Home विशेष प्रधानमंत्री मोदी ने तूफान प्रभावित ओडिशा के लिए 500 करोड़ रुपये के...

प्रधानमंत्री मोदी ने तूफान प्रभावित ओडिशा के लिए 500 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया

SHARE

प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बाद ओडिशा के  चक्रवात अम्‍फान से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान ओडिशा के राज्‍यपाल गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी हालात का जायजा लेने के बाद ओडिशा को मदद के तौर पर 500 करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज का ऐलान भी किया। 

तूफान प्रभावित ओडिशा का हवाई दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भुवनेश्वर में समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री तत्काल राहत के तौर पर ओडिशा को 500 करोड़ रुपये एडवांस व्यवस्था के लिए देने का फैसला किया।

इसके साथ ही राज्‍य में तूफान से मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये जबकि घायलों को 50,000 रुपये की की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संकट के इस वक्त में ओडिशा को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

इस बैठक में मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply