देश और दुनियाभर की निगाहें अब भारत में 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट पर टिकी है। हालांकि चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिनके मुताबिक देश में पीएम मोदी की वापसी हो रही है और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। लगभग सभी एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 350 सीटों से ज्यादा जीत सकती है। चीन और पाकिस्तान समेत दुनिया के कई देश जो उम्मीद लगाए बैठे हैं कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ से सत्ता छूट जाए और भारत में मजबूत सरकार नहीं बने, उनके लिए ये एग्जिट पोल निराशा भरा है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सत्ता में लौटे तो इस बार भारत और पाक में जंग जैसे हालात भी बन सकते हैं। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक,चीनी एक्सपर्ट्स ने भारत और चीन के बीच सहयोग पर जोर दिया। उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच मतभेदों को दूर करने के लिए खुला संवाद बना रहेगा। वहीं अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा कि मोदी की ताकत बढ़ती जा रही है।
विदेशी मीडिया में किसी ने नकारात्मक तो किसी ने संतुलित रुख अपनाया
लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल को लेकर विदेश के मीडिया संस्थानों में से कुछ का नकारात्मक भाव रहा तो किसी ने संतुलित रुख अपनाया और कुछ ने भारतीय लोकतंत्र के महापर्व को जमकर सराहा। लोकसभा चुनाव के अधिकांश एग्जिट पोल ने ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ की भविष्यवाणी कर दी है। एग्जिट पोल की मानें तो भारत में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। कई एग्जिट पोल ने तो भाजपा के ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे पर भी मुहर लगा दी है। अब सभी की निगाहें 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे पर टिकी है।
मोदी की ताकत बढ़ती जा रहीः न्यूयार्क टाइम्स
अमेरिका के प्रमुख अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा कि मोदी की ताकत बढ़ती जा रही है और भारत के लोग उन्हें और मजबूत बनाते हुए दिख रहे हैं। अखबार ने भाजपा के इस चुनाव में अपने हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे के साथ उतरने और अपनी कल्याणकारी योजनाओं का जोर-शोर से प्रचार करने की बात लिखी है। लेख में लिखा है कि भाजपा के समर्थक उससे काफी खुश हैं और लगातार दो बार सत्ता में रहने के बाद भी मोदी लोकप्रिय बने हुए हैं।
भारत के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण चुनावः वाशिंगटन पोस्ट
अमेरिका के एक अन्य अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा कि भारत का 6 सप्ताह तक चलने वाला राष्ट्रीय चुनाव शनिवार को समाप्त हो गया, जिसमें अधिकांश एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल के साथ सत्ता में अपने दशक का विस्तार करने के लिए तैयार हैं। अखबार ने लिखा है कि यह चुनाव भारत के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण चुनावों में से एक माना जाता है। यदि मोदी जीतते हैं, तो वह देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने वाले दूसरे भारतीय नेता होंगे।
पीएम मोदी बदल रहे भारत की तस्वीरः वाल स्ट्रीट जर्नल
अमेरिका के एक अन्य अखबार वाल स्ट्रीट जर्नल ने’ऑल ऑफ यू आर मोदी: द मेकिंग ऑफ द मैन रीशेपिंग इंडिया’ हेडलाइन वाली शीर्षक से रिपोर्ट छापा है। इसके शीर्षक से ही साफ है कि इस लेख में पीएम मोदी के बचपन से लेकर अबतक की कहानी और किस तरह वे भारत की तस्वीर बदल रहे हैं इस पर फोकस किया गया है। अखबार ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी के भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरा कार्यकाल जीतने की संभावना है।
भारत और चीन के बीच रिश्ते सुधरेंगेः ग्लोबल टाइम्स
चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने अपने आर्टिकल में लिखा है कि पीएम मोदी के सत्ता में फिर से आने से भारत और चीन के बीच रिश्ते भी सुधरेंगे। ग्लोबल टाइम्स ने चीनी एक्सपर्ट्स के हवाले से लिखा कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से भारत की विदेश नीति और कूटनीति और अधिक मजबूत होगी। एग्जिट पोल को लेकर विश्लेषकों का मानना है कि नरेंद्र मोदी की जीत से भारत की समग्र घरेलू और विदेश नीतियां जारी रहेंगी। पीएम मोदी से भारत की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों को जारी रखने की उम्मीद है। यहां बताना जरूरी है कि ग्लोबल टाइम्स में चीनी सरकार के मर्जी के बगैर कुछ भी नहीं लिखा जाता है। सिंघुआ यूनिवर्सिटी के नेशनल स्ट्रेटजी इंस्टीट्यूट में रिसर्च डिपार्टमेंट के डायरेक्टर कियान फेंग ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि नरेंद्र मोदी भारत के लिए निर्धारित घरेलू और विदेश नीति के उद्देश्यों को आगे बढ़ाते रहेंगे, जिसमें उनका मुख्य ध्यान कुछ सालों के भीतर अमेरिका और चीन के बाद भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने पर रहेगा।
मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीदः डॉन
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अपनी रिपोर्ट की हेडलाइन रखी, ‘टीवी एग्जिट पोल में आम चुनाव में भारतीय पीएम मोदी की जीत का अनुमान लगाया गया।’ इसने आगे लिखा, ‘मंगलवार को नतीजे घोषित होने पर मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद है, जिसका मुख्य कारण भारत के बहुसंख्यक विश्वास के आक्रामक चैंपियन वाली उनकी छवि है।’ द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने भी अपनी रिपोर्ट में इन्हीं बातों को शब्दशः छाप दिया। इसी तरह पाकिस्तान के जियो टीवी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, ‘मतदान खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने अपनी पहली टिप्पणी में एग्जिट पोल का जिक्र किए बिना जीत का दावा किया।’ जियो ने इस रिपोर्ट में पीएम मोदी के उन ट्वीट्स का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने विश्वास जताया कि एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।
मोदी सत्ता में आए तो पाकिस्तान से टकराव बढ़ेगाः एजाज चौधरी
पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव एजाज चौधरी ने एक टीवी चैनल पर भारत में चुनाव नतीजों और नई सरकार पर बहस के दौरान कहा कि अभी परिणाम नहीं आए हैं लेकिन एग्जिट पोल से लगता है कि मोदी ही सत्ता में लौट रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी के काम करने के तरीके को देखें तो हम ये पाते हैं कि वो उन वादों और दावों पर भी आगे बढ़ते हैं, जिनको अमूमन लोकलुभावन कहकर खारिज कर दिया जाता है। इस बार वो सरकार में आए तो दो चीजें खासतौर से होंगी, एक भारत का हिन्दू राष्ट्र बनना और दूसरा पाकिस्तान से टकराव।’
नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की संभावनाः बीबीसी
बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘छह एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। एग्जिट पोल के अनुसार भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की संभावना है। लेकिन ऐसे सर्वे हमेशा विश्वसनीय नहीं होते हैं।’ हालांकि, उन्होंने मोदी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आम चुनाव में सबसे आगे रखा है। भाजपा, मुख्य विपक्षी कांग्रेस पार्टी और क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वियों ने सात चरणों के मतदान में उग्र अभियान चलाया। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
मोदी मैजिक से प्रचंड बहुमत की संभावनाः अलजजीरा
कतर की वेबसाइट अलजजीरा ने अपनी रिपोर्ट में मोदी मैजिक की चर्चा करते हुए लिखा कि भारत के 73 वर्षीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दुर्लभ तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार हैं और उनके प्रचंड बहुमत के साथ फिर से चुने जाने की संभावना है। रिपोर्ट में लिखा गया कि भारतीय मीडिया संगठनों द्वारा जारी कम से कम सात एग्जिट पोल में भविष्यवाणी की गई है कि भाजपा और उसके सहयोगी भारत की संसद के निचले सदन लोकसभा की 543 में से 350-380 सीटें जीतेंगे।
अब भारत विरोधी बकवास का अंत हो: सैम स्टीवेंसन
इंग्लैंड के समाचार पत्र डेली एक्सप्रेस के सहायक संपादक सैम स्टीवेंसन ने भारतीय चुनावों की ग्राउंड रिपोर्टिंग के बाद कहा कि समय आ गया है कि अब भारत विरोधी बकवास का अंत हो। हमें नए भारत की सच्ची, सकारात्मक चीजों को सुनना चाहिए। मैंने बुरका पहनी महिलाओं को मोदी की रैली में जाते देखा है। असहमति रखने वालों को विरोध की अनुमति देना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की तस्वीर है, जिसे पश्चिम के कई मीडिया घराने कवर नहीं करते। सैम ने वीडेम इंस्टीट्यूट की लिबरल डेमोक्रेटिक इंडेक्स रिपोर्ट को भी खारिज किया, जिसमें चुनावी निरकुंशता की बात थी।