढ़ता जा रहा है, वह विदेशी ताकतों को पसंद नहीं आ रहा है। इसीलिए वे तरह-तरह के प्रपंच कर भारत को बदनाम करने, उसकी विकास की रफ्तार को रोकने के षडयंत्र में जुटे हैं। लेकिन यह नया भारत है, ​​भारत के दुश्मन जहां कहीं भी हो उनका खत्म होना निश्चित है, चाहे वे कहीं भी छिपे हों। 2014 से पहले की सरकारें आतंकवादी हमला होने पर संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका जैसे देशों से निहोरा करती थीं कि वे इसकी निंदा करें और भारत को इन आतंकवादी हमलों से बचाएं। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत इस कदर सशक्त, सबल और सक्षम हुआ है कि अब वह दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देता है। यही वजह है कि अब भारत नहीं, पाकिस्तान खुद को आतंकवाद से पीड़ित बता रहा है।

पिछले कुछ समय में भारत विरोधी कई आतंकवादी विदेशी धरती पर मारे गए हैं। उन पर एक नजर-

23 दिसंबर 2023
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ‘जिहादी गुरु’ अब्दुल्ला शाहीन की पाकिस्तान में हत्या
पंजाब प्रांत के शहर कसूर में अब्दुल्ला शाहीन को एक वाहन ने टक्कर मार दी थी। घटना अचानक घटी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही तत्काल मौत हो गई। टक्कर मारने वाले वाहन सवारों की पहचान नहीं हो पाई है। अब्दुल्ला शाहीन ने लश्कर-ए-तैयबा में अपनी प्रभावशाली भूमिका के कारण ‘जिहादी गुरु’ का नाम हासिल किया था। नए लोगों को भर्ती करने के नाते, वह व्यक्तियों को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आतंकवादी संगठन में शामिल करने के लिए जिम्मेदार था। उसने लश्कर में अनगिनत नये आतंकियों की भर्ती की थी। उसकी मृत्यु उन लोगों के लिए एक युग के अंत का प्रतीक है जो उसकी कट्टर विचारधाराओं का पालन करते थे। शाहीन की भूमिका की वजह से बाद में उसे लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख ऑपरेटर बना दिया गया था। वो मजहब के नाम पर नये लोगों को समूह में शामिल करने में माहिर हो गया था और जिहाद के नाम पर लोगों मरने-मिटने के लिए ब्रेनवाश करने में माहिर हो गया था।

16 दिसंबर 2023
लश्कर आतंकवादी हबीबुल्लाह उर्फ खान बाबा की गोली मारकर हत्या
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी हबीबुल्लाह उर्फ भोला खान उर्फ खान बाबा का पाकिस्तान में एक अज्ञात गनमैन ने कत्ल कर दिया। लश्कर आतंकी हबीबुल्लाह की गोली मारकर किसने हत्या की है, इसका पता नहीं चल पाया है। आतंकवादी हबीबुल्लाह लश्कर चीफ हाफिज सईद का काफी करीबी था और उसकी हत्या सईद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। आतंकी हबीबुल्लाह उरी अटैक में शामिल था। आतंकी हबीबुल्लाह को पख्तूनख्वा प्रांत में एक गनमैन ने टारगेट करके गोली मारकर हत्या कर दी। हबीबुल्लाह को लेकर कहा जाता है कि वह पाकिस्तान में आवाम को आतंकी बनने के लिए मोटिवेट करता था और वह लश्कर में भर्ती कराने वाला शख्स था। वह युवाओं को भर्ती करने और प्रशिक्षण देने और उन्हें भारत में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए सीमा पार भेजने के लिए जिम्मेदार था।

Leave a Reply