Home समाचार कोरोना टीकाकरण: 100 करोड़ डोज पूरे होने पर पूरे देश में जश्न...

कोरोना टीकाकरण: 100 करोड़ डोज पूरे होने पर पूरे देश में जश्न का माहौल

SHARE

कोरोना टीकाकरण में देश ने आज एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। देश में आज 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा हो गया है ऐसे में राजनीति लेकर आम जनता सबके बीच खुशी का माहौल है। लोग सोशल मीडिया पर खुशी का इजहार कर रहे हैं। आइए देखते हैं कुछ ट्वीट-

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को बधाई देता हूं। अनेकों चुनौतियों को पार कर इस महायज्ञ में अपना योगदान देने वाले सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं व स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व हर व्यक्ति की सुरक्षा व स्वास्थ्य हेतु संकल्पित मोदी जी का अभिनन्दन करता हूं।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा ‘बधाई हो भारत ने वह हासिल कर लिया जो कुछ महीने पहले असंभव लग रहा था। वैक्सीन की 100 करोड़ खुराक सफलतापूर्वक दी जा चुकी है। ऐसे कठिन समय में इतने मजबूत नेतृत्व के लिए हमारे पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद।

डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेश डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने 100 करोड़ खुराक देने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में यह काम करना बधाई का पात्र है। पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि मजबूत राजनीतिक नेतृत्व, अंतर-क्षेत्रीय अभिसरण, संपूर्ण स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन कार्यबल के समर्पित प्रयासों के बिना कम समय में असाधारण उपलब्धि संभव नहीं थी।

Leave a Reply