प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज, 31 मई को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे। शिमला में एक रोडशो के दौरान उनके स्वागत में खड़े लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब प्रधानमंत्री ने सड़क किनारे एक लड़की के हाथ में अपनी मां हीराबेन की पेंटिंग देख कार रुकवा दी। प्रधानमंत्री कार से उतर उस लड़की के पास पहुंचे और पेंटिंग का गिफ्ट स्वीकार करते हुए उसके सिर पर आशीर्वाद का हाथ भी रखा। प्रधानमंत्री ने उस लड़की से नाम भी पूछा। प्रधानमंत्री के यह पूछने पर कि आप कहां रहती हो तो लड़की ने बताया कि शिमला में ही रहती हूं। यह पूछने पर कि क्या आपने यह पेंटिंग खुद बनाई है तो उन्होंने हां में जवाब दिया। लड़की ने यह भी कहा कि उसने प्रधानमंत्री की भी पेटिंग बनाई है, लेकिन ला नहीं सकी। इसपर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोई बात नहीं।
देखिए वीडियो-
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे खूब शेयर कर रहे हैं-
शिमला में एक बेटी ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की माता हीराबा की पेंटिंग बनाई हुई थी, जिसे देखने के लिए मोदी जी कार से उतरकर आये और बिटिया से पेंटिंग को स्वीकार कर आशीर्वाद दिया #ModiInShimla pic.twitter.com/uE3LElNpkT
— Anand Shanker (@AnandShankerBJP) May 31, 2022
Heartwarming to see PM stop his car to accept the painting by a girl. pic.twitter.com/WSfSsMkAeb
— Suresh Nakhua (सुरेश नाखुआ) ?? (@SureshNakhua) May 31, 2022
हिमाचल की बेटी से पेंटिंग लेने के लिए पीएम मोदी ने रोकी अपनी कार..❤️? pic.twitter.com/9SVlEsOD4L
— Vikash Maheshwari?? (@beingvikas90) May 31, 2022
अपनी मां की पेंटिंग देख कर पीएम मोदी अपनी गाड़ी से उतरे और पेंटिंग बनाने वाली युवती से बात की… आशीर्वाद दिया @News18India @PMOIndia pic.twitter.com/T20NLwBNTi
— यतेन्द्र शर्मा @YatendraMedia (@YatendraMedia) May 31, 2022
अद्भुत ,अविस्मरणीय, स्वर्णिम पल !
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने शिमला में अपनी कार को रोककर एक बेटी द्वारा बनाई गई उनकी माताजी हीराबेन की पेंटिंग को सहस भाव से स्वीकार किया।
ये है मोदी जी की सादगी और सरलता !#8YearsOfGaribKalyan @BJP4India @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/NV7f1mKRE2
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) May 31, 2022
हिमाचल की बेटी से पेंटिंग लेने के लिए पीएम मोदी ने रोका अपना क़ाफ़िला❤️ pic.twitter.com/ULd9U3jL8Y
— karnik Upadhyay ?? (@karnikUpadhyay) May 31, 2022