Home समाचार पीएम मोदी के विजन से देश में बदल रही एविएशन सेक्टर की...

पीएम मोदी के विजन से देश में बदल रही एविएशन सेक्टर की तस्वीर, एयरपोर्ट का हो रहा कायापलट

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में किस स्पीड और स्केल पर विकास के कार्य हो रहे हैं उसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि केवल एक दिन में 15 एयरपोर्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। देश में तेजी से बढ़ते एविएशन सेक्टर को पंख देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 10 मार्च 2024 को 15 एयरपोर्ट परियोजनाओं को देश को समर्पित किया। इनमें दिल्ली समेत देश के विभिन्न शहरों में 12 हवाई अड्डों पर बनाए गए नए टर्मिनलों का उद्घाटन किया गया। वहीं तीन एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल बनाने के लिए आधारशिला रखी गई। वर्ष 2014 तक देश में केवल 74 हवाईअड्डों में कामकाज हो रहा था। जबकि मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में 75 से ज्यादा नए एयरपोर्ट बनाए हैं। इस देश में अब एयरपोर्ट की संख्या बढ़कर 150 से अधिक हो गई है। भारत सरकार का लक्ष्य इस संख्या को बढ़ाकर 220 तक ले जाना है।

12 एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च 2024 को दिल्ली, ग्वालियर, पुणे, कोल्हापुर, जबलपुर, लखनऊ, अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद, श्रावस्ती और आदमपुर एयरपोर्ट में 12 नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन किया गया। इनमें दिल्ली एयरपोर्ट के टी-1डी की यात्री क्षमता को बढ़ाया गया। इसके साथ ही ग्वालियर एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड 16 महीने में एक नया टर्मिनल बनाया गया। इनके अलावा कडप्पा, हुबली और बेलगावी एयरपोर्ट पर तीन नए टर्मिनल बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने इन्हें बनाने के लिए आधारशिला भी रखी।

धार्मिक पर्यटन को नई दिशा देंगे एयरपोर्ट
पीएम नरेंद्र मोदी ने जिन 15 एयरपोर्ट का उद्घाटन किया उनमें कई एयरपोर्ट धार्मिक पर्यटन के प्रमुख स्थलों के पास हैं। ये सभी देश में धार्मिक पर्यटन को एक नई दिशा देने में मदद करेंगे। इनमें उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, श्रावस्ती और आजमगढ़ जैसे एरिया में बन कर तैयार हुए नए एयरपोर्ट शामिल हैं। वहीं कर्नाटक के बेलगाम, हुबली और मध्य प्रदेश के जबलपुर एवं ग्वालियर में नए टर्मिनल का उद्घाटन किया गया। 

सबसे कम समय में बना ग्वालियर एयरपोर्ट
ग्वालियर के नए एयरपोर्ट की यह विशेषता है कि यह नागर विमानन के 75 वर्षों के इतिहास सबसे कम समय में बन पाया है। 16 अक्टूबर 2022 को देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था। 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन किया।

देश में 517 नए हवाई मार्गों पर 1.3 करोड़ यात्रियों का आवागमन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा, ‘‘उड़ान योजना के तहत टियर-टू और टियर-थ्री शहरों के लिए हवाई संपर्क का व्यापक विस्तार हुआ है। देश में 517 नए हवाई मार्गों पर 1.3 करोड़ यात्रियों का आवागमन हो रहा है।’’

1000 नए विमानों के दिये गए ऑर्डर
भारतीय विमानन कंपनियों ने सक्रिय रूप से 1,000 से अधिक नए विमानों के लिए ऑर्डर दिए हैं। तीन घरेलू विमानन कंपनियों- एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा एयर ने मिलकर एक साल से भी कम समय में कुल 1,120 विमानों का ऑर्डर दिया है। वहीं अकासा एयर ने 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के ऑर्डर की घोषणा की थी। एयर इंडिया और इंडिगो ने मिलकर बोइंग और एयरबस को कुल 970 विमानों का ऑर्डर दिया है।  

भारत तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार
भारत तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार है। घरेलू यात्रियों की कुल संख्या 2014 में 60 मिलियन यानि 6 करोड़ थी थी जो कोविड-19 से पहले 2020 में दोगुनी से अधिक बढ़कर 143 मिलियन यानि 14 करोड़ से अधिक हो गई थी। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 43 मिलियन यानि 4.3 करोड़ से बढ़कर 64 मिलियन यानि 6.4 करोड़ (लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि) हो गई है। विमान के संदर्भ में, कोविड-19 के प्रभाव के बावजूद विमानों की संख्या 2014 में लगभग 400 से बढ़कर 2023 में 723 हो गई है।

देश में फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर हुए दोगुने
जून 2016 में उड़ान प्रशिक्षण संगठनों (FTO) की संख्या 29 थी। यह भी दोगुनी होकर करीब 60 हो गई है। वित्तीय वर्ष 2014-15 से लेकर 2019-20 तक, 5.66 प्रतिशत के सीएजीआर के साथ 24 एएआई प्रबंधित हवाईअड्डों और 6 जेवी/पीपीपी हवाईअड्डों पर उपलब्ध कार्गो सुविधाओं के जरिए ढुलाई किया गया कुल कार्गो 25.27 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 33.28 लाख मीट्रिक टन हो गया।

घरेलू उड़ानों के यात्रियों के लिए डिजी यात्रा
घरेलू उड़ानों के यात्रियों के लिए “डिजी यात्रा” का शुभारंभ किया गया है। डिजी यात्रा हवाईअड्डों पर एक सहज, परेशानी मुक्त और स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से मुक्त यात्री प्रक्रिया के लिए एक नया वैश्विक मानदंड स्थापित कर रही है। इसे तीन हवाईअड्डों यानी दिल्ली, बंगलुरु और वाराणसी में 1 दिसंबर, 2022 को और चार अन्य हवाईअड्डों – हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और विजयवाड़ा में मार्च, 2023 में प्रांरभ किया गया था।

ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की संख्या बढ़ी
आजादी के बाद 65 साल में देश में केवल तीन ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों का निर्माण हुआ था, जबकि 2014 के बाद से मोदी सरकार ने 12 ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे विकसित किए हैं। देश में 21 ग्रीनफील्‍ड एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है।

Leave a Reply