Home चुनावी हलचल अखिलेश ने किया गुजरात का अपमान

अखिलेश ने किया गुजरात का अपमान

SHARE

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गुजरात के गधों पर दिए गए बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। रायबरेली की एक रैली में अखिलेश यादव ने अमिताभ बच्चन के गुजरात पर्यटन के एक विज्ञापन का हवाला देते हुए कहा था कि हम सदी के महानायक से गुजारिश करते हैं कि वे गुजरात के गधों का प्रचार ना करें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गधों का भी कहीं विज्ञापन होता है। अखिलेश ने इस पूरे विज्ञापन को पढ़कर भी सुनाया। दरअसल गुजरात टूरिज्म के विज्ञापन में अमिताभ बच्चन गुजरात के खास गधों की विशेषताएं बता रहे हैं।

अखिलेश की बात का ट्विटर पर व्यापक विरोध किया जा रहा है। ट्विटर पर #GujaratKeGadhe टॉप ट्रेंड करने लगा। लोगों ने तो ट्वीट करके यहां तक कहा है कि गुजरात चुनाव में सपा से गठबंधन करने वाली कांग्रेस पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply