Home समाचार कोरोना टीकाकरण 53 करोड़ के पार, पिछले 24 घंटों में 63 लाख...

कोरोना टीकाकरण 53 करोड़ के पार, पिछले 24 घंटों में 63 लाख लोगों को लगाए गए टीके

SHARE

देश में कोरोना टीकाकरण कवरेज 53 करोड़ के ऐतिहासिक पड़ाव को पार कर गया है। 14 अगस्त सुबह 7 बजे तक कुल मिलाकर 53,61,89,903 टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 63,80,937 टीके लगाए गए हैं। इससे रिकवरी दर 97.45 प्रतिशत हो गई है। कोरोना से अब तक 3,13,38,088 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 35,743 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में 38,667 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 48 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामले 3,87,673 हो गए हैं। सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.21 प्रतिशत है।

देश भर में टेस्टिंग क्षमता में बढ़ोतरी के साथ पिछले 24 घंटों में 22,29,798 टेस्ट किए गए। कुल मिला कर अबतक 49.17 करोड़ से अधिक जांच की जा चुकी है। एक तरफ जहां, टेस्टिंग क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.05 प्रतिशत है और दैनिक पॉजिटिविटी दर आज 1.73 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 19 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है और अब लगातार 68 दिनों से 5 प्रतिशत से कम बनी हुई है।

केंद्र सरकार ने अभी तक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से 55.73 करोड़ से अधिक कुल 55,73,55,480 टीके उपलब्ध कराए गए हैं और 1,00,37,990 टीके उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया प्रगति में है। इनमें से बरबादी सहित कुल 53,26,03,653 टीकों की खपत हुई है। राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी भी 2.85 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं।

Leave a Reply