Home समाचार भाजपा की अनूठी पहल, पटके से बनी बच्चों की पोशाक सेवा बस्ती...

भाजपा की अनूठी पहल, पटके से बनी बच्चों की पोशाक सेवा बस्ती में वितरित

SHARE

दिल्ली के आनंद विहार सेवा बस्ती में नवरात्रि के अवसर पर बीजेपी ने एक अनोखी पहल शुरू की है। सोमवार 16 अक्तूबर को बीजेपी की ओर से कन्या पूजन करके सेवा बस्ती में सैकड़ों बच्चियों को वस्त्र वितरित किए गए। रंग-बिरंगे कपड़े पाकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सभी वस्त्र रंग-बिरंगे पटकों से बने हुए थे।

आपने देखा होगा कि आमतौर पर किसी भी नेता का सम्मान रंग-बिरंगे पटके (अंगवस्त्र) या फिर सिर पर साफा बांधकर किया जाता है। लेकिन कभी आपने सोचा कि एक बड़े नेता को बड़ी संख्या में मिलने वाले इन पटकों का आखिर होता क्या है? अभी तक इस बारे में कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई थी। मगर अब बीजेपी एक विशेष अभियान के तहत इस सभी अंगवस्त्रों को एकत्रित कर कन्याओं के लिए कपड़े बना रही है। इसके लिए आनंद विहार सेवा बस्ती से तकरीबन आधा दर्जन महिलाओं को अभियान से जोड़ा गया। महिलाओं ने सभी कपड़ों का इस्तेमाल कर बच्चों के लिए बेहतरीन पोशाकें तैयार की हैं। इस कार्य के लिए इन महिलाओं को निर्धारित पारश्रमिक दिया जाएगा।

दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष विष्णु मित्तल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से ये विचार हमारे केन्द्रीय नेतृत्व के मन में आया कि क्यों न पटकों का इस्तेमाल कर बच्चों के लिए रंग-बिरंगी ड्रेसेज बनवाई जाए। इस पहल से एक तरफ तो हम महिलाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करा रहे हैं, दूसरी ओर जरूरतमंद बच्चों को बेहतरीन पोशाकें मिल रही हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। हमने इस विशेष सोच के साथ अपनी बेटियों के सम्मान और पूजन का कार्यक्रम रखा है। इसी सिलसिले में सोमवार को आनंद विहार सेवा बस्ती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कन्या पूजन करके सैकड़ों बच्चियों को वस्त्र वितरित किए गए। बीजेपी की इस पहल से स्थानीय महिलाएं खुश हैं और इस अभियान की व्यापक सराहना हो रही है। इस अवसर पर शाहदरा जिला अध्यक्ष संजय गोयल, आंनद विहार निगम पार्षद डॉ मोनिका पंत, मंडल अध्यक्ष हितेश आर्य, बूथ अध्यक्ष सुनील मिश्रा, दीपक वर्मा, राहुल जैन समेत मंडल के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply