Home समाचार आतंकवाद को पनाह और फंडिंग बंद हो- ओआईसी में सुषमा स्वराज

आतंकवाद को पनाह और फंडिंग बंद हो- ओआईसी में सुषमा स्वराज

SHARE

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (ओआईसी) की बैठक में आतंकवाद पर जमकर प्रहार किया। अबु धाबी में आयोजित इस बैठक में बगैर किसी देश का नाम लिए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का भी जिक्र किया। सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत आतंकवाद से जूझ रहा है। आज आतंकवाद एक नए स्तर पर है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को संरक्षण और पनाह देने वालों पर रोक लगानी होगी। आतंकी संगठनों को हो रही फंडिंग पर रोक लगानी होगी।

विश्व के 57 इस्लामिक देशों के समूह आईओसी में भारत पहली बार भाग ले रहा है। ओआईसी की बैठक में भारत को गेस्ट ऑफ ऑनर का दर्जा दिया गया है। सुषमा स्वराज ने कहा कि वह यहां वर्षों तक ज्ञान का केन्द्र रही धरती, विश्वास और परंपराओं की धरती और दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शुमार देश की प्रतिनिधि के तौर पर यहां मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि मैं उस देश की प्रतिनिधि हूं, जो ज्ञान का भंडार रहा है, शांति का दूत रहा है, आस्था व परम्पराओं का स्रोत रहा है, बहुत-से धर्मों का घर रहा है। सुषमा ने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है। भारत में हर धर्म के लोग हैं, सभी धर्म और संस्कृतियों का सम्मान किया जाता है।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा है। इस्लाम शांति सिखाता है, जबकि आतंकवाद जिंदगियों को तबाह कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस्लाम का मतलब अमन है और अल्लाह के 99 नामों में से किसी का मतलब हिंसा नहीं है। इसी तरह दुनिया के सभी धर्म शांति, करुणा और भाईचारे का संदेश देते हैं।

इस बैठक में भारत के शामिल होने की वजह से पाकिस्तान ने बैठक में भाग लेने से इनकार कर दिया है।

Leave a Reply