Home समाचार डिजिटल इंडिया अभियान ने कंटेंट क्रिएटर्स की एक नई दुनिया क्रिएट कर...

डिजिटल इंडिया अभियान ने कंटेंट क्रिएटर्स की एक नई दुनिया क्रिएट कर दी है- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 8 मार्च को दिल्ली के भारत मंडपम में अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले कंटेंट क्रिएटर्स को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान ने कंटेंट क्रिएटर्स की एक नई दुनिया क्रिएट कर दी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ’10 साल में हुए डेटा रिवॉल्यूशन से लेकर सस्ते मोबाइल फोन्स तक, डिजिटल इंडिया अभियान ने एक प्रकार से कंटेंट क्रिएटर्स की एक नई दुनिया क्रिएट कर दी है। और पहली बार ऐसा हुआ होगा जब किसी सेक्टर की युवा शक्ति ने सरकार को प्रेरित किया कि कब तक बैठे रहोगे इसके लिए भी सोचो। और इसलिए भी आप बधाई के पात्र हो। आज के इस अवार्ड फंक्शन का क्रेडिट अगर किसी को जाता है, तो भारत के मेरे युवा मन को हर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर को जाता है।’

कथावाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज कैटेगरी में सम्मानित किया गया है। लोकगायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, यूट्यूबर कामिया जानी को बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर ऑफ द ईयर अवार्ड और अमन गुप्ता को सेलिब्रिटी क्रिएटर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। गेमिंग श्रेणी में निश्चय को सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर का पुरस्कार प्रदान किया। स्वास्थ्य और फिटनेस क्रिएटर का पुरस्कार अंकित बैयानपुरिया जबकि शिक्षा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार नमन देशमुख को दिया गया।

अवार्ड समारोह के दौरान स्वच्छता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित होने पर मल्हार कलांबे ने कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी के साथ सफाई से संबंधित वीडियो बनाना चाहते हैं। इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनको मौका मिलेगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि ये हर प्रकार की सफाई में काम आ सकता है, इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे युवाओं को अगर सही दिशा मिले तो वो क्या कुछ नहीं कर सकते हैं। आपने कंटेंट क्रिएशन का कोई कोर्स नहीं किया है। लेकिन आपने भविष्य को पहचाना और ज्यादातर लोगों ने वन मैन आर्मी की तरह काम शुरू कर दिया। अब ये श्रद्धा को देखिए खुद अपना मोबाइल लेकर बैठ जाती है। अपने प्रोजेक्ट में आप ही राइटर, आप ही डायरेक्टर, आप ही प्रोड्यूसर, आप ही एडिटर यानि आपको ही सबकुछ करना होता था। यानि एक प्रकार से इतना टैलेंट एक जगह पर जमा हो जाए और फिर जब वो प्रकट हो तो उसका सामार्थ्य कितना हो सकता है अंदाजा लगा सकते हैं। उन्होने कहा कि आपका कंटेंट आज पूरे भारत में जबरदस्त इंपेक्ट क्रिएट कर रहा है। आप एक तरह से इंटरनेट के MVP. ठीक है ना थोड़ा दिमाग खपाओ Creativity बताओ अपना जब मैं आपको MVP कहता हूं मतलब Most Valuable Persons बन गए हैं।

क्रिएटर्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक जमाने में हम छोटी से छोटी दुकानों पर लिखा देखते थे कि यहां बहुत टेस्टी फूड मिलता है। ऐसा देखते थे ना, कोई भी कहता कि यहां क्यों खाते हैं तो कहते थे कि यहां टेस्टी फूड है। लेकिन आज हम देखते हैं कि दुकानवाले लिखते हैं कि यहां हेल्दी फूड मिलता है। अब टेस्टी नहीं लिखता है हेल्दी फूड मिलता है ये क्यों बदलाव आया। तो ये बदलाव समाज में भी आ रहा है। इसलिए, कंटेंट ऐसा होना चाहिए जो लोगों में कृतज्ञ भाव जगाए, देश के प्रति आपके जो कर्तव्य हैं, उनके लिए लोगों को प्रेरित करे।’

उन्होंने कहा, ‘मैं तो रील बनाने के लिए समय नहीं निकाल सकता तो मैं ऐसे काम कर लेता हूं, लेकिन आप तो वो भी कर सकते हैं जी। क्या हम ऐसा कंटेंट और ज्यादा बना सकते हैं जो यूथ में ड्रग्स के नेगेटिव इफेक्ट को लेकर अवेयरनेस लाए। हम बिल्कुल दावे से क्रिएटिव-वे में समझा सकते हैं कि ड्रग्स इज नॉट अ कूल फॉर यूथ। वरना क्या है यार कुल… हॉस्टल में बैठे हैं कुल… साथियों इसमें बहुत बड़ा और आप लोग हैं… क्योंकि आप उनके साथ जुड़ सकते हैं उनकी भाषा में बात कर सकते हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि जो दिव्यांगजन होते हैं स्पेशली एबल्ड होते हैं उसमें बहुत प्रतिभा होती है टैलेंट होता है। आप उनके लिए भी एक बड़ा माध्यम बन सकते हैं। उन्हें सपोर्ट कर सकते हैं। हमारे दिव्यांगजनों में जो इन्हेरेंट ताकत होती है उसे बाहर लाने की आवश्यकता है उसे भी सोशल मीडिया की शक्ति से जोड़ने की जरूरत है।

कंटेंट क्रिएटर्स से प्रधानमंत्री ने कहा कि आप पूरी दुनिया में भारत के डिजिटल एंबेसडर हैं। और मैं मानता ये बहुत बड़ी ताकत है। आप फिक्शन आफ सेकेंड में दुनिया में पहुंच सकते हैं। आइए, हम एक साथ मिलकर एक Create on India Movement की शुरुआत करें। हम भारत से जुड़ी Stories को, भारत की संस्कृति को, भारत के हेरिटेज और ट्रेडिशन को पूरी दुनिया से शेयर करें। हम भारत की अपनी स्टोरीज सबको सुनाएं। Let us Create on India, Create for the World. आप ऐसा कंटेंट क्रिएट करिए जो आपके साथ ही आपके देश हम सबका देश भारत को भी ज्यादा से ज्यादा लाइक दे। इसके लिए हमें ग्लोबल ऑडिएंस को भी इंगेज करना होगा। दुनिया की यूनिवर्सिटी के साथ दुनिया के नौजवानों के साथ जुड़ना होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सभी का सामर्थ्य, नेशनल-इंटरनेशनल लेवल पर भारत की ब्राडिंग को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकता है। एक फूड क्रिएटर किसी को मुंबई के बड़ा पाव की मशहूर दुकान तक पहुंचा सकता है। एक फैशन क्रिएटर दुनिया भर को ये बता सकता है कि भारत के कलाकारों की खूबी क्या होती है। एक टेक क्रिएटर पूरी दुनिया को ये बता सकता है कि मेक इन इंडिया से हम क्या बना रहे हैं और भारत में इनोवेशन कैसे बढ़ रहा है। एक गांव में बैठा ट्रैवल ब्लॉगर भी विदेश में बैठे किसी व्यक्ति को अपने वीडियो से हिंदुस्तान की यात्रा के लिए मोटिवेट कर सकता है। हमारे भारत में तो इतने अलग-अलग तरह के मेले होते हैं। हर एक पर्व में अपनी एक स्टोरी होती है और दुनिया उसे जानना चाहती है। जो लोग भारत को जानना चाहते हैं, भारत के कोने-कोने को जानना चाहते हैं, उनकी भी आप बहुत मदद कर सकते हैं।

Leave a Reply