प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब एक महीना पहले 21 मई को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे तो मोरेस्बी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने उनके पैर छु लिए थे। अब अमेरिका में मशहूर अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए हैं। हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने 23 जून को वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में प्रधानमंत्री मोदी के अप्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में मंच से राष्ट्रगान जन-गण-मन गाया। राष्ट्रगान समाप्त होने के बाद मिलबेन प्रधानमंत्री मोदी की ओर बढ़ीं और उनके पैर छू लिए। देखिए वीडियो-
प्रधानमंत्री मोदी से आशीर्वाद लेने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
American singer Mary Milliben, after singing India’s national anthem, touches Prime Minister Modi’s feet… Earlier Prime Minister of PNG, in a moving gesture, had bowed down in reverence. The world respects PM Modi’s powerful spiritual aura and rootedness in Indian values and… pic.twitter.com/qoA7ALLA3U
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 24, 2023
जब रीगन सेंटर में जन गण मन गाने के बाद @MaryMillben ने आदर के साथ प्रधानमंत्री @narendramodi के पांव छू लिए।@DDNewsHindi @DDNewslive pic.twitter.com/C3yAUIB5rY
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) June 24, 2023
भारत के राष्ट्र गान के गायन के बाद अमेरिकी गायिका मेरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इससे पहले पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने भी पीएम मोदी के पैर छूकर उनका अपने देश की धरती पर स्वागत किया था। pic.twitter.com/t5FwnIXPiN
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) June 24, 2023
भारतीय संस्कृत की अद्भुत छवि।
अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन जी ने राष्ट्रगान गाने के बाद मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पैर छुए।
@narendramodi #ModiInUSA #PMModiUSVisit pic.twitter.com/o05QL9EL6Y— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 24, 2023
अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन भारतीय राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ और ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाने को लेकर आम लोगों को बीच काफी लोकप्रिय हैं। मिलबेन के भारत में काफी प्रशंसक हैं। मिलबेन अब तक अमेरिका के लगातार चार राष्ट्रपतियों जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडन के लिए अमेरिकी राष्ट्रगान और देशभक्ति संगीत पेश कर चुकी हैं। 38 वर्षीय हॉलीवुड सिंगर मिलबेन ने कहा कि यहां आना और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री मोदी एक अद्भुत और दयालु व्यक्ति हैं।
#WATCH | Award-winning international singer Mary Millben says, “I am so honoured to be here. The PM is such a wonderful and kind man. It was an honour to be a part of his State visit this week. I loved hearing the crowd sing the National Anthem. You could hear the passion in all… https://t.co/MRejig6No0 pic.twitter.com/G8kjhoWS4m
— ANI (@ANI) June 24, 2023