देश में भ्रष्टाचारियों की लिस्ट निकालकर बड़े-बड़े नेताओं को बदनाम करने वाले केजरीवाल आज अपने ऊपर हो रही कार्रवाई से नीचता पर उतर आए हैं। जिस भ्रष्टाचार को खत्म करने की उन्होंंने आवाज उठाई थी, उसी भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कार्रवाई कर रहे हैं। लेकिन केजरीवाल को परेशानी इसलिए हो रही है कि जिस हथियार से उन्होंने अपने विरोधियों पर हमला कर दिल्ली की जनता का भरोसा जीता और मुख्यमंत्री बने, वहीं हथियार अब उनके खिलाफ इस्तेमाल हो रहा है। सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से हताश केजरीवाल दिल्ली में प्रधानमंत्री के खिलाफ चोरी-छिपे आपत्तिजनक पोस्टर लगवा कर राजनीतिक मर्यादा की सारी हदें पार करते नजर आ रहे हैं।
देखिए केजरीवाल की घटिया राजनीति
जो हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के खिलाफ पोस्टर छपवा कर लगा रहा है।
दिल्ली की जनता ने पोस्टर लगाने वाले को जब पकड़ा उसने कैसे खुलासा किया की यह पोस्टर आम आदमी पार्टी केजरीवाल द्वारा लगवाए जा रहे है।
आप सुनिए।
👇 pic.twitter.com/Lvk4DCn3uo— Devender Solanki 🇮🇳 (@DevinderSolanki) March 20, 2023
दिल्ली में पोस्टर वार शुरू करने की AAP की साजिश
दरअसल आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पोस्टर वार शुरू करने की साजिश रची थी। लेकिन दिल्ली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस साजिश को नाकाम कर दिया है। जैसे ही पुलिस को पोस्टर लगाए जाने सूचना मिली तो इसकी जांच शुरू कर दी। जांच में पाया गया कि जो पोस्टर लगाए गए थे, उसमें प्रिंटिंग प्रेस का ब्योरा नहीं था। यहां तक कि ऐसे 50 हजार पोस्टर लगाने की योजना थी। विशेष सीपी दीपेंद्र पाठक के मुताबिक विवादित पोस्टर लगाने के आरोप में 100 प्राथमिकी दर्ज की गई, जबकि 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Delhi Police registered 100 FIRs while 06 people were arrested for objectionable posters incl those against PM Narendra Modi across city. Posters didn’t have details of the printing press. FIR filed under sections of Printing Press Act & Defacement of property Act: Special CP…
— ANI (@ANI) March 22, 2023
AAP के कार्यालय से निकलती वैन में मिले विवादित पोस्टर
पुलिस के मुताबिक आम आदमी पार्टी के कार्यालय से बाहर आते हुए एक वैन से कुछ पोस्टर जब्त किए गए। वैन आम आदमी पार्टी कार्यालय से निकलकर डीडीयू मार्ग की ओर जा रही थी। इस दौरान तलाशी ली गई तो उसके अंदर दो हजार से अधिक पोस्टर पाए गए, जिसे दिल्ली पुलिस ने जब्त कर लिया। इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया और जांच शुरू की गई। पाया गया कि इन पोस्टर्स पर न तो प्रिंटिंग प्रेस का नाम था और ना ही छपवाने वाले का नाम लिखा हुआ था, जोकि डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट का उल्लंघन है। पुलिस के मुताबिक, दो प्रिंटिंग प्रेस को कुल एक लाख पोस्टर के ऑर्डर दिए गए थे।
दिल्ली में PM मोदी के ख़िलाफ़ लगे आपत्तिजनक पोस्टर, 100 लोगों पर FIR, 6 हुए गिरफ़्तार
◆ पुलिस ने AAP के दफ़्तर से निकलने वाली एक वैन से भी पोस्टरों को ज़ब्त किया और गिरफ़्तारी की #AAP | #NarendraModi pic.twitter.com/B6dVaiCwW0
— News24 (@news24tvchannel) March 22, 2023
पोस्टर का ऑर्डर देने वाले और प्रिंटिंग प्रेस का नाम क्यों छिपाया ?
जब पुलिस ने पोस्टर को छापने का ऑर्डर किसने दिया और ये पोस्टर कहां छापे गए, इसका पता लगाने की कोशिश तो चौकाने वाले खुलासे हुए। पता चला कि प्रधानमंत्री के खिलाफ पोस्टर नारायणा इलाके की लोहा मंडी में प्रिंटिंग प्रेस में छपवाए गए थे, जबकि बाकी पोस्टर्स सीमापुरी और खजूरी खास प्रिंटिंग प्रेस में छापे गए थे। लेकिन पोस्टर के लिए ऑर्डर देने वाले और छापने वाले का नाम नहीं होने से स्पष्ट है कि यह किसी खास मकसद से पोस्टर को लगवाया जा रहा था। पोस्टर लगवाने वाले को पता है कि यह गैर-कानूनी और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट का उल्लंघन है। इसके बावजूद जब पुलिस ने कार्रवाई की तो आम आम आदमी पार्टी के नेता चोरी और सीनाजोरी करते हुए सामने आ गए।
इस तरह का पोस्टर लगाना prevention of
defacement of property act के तहत गैर कानूनी है और यदि इस प्रकार के पोस्टर से समाज में तनाव बढ़ता है या विद्वेष की भावना बढ़ती है तो इस तरह के काम करने के लोगों के विरुद्ध अन्य धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है।
@ArvindKejriwal जी का… pic.twitter.com/MK5mtrvQfg— Shankar Pd. Singh शंंकर प्र०सिंह শংকর ਸੰਕਰسن کر 香港 (@shankarpsingh1) March 22, 2023
बीजेपी नेताओं ने दी AAP को पोस्टर पर नाम लिखने की चुनौती
पोस्टर छापने का ऑर्डर देने वालों के नाम नहीं लिखे होने पर बीजेपी ने सवाल उठाया है। बीजेपी नेता हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी को चुनौती देते हुए ट्वीट किया, “एक तो चोरी ऊपर से सीना ज़ोरी। यह आलम है आम आदमी पार्टी का। हिम्मत है पोस्टर में अपना नाम लिखो। गाली देते हो नरेन्द्र मोदी जी को लेकिन पोस्टर में अपना नाम लिखने की हिम्मत नहीं। ग़लत काम करोगे तो FIR होगी ही, बेचारा पॉलिटिक्स मत करो।”
एक तो चोरी ऊपर से सीना ज़ोरी। यह आलम है @AamAadmiParty का।
हिम्मत है पोस्टर में अपना नाम लिखो।गाली देते हो @narendramodi जी को लेकिन पोस्टर में अपना नाम लिखने की हिम्मत नहीं।
ग़लत काम करोगे तो FIR होगी ही, बेचारा पॉलिटिक्स मत करो । pic.twitter.com/RL62DwBfrW
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) March 22, 2023