पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का एक और भयानक चेहरा सामने आया है। जम्मू-कश्मीर से सफाया किए जाने से बौखलाए पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अब आम लोगों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। आतंकियों ने बुधवार को सोपोर में सीआरपीएफ के काफिले पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में एक जवान के शहीद होने के साथ एक स्थानीय व्यक्ति भी मारा गया। दूध लेने जा रहे उस व्यक्ति के साथ उसका तीन साल का पोता भी था। खून से लथपथ शव पर बैठकर बच्चे के रोने वाली तस्वीर ने दुनिया भर के लोगों को झकझोर कर रख दिया। पाकिस्तान मानवता का दुश्मन है। ये तस्वीरें इस बात की तस्दीक करती हैं।
मुठभेड़ के बीच तीन साल का बच्चा अपने दादा के शव पर बैठा रो रहा था। बच्चे को क्या पता कि अब उसके दादा जी कभी नहीं उठ पाएंगे। सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती गोलीबारी के बीच बच्चे को वहां से सुरक्षित निकालने की थी।
एक जवान ने फरिश्ते की तरह वहां पास जाकर बच्चे को इशारे से अपने पास बुलाया और उसे पुचकारते हुए अपनी गोद में उठा लिया। और मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी के बीच जवान ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए बच्चे को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सेना के जवान के इस बहादुरी पर देश भर के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं।
बच्चे को वहां से निकालने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
JKP #rescued a three years old boy from getting hit by bullets during #terrorist #attack in #Sopore. @JmuKmrPolice pic.twitter.com/hzqGGvG7yN
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 1, 2020
Terrorists gunned down a civilian who had gone to buy milk. He had taken a young child along with him, a relative.
Heartbreaking images. #Sopore pic.twitter.com/Uq8LLSlewH
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) July 1, 2020
What answers do we give the child when he grows up? His father was gunned down by terrorists while he was out to buy milk. Heart-breaking to see the images from #Sopore this morning ..! Cowards ! pic.twitter.com/taO3zYd5Vg
— Pranitha Subhash (@pranitasubhash) July 1, 2020
A Heartbreaking picture. Father killed in terrorist attack in #Sopore however 3 year old boy rescued by @JmuKmrPolice. One #CRPF Jawan also lost his life in action. pic.twitter.com/GMygIiKiHw
— Tahir Ashraf (@Tahir_A) July 1, 2020