इस साल 27 जनवरी को होने वाले ‘परीक्षा पे चर्चा’ से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी पहल की है। उन्होंने गुरुवार (12 जनवरी, 2023) को ‘मोदी मास्टर क्लास’ की शुरुआत की, जो खास तौर पर बोर्ड परीक्षा का तनाव दूर करने से संबंधित है। इस क्लास से संबंधित उन्होंने अपने कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें बोर्ड परीक्षा के तनाव से निपटने के मंत्र बताए गए हैं। ‘मोदी मास्टर क्लास’ के वीडियो को कोई भी छात्र देख सकता है और उसका लाभ उठा सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अपने मास्टर क्लास के बारे में एग्जाम वॉरियर को जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ये परीक्षा का मौसम है और हमारे एग्जाम वॉरियर परीक्षा की तैयारियों में डूबे हुए हैं। उनके लिए कुछ मंत्र और गतिविधियों की रोचक सीरीज शेयर कर रहा हूं। इससे उन्हें परीक्षा के तनाव से निपटने में मदद मिलेगी और वे परीक्षाओं को एक उत्सव की तरह मना पाएंगे।’ प्रधानमंत्री मोदी के इस मास्टर क्लास में छात्रों को परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान तनाव से मुक्ति के लिए जरूरी टिप्स दिए गए हैं।
It is exam season and as our #ExamWarriors are immersed in exam preparations, sharing an interesting repository of Mantras and activities that will help ease exam stress and also help celebrate exams. Have a look…https://t.co/EegBatayuJ
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2023
प्रधानमंत्री मोदी की मास्टर क्लास के वीडियो हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उनकी वेबसाइट narendramodi.in पर अपलोड किए गए हैं। वीडियो को देखने के लिए इस वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Pariksha Pe Charcha के सेक्शन में जाना होगा। वहां आपको प्रधानमंत्री मोदी की क्लास के वीडियो मिल जाएंगे। इन वीडियो में उन्होंने कई टॉपिक्स पर बात की है। जैसे- परीक्षा के प्रति सही दृष्टिकोण क्या है?, एग्जाम हॉल के अंदर और बाहर का कॉन्फिडेंस, टाइम मैनेजमेंट, मुश्किल विषयों से कैसे निपटें?, याददाश्त कैसे बढ़ाएं, लक्ष्य कैसे सेट करें, आदि। इसमें स्टूडेंट्स के लिए अलग गाइड है और पैरेंट्स के लिए अलग।
गौरतलब है कि इस साल सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड, बिहार बोर्ड, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड समेत कई राज्यों में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2023 में आयोजित होने वाली है। सीबीएसई के अलावा कई स्टेट बोर्ड ने बोर्ड एग्जाम डेटशीट जारी कर दी हैं, जबकि कुछ बोर्ड जल्द ही बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित करेगा। इस बीच ‘मोदी मास्टर क्लास’ छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। इस मास्टर क्लास में मिले टिप्स से छात्र परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।