Home समाचार तमिलनाडु के मंत्री का पीएम मोदी के लिए जहरीला बोल- मैं मंत्री...

तमिलनाडु के मंत्री का पीएम मोदी के लिए जहरीला बोल- मैं मंत्री नहीं होता तो टुकड़ों में फाड़ देता, FIR दर्ज

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और देश में किए गए विकास के अनगिनत काम से विपक्ष का मानसिक संतुलन बिगड़ गयाहै। इंडी अलायंस के दलों को समझ नहीं आ रहा है कि इसका मुकाबला कैसे किया जाए। उनके पास जनता का मुद्दा नहीं है, उनके पास क्षेत्र के विकास का कोई विजन नहीं है। यही वजह है कि वे कभी सनातन को खत्म करने की बात करते हैं तो कभी पीएम मोदी पर निजी हमले करते हैं। पीएम मोदी ने विकास के साथ ही विरासत को देश में नई ऊंचाई दी है। तमिलनाडु की डीएमके पार्टी इसलिए सनातन और पीएम मोदी पर हमला करने पर उतर आई है। लेकिन ऐसा करके वह खुद ही अपना कब्र खोद रही है। तमिलनाडु के कई मंत्रियों ने पहले सनातन धर्म के खिलाफ अपनी नफरत को जाहिर किया वहीं अब तमिलनाडु की डीएमके सरकार में मंत्री टी एम अनबरसन ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। अनबरसन ने कहा- ‘मैं मंत्री नहीं होता तो उसको टुकड़ों में फाड़ देता।’ इस आपत्तिजनक बयान को लेकर डीएमके मंत्री के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई है। 

मंत्री ना होता तो टुकड़ों में फाड़ देता
तमिलनाडु की डीएमके सरकार में मंत्री टी एम अनबरसन ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। यह बयान एक भरी सभा में मंच पर दिया गया। अनबरसन ने कहा- “मैंने अभी शांति रखी हुई है और मीठी बात कर रहा हूं क्योंकि मैं एक मंत्री हूं। मैं मंत्री ना होता तो उसको टुकड़ों में फाड़ देता।”

अनबरसन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ धमकी भरी टिप्पणी करने के आरोप में तमिलनाडु के मंत्री टी एम अनबरसन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। अनबरसन ने PM मोदी को टुकड़े-टुकड़े करने की खुलेआम धमकी दी।

लोकसभा चुनाव में हार देख पीएम मोदी को दे रहे गालियां
भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा कि इंडी अलायंस का एजेंडा इससे ज्यादा स्पष्ट नहीं हो सकता। उनका लक्ष्य सनातन धर्म और इसको मानने वालों का विनाश करना है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सत्य कुमार यादव ने कहा कि इंडी अलायंस लोकसभा परिणाम जानता है इसीलिए पीएम मोदी को गालियां दे रहे हैं।

सत्ता विरोधी लहर से डीएमके में हताशा
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ट्विटर पर लिखा- ”तमिलनाडु में सत्ता विरोधी लहर से डीएमके में हताशा है, यही कारण है कि डीएमके के मंत्री हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी को धमकियां तक दे रहे हैं। अपनी विभाजन वाली राजनीति, भ्रष्ट आचरण, अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के साथ कनेक्शन, गुंडागर्दी और कुशासन जैसे कारणों से राजनीतिक क्षेत्र से समाप्त हो जाएगी।”

डीएमके के मंत्री और नेता सनातन के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं। इस पर एक नजर-

कह दो इनको, हम सब राम के शत्रु हैं- ए राजा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के 71वें जन्मदिन के अवसर पर 3 मार्च 2024 को कोयंबटूर में एक सार्वजनिक सभा में डीएमके सांसद ए राजा ने कहा कि मुझे रामायण और भगवान राम में विश्वास नहीं है। अगर आप कहते हैं कि रामायण के नाम पर मानव सद्भाव है, जहां चार भाई-बहन के रूप में पैदा होते हैं तो कुरावर भाई के रूप में, एक शिकारी भाई के रूप में, दूसरा बंदर एक और भाई के रूप में, एक और बंदर छठे भाई के रूप में पैदा होता है, तो आपको जय श्री राम है ही बेवकूफ। अगर आप कहेंगे कि ये आपके ईश्वर हैं और भारत माता की जय तो हम उस ईश्वर और भारत माता को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। कह दो इनको, हम सब राम के शत्रु हैं।

सनातन धर्म का विरोध करने में 26 विपक्षी दल एकजुट
चेन्नई में 2 सितंबर 2023 को सनातन धर्म के उन्मूलन को समर्पित सम्मेलन में डीएमके नेता पोनमुडी ने कहा कि सनातन धर्म का विरोध करने की विचारधारा इंडी अलायंस के भीतर एक साझा उद्देश्य था, जो इसके सदस्य दलों के बीच किसी भी आंतरिक मतभेद से परे था। उन्होंने बताया कि गठबंधन के सभी सदस्य समानता को बढ़ावा देने, अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा करने और लैंगिक समानता सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता में एकजुट हैं। इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर सामाजिक जागरूकता और चेतना बढ़ाने के लिए 26 राजनीतिक दलों वाले इंडी अलायंस की स्थापना की गई थी।

सनातन धर्म मच्छर, डेंगू, फ्लू, मलेरिया की तरहः उदयनिधि स्टालिन
तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान देकर मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाल दिया। उदयनिधि ने एक सभा में सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की थी। उदयनिधि ने कहा था- ”मच्छर, डेंगू, फीवर, मलेरिया और कोरोना, ये कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनका केवल विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म करना जरूरी होता है। सनातन धर्म भी ऐसा ही है। इसे खत्म करना हमारा पहला काम होना चाहिए।” यह देश के 100 करोड़ हिंदुओं और सनातनी का अपमान है।

हिंदू धर्म को नष्ट करना डीएमके का उद्देश्य
उदयनिधि और उनकी पार्टी द्रमुक की हिंदू धर्म के प्रति नफरत रातोंरात विकसित नहीं हुई; यह शुरू से ही रहा है। इस वीडियो को देखें जिसमें डीएमके के एक मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी का एकमात्र उद्देश्य हिंदू धर्म को नष्ट करना है।

अनपढ़ और मूर्ख ही सनातन धर्म का पालन करते हैंः डीएमके प्रवक्ता
डीएमके प्रवक्ता कह रहे हैं, “केवल अनपढ़ और मूर्ख ही सनातन धर्म का पालन करते हैं, इसीलिए अधिकांश सनातनी यूपी-बिहार में पाए जाते हैं।”

तमिलनाडु से डीएमके का सूपड़ा साफ होना तय
डीएमके नेताओं के इन बयानों से स्पष्ट है कि वे तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के उभार से किस कदर घबराए हुए हैं। जिस पार्टी के पास जनता के जीवन को आसान बनाने का विजन नहीं होता, जिसके पास राज्य और क्षेत्र के विकास का कोई रोडमैप नहीं होता तो वह व्यक्तिगत हमलों पर उतर आती है। आज पीएम मोदी सनातन को खोया गौरव दिला रहे हैं तो वे सनातन को खत्म करने की बात करते हैं। इससे भी जब हताशा बढ़ती है तो वे पीएम मोदी के लिए अपशब्द बोलने पर उतर आते हैं। ऐसा करके वे खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत को ही चरितार्थ कर रहे हैं। क्योंकि पीएम मोदी को लोगों ने दिल बसा लिया है और तमिलनाडु से डीएमके का सूपड़ा साफ होना तय है।

Leave a Reply