आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत दर्ज की। शनिवार (14 अक्टूबर, 2023) को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने बॉलिंग और बैटिंग में अपना दबदबा बनाए रखा और मैच को सात विकेट से जीत लिया। कप्तान रोहित शर्मा के जोरदार छक्कों ने दर्शकों में जोश भरने का काम किया। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था। दर्शक ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष भी कर रहे थे। पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान जब आउट होकर लौटा तो दर्शकों ने जय श्रीराम का नारा लगाया। दर्शक इस नारे के जरिए रिजवान को उसके किए की याद दिला रहे थे। टीम इंडिया की जीत से गदगद इजरायल के राजदूत ने भी रिजवान पर तंज कसते हुए निशाना साधा। इससे भारत के सेकुलरों, लिबरलों, पाकिस्तानी हमदर्दों को मिर्ची लग गई।
Sorry pakistan ,next time we will play Hanuman Chalisa in Stadium.
Jai shree Ram 🚩.
This is for Shameless people who trend #Sorry_Pakistan
Remember 2017 Champion trophy ,this pakistani audience insulted our indian Team.#INDvsPAKpic.twitter.com/3QRycdgfY4
— Dhruv Tripathi (@Dhruv_tr108) October 15, 2023
सोशल मीडिया में भी भारत-पाक मैच का जबरदस्त असर दिखाई दे रहा है। भारत के सेकुलर, लिबरल और पाकिस्तानी हमदर्द सोशल मीडिया ‘एक्स’ में #Sorry_Pakistan ट्रेंड चला रहे हैं। लेकिन लोगों ने इस ट्रेंड का करारा जवाब देकर आईना दिखाने का काम किया है। लोग याद दिला रहे हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान ने मैदान पर नमाज पढ़ी थी। जब इस मैच में पाकिस्तान को जीत मिली तो पाकिस्तान के खिलाड़ियों, पूर्व खिलाड़ियों से लेकर राजनीतिज्ञों तक ने इसे हिन्दुओं के खिलाफ कौम की जीत बताया था। मोहम्मद रिजवान द्वारा मैदान में नमाज पढ़ने की सबने तारीफ की थी। इसका जवाब अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मौजूद एक लाख बत्तीस हजार दर्शकों ने एक सुर में जय श्रीराम का नारा लगाकर दे दिया। हालांकि किसी पूर्व और मौजूदा भारतीय खिलाड़ी ने भारत की इस जीत को हिन्दुओं की जीत नहीं बताया। ना ही किसी ने मैच के दौरान मैदान में पूजा की, लेकिन दर्शकों ने मोहम्मद रिजवान और वकार यूनुस को उन्हीं की भाषा में समझा दिया।
Certain politicians exclusively target Sanatan and Hindus. The appeasement of particular religion by politicians for votes has resulted in polarization & communalism, eroding social cohesion in India. https://t.co/oZao6scB8D pic.twitter.com/EhyUD0Jq0p
— अनुराग 🇮🇳 (@VnsAnuTi) October 15, 2023
We are living in a Society where
Rizwan prays on the ground every now n then But that’s okay
He often speaks abt his religion on the field n in press conference but that’s okayBut Hindus Chanting “Jai shree Ram” is not okay
Fukc u all who supported porkistan #Sorry_Pakistan pic.twitter.com/HIgi7jAZbB
— Kohlibhakt (@Pavancool06J) October 15, 2023
Mohammad Rizwan during the water break in Indian innings #PakvInd pic.twitter.com/RHbGGztuH7
— Mansoor Ali Khan (@_Mansoor_Ali) October 24, 2021
“Rizwan offered Namaz during #INDvPAK match in middle of Hindus was most satisfying thing Mashallah, even more than his batting”
– Waqar Younis & Shoaib Akhtar discusspic.twitter.com/ELTVJSTqh4
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) October 26, 2021
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को मिली जीत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने पाकिस्तान टीम पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि हार के बाद पाकिस्तान अपनी जीत हमास को समर्पित नहीं कर पाया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “हमें खुशी है कि क्रिकेट विश्वकप 23 में खेले गए भारत-पाक मैच में भारत विजयी हुआ और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया। मैच के दौरान हमारे भारतीय मित्रों ने पोस्टर दिखाकर कर इजरायल के साथ अपनी एकजुटता दिखाई। इससे हम बेहद भाव विभोर हैं।” अपनी पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीर वाला पोस्टर लिए देखा जा सकता है। पोस्टर में लिखा है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जारी जंग में इजरायल के साथ खड़ा है।
This was for our brothers and sisters in Gaza. 🤲🏼
Happy to contribute in the win. Credits to the whole team and especially Abdullah Shafique and Hassan Ali for making it easier.
Extremely grateful to the people of Hyderabad for the amazing hospitality and support throughout.
— Muhammad Rizwan (@iMRizwanPak) October 11, 2023
इससे पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप का आठवां मैंच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक ठोका था। 345 रन के मुश्किल लक्ष्य को हासिल करने के बाद रिजवान ने अपनी जीत का क्रेडिट गाजा के भाई-बहनों को दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “हम इस जीत का क्रेडिट गाजा के अपने भाई-बहनों को देना चाहते हैं। मुझे जीत में योगदान देकर काफी खुशी हो रही है। इसका क्रेडिट पूरी टीम को भी जाता है। खासकर अब्दुल्लाह शफीक और हसन अली को जिन्होंने जीत को आसान बनाया। हैदराबाद के लोगों का इतना प्यार देखकर मैं काफी खुश हूं।”
मोहम्मद रिजवान खेल में धार्मिक कट्टरता के पोस्टर बॉय बन चुके हैं। रिजवान मैच के दौरान मैदान में नमाज पढ़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 6 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने 68 रनों की पारी खेली थी और वो मैच भी पाकिस्तान ने जीता था। इसी मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान मैदान पर नमाज़ पढ़ते नजर आए थे। वहीं जून 2023 में उन्होंने अमेरिका में सड़क किनारे नमाज़ पढ़ी थी।
Mohammad Rizwan offered namaz during the #PAKvsNED match
He is here to play #CricketWorldCup2023 or propagate his religion ?@ICC @JayShah Religious activities should be prohibited on international tournament like this where players of other religion also taking part pic.twitter.com/moAgIvyxsc— Kartik Vikram (@iamkartikvikram) October 6, 2023
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम खेल में धर्म को शामिल कर रही है। रिजवान जैसे खिलाड़ियों को उनके पूर्व खिलाड़ी खूब प्रोत्साहन दे रहे हैं। आईसीसी भी मैच के दौरान नमाज को अनुशासनहीनता नहीं मान रही है। इससे रिजवान जैसे धर्मांध खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने कई मौके पर अपनी धर्मिक कट्टरता परिचय दिया है। पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट मैच के इतिहास पर नजर डाले तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों और दर्शकों ने खेल भावना के साथ खिलवाड़ किया है। पाकिस्तान में खेले गए क्रिकेट मैचे के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी की कई घटनाएं हुई थीं। भारतीय खिलाड़ियों पर पत्थर फेंके गए थे। यहां तक कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान श्रीकांत पर मैच के दौरान मैदान में हमला किया गया था। आज सेकुलरों, लिबरलों और पाकिस्तानी हमदर्दों को ज्ञान देने से पहले उन वीडियो और तस्वीरों पर एक नजर डालनी चाहिए जो पाकिस्तानियों की खेल भावना की पोल खोलते हैं।
To those who say south Indians are trending #Sorry_Pakistan, I’m a tamilian & I don’t support pork-istanis. This is what they did to Indian players. Now some half baked DMK/left liberandus r weeping &apologizing to Pak.Dei cringe fringe elements, don’t include all South Indians. pic.twitter.com/5zxwGZqHEH
— Sanghi King (@SanghiKing001) October 15, 2023
Pakistan Lovers Go to Pakistan, Don’t Live Here in India 🇮🇳
Former Indian cricketer, Laxman Sivaramakrishnan shuts down Pakistan lovers in India #Sorry_Pakistan pic.twitter.com/Bd6EsYsmcA— VINEETH𓃵🦖 (@sololoveee) October 15, 2023
Pakistani Player trying to convert Sri Lankan player after match. For them ISLAM is 1st anything else is secondary.
I fully support AHMEDABAD CROWD and fcuk off all those trending #Sorry_Pakistan pic.twitter.com/7DVRRoZsBw
— GD Bakshi (@teamsanatani6) October 15, 2023
#Sorry_Pakistan we realize our mistake
Next time,
A proper aarti puja will happen inside stadium. Hanuman Chalisa will also be recited before match.Thanks to you, we started valuing our religion. pic.twitter.com/9SMFTotol8
— GD Bakshi (@teamsanatani6) October 15, 2023
During #India ‘s tour to #Pakistan in 1989, a Pakistani fan attacked the then Indian captain, Kris Srikkanth and tore his shirt.
But, today political parties like #DMK & #Congress are having meltdown after #India trashed their favorite team Pakistan in #WorldCup , citing someone… pic.twitter.com/TYif97ZOTh
— Aryabhata | ஆர்யபட்டா 🕉️ (@Aryabhata99) October 14, 2023
कल से अहमदाबाद में लगे जय श्री राम के नारों को लेकर ज्ञान दिया जा रहा है. भई जय श्री राम के नारों से क्या समस्या? आप अपना दोहरापन क्यों दिखा रहे हैं? अगर रिजवान के नमाज से कोई दिक्कत नहीं तो फिर दर्शकों के जय श्री राम से कौन सा पहाड़ टूट पड़ा?
खैर यह वीडियो गौर से देखिए. यहां… pic.twitter.com/WeTxGtfVVx
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) October 15, 2023