Home कोरोना वायरस कोरोना संकट : ममता सरकार के रवैये से परेशान मणिपुर की 185...

कोरोना संकट : ममता सरकार के रवैये से परेशान मणिपुर की 185 नर्सों ने छोड़ी नौकरी

SHARE

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जहां एक तरफ कोरोना महामारी को लेकर राजनीति कर रही हैं, वहीं राज्य सरकार और अस्पताल प्रशासन की मनमानी के कारण नर्सेस नौकरियां छोड़ने को मजबूर हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोलकाता में कार्यरत 185 नर्सों ने नौकरी छोड़ दी हैं। नर्सों का कहना है कि उनके साथ भेदभाव और जातिवादी टिप्पणियां की जाती हैं। यहां तक कि कई बार लोग हम पर थूक भी देते हैं। ये सभी नर्सें मणिपुर की रहने वाली हैं। 

 

नर्स क्रिस्टेलिया ने एएनआई को बताया कि नौकरी छोड़ कर हम खुश नहीं हैं। हमें वहां होना चाहिए था, लेकिन बार बार मांग के बाद भी हमारी परेशानियों को दूर नहीं किया गया। पीपीई किट नहीं होने के कारण लोग हमसे सवाल कर रहे थे। लोग कोरोना वायरस को लेकर ताना भी दे रहे थे। इससे परेशान होकर हमने नौकरी छोड़ने का फैसला किया। हम इम्फाल वापस आ गए हैं। 

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। अभी तक पश्चिम बंगाल में कोरोना से 250 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 1961 हो गई है। ममता सरकार पर कोरोना के मामले छिपाने के भी आरोप लग रहे हैं।

 

Leave a Reply