Home समाचार देश का मूड : पीएम मोदी की लोकप्रियता कायम, कामकाज से 84...

देश का मूड : पीएम मोदी की लोकप्रियता कायम, कामकाज से 84 प्रतिशत लोग खुश, 43 प्रतिशत ने राहुल की सदस्यता खत्म होने का किया समर्थन

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब नौ साल से केंद्र की सत्ता पर काबिज है। इस दौरान तमाम चुनौतियां आईं। विपक्ष की तरफ से लगातार हमले होते रहे। इन सबके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता कायम है। देश के प्रति अपनी निष्ठा, ईमानदारी और परिश्रम की पराकाष्ठा से जनता के भरोसे पर खरे उतरे हैं। यहीं वजह है कि लोगों का उन्हें बेशुमार प्यार मिल रहा है। इसकी पुष्टि ABP न्यूज़ और Matrize के ताजा सर्वे ने की है। करीब दस हजार लोगों के बीच किए गए ‘देश का मूड’ सर्वे में चौकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। सर्वे के मुताबिक करीब 84 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज से खुश है। वहीं उनकी सरकार का कामकाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।  

52 प्रतिशत लोगों ने माना प्रधानमंत्री मोदी का काम बहुत बेहतर

दरअसल ‘देश का मूड’ सर्वे में लोगों से कई सवाल पूछे गए थे। इसमें लोगों से पूछा गया कि प्रधानमंत्री मोदी का काम कैसा है? इस सवाल का जो जवाब मिला, उसे पता चलता है कि नौ साल बाद भी प्रधानमंत्री मोदी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनके कामकाज की शैली लोगों को बेहद पसंद है। सर्वे में 52 प्रतिशत लोगों ने माना कि प्रधानमंत्री मोदी का काम बहुत बेहतर है, जबकि 32 प्रतिशत लोगों ने माना कि प्रधानमंत्री मोदी का काम संतोषजनक है। यह आंकड़ा उन लोगों के लिए झठका है, जो अपने निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर आधारहीन और बेतुके आरोप लगाते रहते हैं। 

78 प्रतिशत लोग मोदी सरकार के कामकाज से खुश

इस सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के प्रदर्शन और कामकाज को लेकर भी सवाल पूछ गया कि केंद्र सरकार का कामकाज कैसा है? इस सवाल का जवाब भी प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाता है। इस सर्वे से पता चलता है कि 78 प्रतिशत लोग मोदी सरकार के काम से खुश है। सर्वे के मुताबिक 37 प्रतिशत लोगों ने माना कि केंद्र सरकार का कामकाज बहुत बेहतर है। 41 प्रतिशत लोगों ने माना कि केंद्र सरकार का कामकाज संतोषजनक है।

छत्तीसगढ़ के 94 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज से खुश

प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार के कामकाज को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों ने चौकाने वाली राय दी है। छत्तीसगढ़ में इस समय भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है। इसके बावजूद राज्य के लोगों पर प्रधानमंत्री मोदी का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। सर्वे में राज्य के 27 हजार लोगों से सवाल पूछा गया कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का कामकाज कैसा है ? इस सवाल का जो जवाब मिला, उसके मुताबिक 94 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री मोदी के काम से खुश नजर आए। इसमें 46 प्रतिशत लोगों ने माना कि प्रधानमंत्री मोदी का काम बहुत बेहतर है,जबकि 48 प्रतिशत लोगों ने माना कि संतोषजनक है। इसी तरह केंद्र सरकार के काम से 82 प्रतिशत लोग खुश है। इसमें 38 प्रतिशत लोगों ने बहुत बेहतर और 44 प्रतिशत लोगों ने संतोषजनक बताया।

43 प्रतिशत लोगों ने किया राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने का समर्थन 

यह सर्वे 7 मार्च से 22 मार्च के बीच किया गया। इस दौरान राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने को लेकर भी सवाल किया गया। सर्वे में शामिल लोगों ने राहुल गांधी को मिली सजा पर खुलकर अपनी राय दी। 43 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने के फैसले का समर्थन किया। 31 प्रतिशत लोग मानते हैं कि राहुल का बयान गलत लेकिन सदस्यता बनी रहनी चाहिए। वहीं 22 प्रतिशत लोग ने राहुल गांधी को हुई सजा पर अपनी असहमति जताई। गौरतलब है कि सूरत कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी मोदी सरनेम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी करार दिया था। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने उनको संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया था। 

Leave a Reply