Home चुनावी हलचल देशवासी आश्वस्त रहें, जिसने देश को ठगा है, वो अब बचने वाला...

देशवासी आश्वस्त रहें, जिसने देश को ठगा है, वो अब बचने वाला नहीं है : प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान का था बीते पांच वर्ष में देश को लूटने वालों को जेल के दरवाजे तक लाया गया है और अगले पांच वर्षों में उन्हें जेल के अंदर भेजा जाएगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने देशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिसने भी देश को ठगा है, वो अब बचने वाला नहीं है।

आर्टिकल 370 की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्‍ट्रहित में जो भी कदम उठाना जरूरी होगा, वह डंके की चोट पर उठाते रहेंगे। उन्‍होंने जम्मू-कश्‍मीर के हालात की चर्चा करते हुए कहा, किसी को कितनी भी आपत्ति हो, हम देशहित में कोई भी कदम उठाने से नहीं हिचकेंगे। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाने की बात की। उन्‍होंने कहा कि 70 वर्षों से हरियाणा के किसानों का हक का पानी पाकिस्तान जा रहा है, इसे रोका जाएगा और राज्य के किसानों तक पहुंचाया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि दशहरे के दिन फ्रांस की धरती पर पहला राफेल मिला। इससे भारत की सैन्य ताकत बढ़ी और 130 करोड़ देशवासियों का सीना गर्व से फूल गया, लेकिन कांग्रेस नेताओं को न जाने क्या हो जाता है। उन्‍होंने कहा‍ कि जब-जब देश खुश होता है, आप खुश होते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को बहुत तकलीफ होने लग जाती है। हर उस बात पर जिस पर देश का गौरव बढ़ता है, कांग्रेस का रवैया नकारात्मक होता है। स्वच्छता में सम्मान और विदेशी नेताओं के आने पर ये नाखुश हो जाते हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्‍छेद -370 पर हाय-तौबा मचा रहे हैं कांग्रेसी और इसका फायदा उठाकर पाकिस्तान उलटे भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश को अनुच्‍छेद 370 से मुक्ति दिलाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों मुझे जितनी गालियां देनी है दो, लेकिन देश के खिलाफ मत बोला। कांग्रेस के नेताओं में अगर हिम्‍मत है तो एक बार कह दें कि वे सत्‍ता में आए ताे अनुच्‍छेद 370 को वापस लाएंगे। उन्‍होंने कहा कि इस तरह की बात करने वाली पाटी को सबक व सजा मिलनी चाहिए। उन्‍होंने लोगों से कहा कि इन लोगों को 21 अक्‍टूबर को मतदान के दिन जवाब दें।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर दिवाली पर बेटियों के योगदान का सम्मान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये दिवाली हमारी बेटियों को नाम होनी चाहिए। जो बेटियां लक्ष्मी बनकर हमारे समाज, हमारे परिवार और हमारे देश को गौरव दे रही हैं। उनकी उपलब्धियों का पूजन जरूर होना चाहिए। देश की बेटियों का स्वास्थ्य, स्वाभिमान, सुरक्षा और सशक्तिकरण हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता में हरियाणा का योगदान बहुत अहम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाए हैं। स्वच्छता अभियान के तहत गांव-गांव में शौचालय बनाए गए हैं, जिनसे महिलाओं को इज्जत की जिंदगी मिली है। उज्ज्वला योजना से ग्रामीण माताओ-बहनों को धुएं से होने वाली बीमारियों से मुक्ति मिली है। मातृत्व काल में छह हजार रुपये की सीधी सहायता गरीब माताओं के खातों जमा की जा रही है ताकि गर्भावस्था में वे पोषक आहार ले सकें। नौकरीपेशा महिलाओं को 6 महीने की सवैतनिक मैटर्निटी लीव दी जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए भी अभूतपूर्व प्रयास हो रहे हैं। युवाओं को फिटनेस के लिए फिट इंडिया अभियान चल रहा है। खेलो इंडिया अभियान से गांव के स्तर पर प्रतिभा की पहचान हो रही है। प्रतिभा की पहचान से लेकर ओलंपिक के मैदान तक खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। हरियाणा को देश के स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खेल के साथ साथ खेत-खलिहान के प्रति भी भाजपा सरकार अभूतपूर्व प्रयास कर रही है। किसान के लिए सिंचाई से लेकर कमाई तक काम किया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हर किसान परिवार को बैंक खाते में सीधी मदद तय हुई है। हरियाणा के लाखों किसानों के खाते में करीब 650 करोड़ रुपये पहुंचाए जा चुके हैं। इसके अलावा सरकार ने छोटे किसानों और मजदूरों को 60 वर्ष की आयु के बाद तीन हजार रुपये प्रति माह पेंशन देने का भी फैसला किया है। सरकार 2022 तक हर नागरिक को पक्का घर देने के लक्ष्य को पूरा करने में लगी है। गरीबों को आयुष्मान योजना के तहत हर वर्ष 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसानों को सिचाईं की बेहतर सुविधा देने के साथ-साथ पशुओं को होने वाली फुट एंड माउथ डिसीज के खात्मे के लिए मुफ्त टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारों का योजनाएं बनाने से ज्यादा जोर योजनाओं को लोगों के दरवाजे पर पहुंचाने पर रहता है, यही वजह है कि जो भी योजनाएं बनाई गई हैं, वो सही लाभार्थियों तक पहुंच रही हैं। हरियाणा की भाजपा सरकार ने बीते पांच वर्षों में किसानों की हितों की रक्षा के लिए सार्थक कदम उठाए हैं। लैंड यूज में परिवर्तन का लाइसेंस खुली नीलामी से देना तय हुआ है, वहीं जमीन की पारदर्शी खरीद-फरोख्त के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसानों के साथ ही जवानों के कल्याण और सम्मान के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को लागू कर दिया है और देशभर के 19 लाख पूर्व सैनिकों को इसका लाभ मिल चुका है। सिर्फ हरियाणा में ही लगभग 2 लाख पूर्व सैनिकों के परिवारों के खातों में OROP का 900 करोड़ रुपया जमा हो चुका है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने शहीद सैनिकों के बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ाई है और इसके दायरे में पुलिस और अन्य केंद्रीय पुलिस बलों को भी लाया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते पांच वर्षों में हरियाणा की भाजपा सरकार ने लोगों की भलाई के कई कार्य किए हैं। अब हरियाणा में युवाओं को बगैर खर्ची और पर्ची यानि बिना सिफारिश और बिचौलियों के नौकरी का नियुक्तिपत्र मिल रहा है। हरियाणा में मेरा वाला कंडीडेट की परंपरा खत्म हुई है और मेरिट वाला कंडिडेट की परंपरा शुरू हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग पूरी तरह समाप्त कर दिया है। अब ट्रांसफर का काम ऑनलाइन होता है। भाजपा सरकार की नीतियों की वजह से ही हरियाणा में उद्योग और निवेश का माहौल बना है। 2014 में हरियाणा ईज ऑफ डूइंग रैंकिंग में 14वें स्थान पर था, जो आज तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभाओं में उपस्थित लोगों से इस बार प्रचंड जनादेश के साथ हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया और 21 अक्टूबर को रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की।

Leave a Reply